Wednesday, June 23, 2010

सहायता के लिए तालमेल जरूरी Support for the coordination needed

जोधपुर। अतिवृष्टि और बाढ के दौरान संकटग्रस्त इलाकों में जिला एवं पुलिस प्रशासन का सही तालमेल हो तो वायुसेना के जवान हर विकट परिस्थिति में भी सहायता पहुंचा सकते हैं। वायुसेना के पायलट 'चेतक' और 'एमआई-17' हेलिकॉप्टर के माध्यम से सबसे पहले मानव जीवन बचाने का प्रयास करते हैं।

वायुसेना स्टेशन जोधपुर की ओर से दक्षिण-पश्चिम वायु कमान मुख्यालय पर मंगलवार को नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के लिए राहत एवं बचाव ऑपरेशन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों को बताया गया कि वायुसेना के साथ मिलकर आपदा की स्थिति में किस प्रकार जान-माल की रक्षा की जा सकती है। विंग कमांडर डी. गांगुली ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया।

इसके बाद स्क्वाड्रन लीडर वीके जोशी ने स्लाइड शो के जरिए बताया कि संकट के समय किस प्रकार वायुसेना से सम्पर्क किया जाए और बचाव कार्य के दौरान लेंडिंग एरिया में क्या-क्या आवश्यकता होती है। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टेन एस.सी. डिसूजा ने उद्बोधन कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल हो तो समय पर मदद पहुंचाई जा सकती है।

24 लोगों को ले जा सकता है 'एमआई-17'

श्री जोशी ने 'एमआई-17' हेलिकॉप्टर के बारे में बताया कि इसमें एक साथ 24 लोगों को ले जाया जा सकता है। इसमें करीब 4000 किलो सामग्री ढोने की क्षमता है। विंचिंग उपकरण के माध्यम से यह एयरक्राफ्ट एक बार में एक व्यक्ति को ऊपर खींच सकता है।

गजब की रफ्तार है चेतक की

स्क्वाड्रन लीडर धामी ने 'चेतक' कके बारे में बताया कि यह छोटा सा हेलिकॉप्टर आपदा के समय एक ही स्थान पर करीब दो घंटे 45 मिनट तक खडा रहकर काम कर सकता है। प्रतिघंटा 162 किलोमीटर की रफ्तार से उडने वाला यह एयरक्राफ्ट एक साथ पांच पैसेंजर ले जा सकता है।

'चेतक' का लाइव डेमो

कार्यशाला में प्रतिभागियों को एयरफोर्स स्टेशन पर खडे 'एमआई-17' व 'चेतक' दिखाए गए। पायलट ने यहां दोनों एयरक्राफ्ट की कार्य प्रणाली बताई। इसके बाद चेतक हेलिकॉप्टर से लाइव डेमोस्टे्रशन में विंचिंग से बाढग्रस्त इलाके में फंसे व्यक्ति को ऊपर खींचने का अभ्यास किया गया।

Jodhpur. Excessive rains and floods during the troubled areas of the district and police administration have the right synergy of the Air Force can bring young help in every dreadful situation. Air Force Pilots' Chetak 'and' Mi-17 "helicopter through the first attempt to save human lives.

Air Force Station, Jodhpur on behalf of the South - Western Air Command Headquarters, the civil administration officials on Tuesday for the relief and rescue operation was organized for the workshop. It was reported that Air Force officials from different districts together know what kind of disaster situation - goods can be protected. Wing Commander D. Ganguly underlined the importance of the workshop.

Then Squadron Leader VK Joshi told through the slide show how times of crisis and the rescue of Air Force may be contacted in the lending area - what is required. Chief Operating Officer Group Captain SC D'Souza said that the speech be better coordination with district and police administration at the time help could be transported.

Can carry 24 people 'Mi-17'

Mr Joshi, "Mi-17" helicopter about 24 people together that it can be taken. It has the ability to carry about 4,000 kg of material. Vinchiang device through the aircraft can pull up a person at a time.

