Friday, June 11, 2010

सीटों की गणित में उलझा आरपीईटी का परिणाम

जोधपुर। राज्य के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में सीटों का निर्धारण नहीं होने से आरपीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से सीटों का निर्धारण होने के बाद ही आरपीईटी का परिणाम घोषित किया जाएगा।

प्राविधिक शिक्षा मण्डल ने नए शिक्षा सत्र में इंजीनियरिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गत बीस मई को हुई प्रवेश परीक्षा आरपीईटी का परिणाम 10 जून को घोषित करने का निर्णय किया था। मण्डल ने परिणाम तैयार भी कर लिया गया है, लेकिन सीटों का निर्धारण नहीं होने से इसे गुरूवार को जारी नहीं किया जा सका।

सूत्रों के मुताबिक परिषद प्रतिवर्ष नए महाविद्यालयों और पुराने महाविद्यालयों का निरीक्षण करवाती है। इसके बाद हर महाविद्यालय को प्रवेश की स्वीकृति जारी होती है। इस वर्ष अभी तक इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में ब्रांचवार सीटों का निर्धारण नहीं हो पाया है।

No comments:

Post a Comment