Chetak's amazing is the speed of

Squadron Leader Dhami's 'Chetak' Kace explained that this little helicopter disaster almost two hours in one place while standing for 45 minutes can work tirelessly. Speed of 162 kilometers Pretihanta Uadne together, this five-passenger aircraft can carry.

'Chetak' a Live Demo

Workshop participants standing on Air Force Station "Mi-17 'and' Chetak 'shown. It described the functioning of both the aircraft pilot. Chetak helicopter later in the Live Demosteeraashne Vinchiang Badgrast to pull up the person practicing in the area were stranded.

उमस ने निकाला पसीना (Humidity fired Sweat)

जोधपुर। मारवाड के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को तेज धूल भरी हवा ने पारा लुढका दिया। फलोदी और जैसलमेर में दिन का पारा करीब पांच डिग्री तक गिर गया। इससे लोगों को तपिश से तो निजात मिली, लेकिन नमी बढने से पैदा हुई उमस ने पसीने छुडा दिए।

सूर्यनगरी में गत आधी रात के बाद शुरू हुआ धूल भरी हवा का सिलसिला मंगलवार को भी बने रहने से शहर का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 40.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। धूल भरी हवा के चलते जहां घर और दफ्तर मिट्टी से भर गए, वहीं दुपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई। बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले आंखों में धूल जाने से परेशान हो गए, वहीं मौसम में उमस रहने से शरीर से निकले पसीने और धूल कण चिपकने से खुजली की भी शिकायत रही। देर रात तक मौसम ऎसा ही बना रहा।

जिले के फलोदी कस्बे में अधिकतम तापमान कल के मुकाबले करीब पांच डिग्री गिरकर 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। क्षेत्रवासियों को तपिश से तो राहत मिल गई, लेकिन धूल भरी हवा और उमस ने लोगों को परेशान किए रखा।

बाडमेर और जैसलमेर में दिन का पारा क्रमश: 42.2 व 39.6 डिग्री रहा। तेज हवा की वजह से धोरों से उडती धूल से स्थानीय लोग जरूर त्रस्त रहे।



अधिकतम न्यूनतम

जोधपुर 40.2 29.8

फलोदी 42.4 29.0

बाडमेर 42.2 28.0

जैसलमेर 39.6 27.2

Jodhpur. Most areas of Marwar strong dusty wind on Tuesday gave the mercury Ludka. Jaisalmer Afalodi and mercury in the day fell by about five degrees. It got rid of people than heat, but humidity sweat Choda grow arose from the humidity.

Surynagrie began just after midnight in the last series of dusty air of the city on Tuesday also continue down two degrees maximum temperature recorded was 40.2 degrees. Dust filled the air go where the home and office were filled with mud, the two-wheeler drivers were the most troublesome. Driving without helmets were upset with the eyes to dust, humid weather while staying out of the body complained of itching from sweat and dust particles are sticky. Remained like that till late season.

Afalodi district town yesterday than five degrees maximum temperatures fell 42.4 degrees was recorded. Kshaetrwasioan relieve the heat was so, but the dusty air and humidity kept people were upset.

Barmer and Jaisalmer mercury in the day respectively was 42.2 and 39.6 degrees. Dust due to strong wind Dhoroan Uadti the locals are definitely affected.



Maximum Minimum

Jodhpur 40.2 29.8

Afalodi 42.4 29.0

Barmer 42.2 28.0

Jaisalmer 39.6 27.2

निगम ने तोड़ी जेडीए की दीवार Corporation Jedic broken wall

जोधपुर. रावण का चबूतरा मैदान पर निर्माणाधीन दीवार को लेकर नगर निगम व जेडीए में ठन गई है। महापौर ने बिना सूचना जेडीए द्वारा दीवार निर्माण को काफी गंभीरता से लिया और तोड़ने का आदेश जारी कर दिया। सीईओ जुगलकिशोर मीणा के आदेश पर अतिक्रमण आयुक्त दलवीर ढड्ढा मंगलवार शाम दस्ते के साथ रावण का चबूतरा मैदान पहुंचे और निर्माणाधीन दीवार को ध्वस्त कर खोदी नींव को भी मिट्टी डलवाकर भरवा दिया।

महापौर ने जेडीए अफसरों को आंख दिखाते हुए कहा है कि वे क्षेत्राधिकार का ख्याल रखें। इधर जेडीए आयुक्त रवि जैन ने कहा कि मैने महापौर व सीईओ से बातचीत कर रखी थी। इधर महापौर ने कहा कि दीवार तय नक्शे के अनुसार नहीं बन रही थी। जब आयुक्त को दीवार ध्वस्त होने की खबर लगी तो बोले, जो कुछ करना है, बुधवार को तय करेंगे।

जेडीए ने दो दिन पहले रावण का चबूतरा मैदान व बरकतुल्लाहखां स्टेडियम के बीच 400-450 फीट लंबी दीवार का निर्माण शुरू कर दिया। इसकी भनक मंगलवार को निगम कर्मचारियों व पार्षदों को लगी तो महापौर से शिकायत कर काम ठप करने की चेतावनी दे डाली। महापौर ने सीईओ को जेडीए की निर्माणाधीन दीवार को तोड़ने को कहा। मौके पर 150 फीट लंबी दीवार बन चुकी थी, जबकि 350 फीट लंबी दीवार की नींव खोदी जा चुकी थी।

नक्शे के अनुरूप नहीं बनाई दीवार

रावण का चबूतरा मैदान पर जेडीए की तरफ से बनाई जा रही दीवार तय नक्शे के अनुरूप नहीं बनाई जा रही थी। कर्मचारियों व पार्षदों ने विरोध भी दर्ज करवाया था। फिर भी बुधवार को जेडीए के अफसरों के साथ मौका देख लेंगे। मैने तो महापौर के आदेश की पालना की है। - जुगलकिशोर मीणा, कार्यवाहक सीईओ

तय मापदंड से ही बनाई

रावण का चबूतरा मैदान पर जो दीवार बनाई जा रही है, वह महापौर व सीईओ के साथ बैठक में तय हुए एलाइनमेंट के अनुसार ही है। फिर भी इस मामले कोई संशय है तो दोनों विभागों के अभियंता जाकर मौका देख लेंगे। मैं तो इतना कह सकता हूं कि जेडीए ने किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं किया है। - रवि जैन, आयुक्त जेडीए

Jodhpur. Ravana construction scaffolding on the field over the wall in the municipality and Jedic is Tne. Mayor, without notice Jedic taken seriously enough by the wall construction and demolition orders issued. CEO Juglaishor Meena Commissioner's order encroachment squad Tuesday evening with Dalveer Dddo Ravana rushed the field and construction scaffolding collapsed wall foundations dug the soil was inserted Hrwa.

Mayor's Jedic eye showing officers that they take care of jurisdiction. Here Jedic Jain Commissioner Sun said I had not interacted with the Mayor and CEO. Here the mayor said the wall was not be fixed according to the map. If the commissioner said the wall collapse was reported, what to do, will decide on Wednesday.

Two days before the scaffolding Jedic Ravana Brktullahkhaan Stadium field and between 400-450 feet long wall started. Got wind of it on Tuesday the corporation staff and councilors complained to the mayor gave a warning to halt work. Jedic mayor of the CEOs said the break wall construction. Spot 150 feet long wall had already been dug the foundations of the wall was 350 feet long.

Not conform to the wall map created

Ravana Jedic scaffolding on the field being made on behalf of the map correspond to fix the wall was not being made. Staff and councilors protest was also was recorded. Yet on Wednesday Jedic'll see officers with the opportunity. I ordered the mayor of the crib. - Juglaishor Meena, Acting CEO

Determine the criteria set

Ravana, the wall coming up scaffolding on the field, meeting with the Mayor and the CEO is decided according to the alignment. Still no doubt the case, then the two departments will see the chance to go engineer. I can say is that some sort of illegal constructions have not Jedic. - Ravi Jain, Commissioner Jedic

युवक पर जानलेवा हमला (Attempt on youth )

जोधपुर. चौहाबो स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर के निकट सोमवार देर रात कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर फायर कर दिया। पुलिस फायरिंग की घटना को संदिग्ध मान रही है। प्रताप नगर थाने में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पाल लिंक रोड स्थित राजीव गांधी कॉलोनी निवासी नासिर ने चौहाबो थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके भाई रियाज पुत्र न्याज मोहम्मद अब्बासी की राजीव गांधी कॉलोनी में मोबाइल शॉप है।

सोमवार रात करीब नौ बजे राहुल, सांवर, राजू, मोहसिन व रवि के साथ एक अन्य युवक वहां आया। मोबाइल रि-चार्ज की बात को लेकर इन युवकों की रियाज से कहासुनी हो गई। उस समय तो सभी युवक वहां से चले गए, लेकिन रात करीब साढ़े बारह बजे रियाज को इन युवकों ने सालासर हैंडलूम के पीछे की ओर घेर लिया और उसके साथ मारपीट की।

राहुल व राजू के हाथ में पिस्तौल थी और उन्होंने रियाज के पैर पर फायर कर उसे घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। घायल रियाज का एमडीएम अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि रियाज के बताए इलाके में की गई तफ्तीश में फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है। रियाज की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

Jodhpur. Chauhabo located near a department store late on Monday night after some youths spat on a young man made fire. Police firing incident value is questionable. Pratap Nagar station to file a lawsuit on behalf of both sides are being developed. Nasser's Pal Link Road, Rajiv Gandhi Colony resident Chauhabo report lodged at the police station that his brother Muhammad Riaz Abbasi's son Rajiv Gandhi Colony Neyaj's Mobile Shop.

James nearly nine o'clock Monday night, Sanwara, Raju, Mohsin and Ravi came up with another young man there. Mobile Re - to take charge of these young men were spat from Riaz. At that time all young men went there, but nearly half past twelve at night Riaz Ssalasar Handloom back side of these young men surrounded and beaten him.

Rahul Raju and pistol in hand and she injured him fire at the foot of Riaz. On receipt of information the police reached the spot to start looking for the accused. MDM's Hospital Medical Riaz injured are being developed. Riaz informing the police that the investigation into the firing area has not been confirmed. Riaz only after the medical report will be disclosed.

इधर सवारी, उधर मालगाडी अटकी(Ride around, stuck there Malgadi)

जोधपुर। बिलाडा से सुबह पांच बजे टे्रन पकडकर जोधपुर आने वाले यात्री मंगलवार को बीच के दो स्टेशनों पर दो बार अटकने के कारण करीब दो घंटे देरी से जोधपुर पहुंचे। ऎसे में उनके रोजमर्रा के काम पर इसका सीधा असर पडा और वे परेशान हो गए। इधर, गोटन से रवाना हुई एक मालगाडी भी बीच रास्ते में अटक गई, जिसे वापस गोटन लाना पडा।

बिलाडा-जोधपुर पैसेंजर सुबह पीपाडरोड स्टेशन पहुंची तो उसके इंजन ने जवाब दे दिया। इंजन गर्म होने से आगे नहीं बढ रहा था। चालक ने रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना देकर दूसरा इंजन मांगा। करीब सवा घंटे तक गाडी वहीं खडी रही। इंजन ठण्डा हुआ तो चालक ने उसे चालू किया और गाडी रवाना हो गई। लेकिन आसारनाडा पहुंचते ही इंजन फिर अटक गया। करीब आधे घंटे तक गाडी वहीं खडी रही। बाद में बनाड से दूसरा इंजन भेजकर गाडी को जोधपुर लाया गया। करीब दो घंटे देरी से 11.05 बजे जोधपुर पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। खासकर, बिलाडा की ओर से आने वाले मजदूर समय पर मण्डी नहीं पहुंच सके।

उधर, गोटन निज संवाददाता के अनुसार मंगलवार को यहां से लाइम स्टोन भरकर रवाना हुई मालगाडी का इंजन जोगीमगरा की चढाई पर हांफ गया। गाडी बीच रास्ते में अटक गई। बाद में चालक गाडी को वापस गोटन रेलवे स्टेशन लेकर आया। मालगाडी अटकने से करीब तीन घंटे तक कस्बे के आस-पास की रेल फाटकें बंद रही। वहां वाहनों की कतारें लग गई और गेट खुलने तक वाहन चालकों को इंतजार ही करना पडा।

Jodhpur. Bilada five o'clock in the morning passenger train coming Pakadkara traces between the two stations on Tuesday nearly two hours late due to hang twice reached Jodhpur. Like that had directly impacted on their everyday work and they were upset. Here, was leaving a Malgadi Gotten stuck in the middle of the road which had brought back Gotten.

Bilada - Jodhpur Passenger Station arrived in the morning Pepderod answered by his engine. Was further increased by the engine to heat up. Railway engine driver control its information sought by the other. Nearly a quarter-hour train was standing there. The engine was cold and the driver turned on her car was left. But Aasarnada stuck after reaching the engine again. Nearly half hour train was standing there. Banad after sending the second engine of the car was brought to Jodhpur. 11:05 pm Jodhpur nearly two hours late arriving passengers had much trouble. Especially, coming from Bilada workers could not reach on time Mandi.

Meanwhile, here on Tuesday Gotten own reporter was left filled with limestone Malgadi Jogimgra the engine is the ascent on the pant. Car stuck in the middle of the road. Gotten railway station after the driver brought the car back. Malgadi to hang around town for three hours around the railway was closed Afatken. Queues of vehicles caught up there and opened the gate drivers only had to wait.

मारवाड़ के 6 ‘सरबजीत’ आज लौटेंगे स्वदेश (Marwar 6 'Sarabjit' return home today...)

जोधपुर. पाकिस्तान की जेल में वर्षो से बंद भारत के 17 कैदी बुधवार को पंजाब की वाघा बॉर्डर से स्वदेश लौटेंगे। इनमें बाड़मेर के पांच व जैसलमेर का एक बंदी भी शामिल है। इनकी सजा वर्षो पहले पूरी हो चुकी थी और उन्हें लाहौर कोर्ट से स्वदेश भेजने के आदेश भी हो चुके थे।

पांचों बंदियों में चौहटन तहसील की समेजों की ढाणी निवासी बीजाराम मेघवाल, रामसनी गांव निवासी अनवर व कोजा खान उर्फ सुमार खान और आरबी का गफन निवासी मीरू खान व इसराराम की लाहौर के लखपत जेल से रिहाई होने पर उन्हें बुधवार सुबह वाघा बार्डर पर बीएसएफ को सौंप दिया जाएगा। इनके साथ ही जैसलमेर के मोहनगढ़ निवासी जमालुद्दीन को भी बीएसएफ को सौंपा जाएगा। बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी उनकी अगवानी के लिए वाघा बार्डर पहुंचेंगे।

चार साल पहले पूरी हो गई सजा : बॉर्डर पर बकरियां चराते या लकड़ी चुनते अनवर, बीजाराम, कोजाराम, मीरूखान, इसराराम व भीखसिंह 12-13 साल पूर्व गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे और पकड़े गए। उनमंे से बीजाराम, कोजाराम, अनवर, इसरारम व मीरूखान की सजा चार साल पहले पूरी हो चुकी है।

इसराराम के अलावा पाकिस्तान की लखपत जेल में बंद इन चारों को लाहौर कोर्ट ने 13 अगस्त 2009 को जेल से रिहा करने के आदेश भी जारी कर दिए थे।

Jodhpur. Close to 17 years in prison in Pakistan India Wagah border in Punjab on Wednesday from prison return home. Barmer and Jaisalmer five of these, including a prisoner. Years before his sentence had been completed and the Lahore court order had been sent home.

Dani resident of Tehsil Samejoan Chauahtten in five prisoners Bjaram Meghwal, Rmsnee village resident and Koza Khan alias Anwar Sumar Ghafne resident of Khan and RB Israram Meeru Khan and the release from prison Lakhpat Lahore Wagah border on Wednesday morning when he handed over to BSF will be. With them too Jamaluddin resident Mohanagdh Jaisalmer BSF will be referred to. Barmer MP Harish Chaudhary Wagah border to receive him arrive.

Four years ago, complete sentence: Charate goats or wooden border opt Anwar, Bjaram, Kojaram, Meerukhan, Israram Hieaksinah 12-13 years ago and moved into Pakistani territory by mistake and get caught. From Uanmane Bjaram, Kojaram, Anwar, Israrma and Meerukhan sentence is over four years ago.

Besides Israram Lakhpat Pakistani four Lahore jail August 13, 2009 release from jail to court orders were also issued.

विकलांग युवती को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म(Disabled woman was kidnapped mass rape)

जोधपुर/बिलाडा । बिलाडा क्षेत्र में कार में सवार दो व्यक्तियों ने गत सप्ताह कार में अपहरण करने के बाद पैरों से विकलांग एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। पीडिता ने मंगलवार को बिलाडा थाने में दोनों युवकों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी के अनुसार बिलाडा क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती दोनों पैर से विकलांग हैं। हाल ही उसने सैकण्डरी की परीक्षा दी। करीब एक पखवाडे पूर्व मोबाइल कम्पनी के कॉल सेन्टर पर कार्य करने वाले कुचेरा (नागौर) निवासी रामरतन जाट ने युवती के मोबाइल पर फोन कर बायोडाटा मांगा। इस पर युवती ने युवक से कहा कि मोबाइल उसके मामा के पुत्र के नाम है और उसके लौटने पर बात करवा देगी। युवती ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद आरोपी ने बातों में उलझाकर घर के बारे में जानकारी ले ली। इसके बाद आरोपी ने 3-4 मर्तबा और फोन किए।

गत 14 जून की रात आरोपी कार लेकर युवती के घर बाहर आया और एक बार फिर फोन किया। इस पर युवती दरवाजा खोलकर बाहर आई, जहां कार के पास आरोपी व ताऊसर (नागौर) निवासी जीतमल माली खडे थे। युवती कुछ समझ पाती उससे पहले ही वे मुंह बन्द कर उसे जबरदस्ती कार में डाल मुरकासनी गांव की तरफ ले गए।

आरोपियों ने सूने मार्ग पर कार रोक दी और फिर रामरतन व उसके साथी जीतमल ने दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मार देने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी उसके घर के बाहर छोडकर भाग गए। उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। ट्रक चलाने वाले उसके मामा के गांव लौटने पर पीडिता ने मंगलवार को दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रामरतन व जीतमल को गिरफ्तार कर लिया।

Jodhpur / Bilada. Bilada two persons riding in the car in the car last week after kidnapping a woman from the mass rape has challenged feet. Peeedita Bilada station on Tuesday lodged a case of rape against the two youths. Police arrested two late.

Police charge per Hanwaralal Siarvee Bilada area of a village 19-year-old woman with two legs are disabled. He has recently Secondary examination. About a fortnight ago the mobile company's call center work Kauchera (Nagaur) Aramarton Jat resident asked the woman to resume on mobile phones. The woman asked the young son of her uncle's name and mobile talking on her return will make. In spite of woman alleged that the accused took things Ulzackar information about home. After this 3-4 times and the call made by the accused.

Charged with the car last night of June 14 maiden came out of the house and called once again. Young woman came out of the door opening, where the car near the accused and Tusar (Nagaur) Jitml resident gardener was standing. Woman could understand something before they do nothing to force him into the car's side took Murcasnee village.

Accused the barren road and stopped the car and its partners Jitml Aramarton was a misdemeanor. Then kill the two accused to threatening to leave him out of the house and fled. She reported the incident to her mother. On returning to her uncle's village Peeedita truck running on Tuesday lodged a case of rape against each other. Police arrested Aramarton and Jitml.