Wednesday, June 9, 2010

जोधपुर वार्ड कप क्रिकेट में भिड़े खिलाड़ी


जोधपुर. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में रविवार दोपहर क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ समर्थक भी मैदान में कूद पड़े और बैट व स्टंप से एक-दूसरे पर वार करने लगे। इस दौरान एक खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मैदान से बाहर खदेड़ा। रविवार सुबह वार्ड संख्या 32 की टीम सिंधी क्लब-ए तथा वार्ड-49 की टीम एकता प्रोपर्टी के बीच मैच चल रहा था। सिंधी क्लब की टीम ने विरोधी टीम को 160 रन का लक्ष्य दिया।

इसी दरम्यान एक खिलाड़ी को एलबीडब्ल्यू करार देने के लिए की गई अपील को लेकर विवाद हो गया। दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ समर्थक मैदान में घुस आए और बॉलर अनवर के एक्शन को संदिग्ध बताते हुए विरोध किया।
मारपीट में उदयमंदिर के गाय की फाटक निवासी शाकिर उर्फ राजू (26) पुत्र समरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। झगड़े में 4-5 अन्य को भी चोटें लगीं। घायल शाकिर को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

एक किलो सोना बरामद

जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र में छह जगह हुई नकबजनी की वारदातों में पुलिस ने अधिकांश सोने व चांदी के आभूषण के साथ नकदी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने गत एक जून को नकबजन गिरोह का खुलासा कर गैंग की महिला सरगना सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी बाद में पकड़ा गया। बुधवार को इन्हें पुन: न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें करने वाले गिरोह की सरगना न्यू लोको कॉलोनी रेलवे क्वार्टर निवासी मैनादेवी के साथ उसके दो बेटे ताराचंद व विक्रम तथा किशन पुत्र भगवान नायक, बरकत अली पठान को गिरफ्तार किया था। मैना को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, जबकि अन्य चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया।
इस गिरोह से चोरी का माल खरीदने वाले माता का कुंड, चांदपोल निवासी राजेन्द्र सोनी उर्फ राजू पुत्र लालचंद को गिरफ्तार कर ढाई तोला वजनी सोने का नेकलेस व 413 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए थे।

दो रुपए के लिए तोड़ दिए दांत


जोधपुर. बारहवीं रोड चौराहे के निकट स्थित एक भोजनालय में खाना खाने आए दो युवकों की बिल भुगतान में दो रुपए की बात को लेकर काउंटर पर बैठे व्यक्ति से बहस हो गई। इनमें से एक युवक की होटल संचालक व कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

सरदारपुरा थाने के एएसआई नरपतसिंह ने बताया कि बारहवीं रोड क्षेत्र निवासी अशोक पुत्र रामनिवास गोदारा प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। रविवार शाम वह अपने रिश्तेदार रवि के साथ श्रीराम भोजनालय में खाना खाने पहुंचा। यहां इनका बिल 127 रुपए का बना। अशोक का कहना है कि उसने 125 रुपए का भुगतान कर दिया।

काउंटर पर बैठे संचालक ने दो रुपए खुले मांगे तो उसने अपनी जेब से दो रुपए का सिक्का निकालकर काउंटर पर रखा। यह सिक्का फिसलकर काउंटर के भीतर गिर गया। उसने संचालक से कहा कि सिक्का अंदर की ओर गिरा है, आप निकाल लेना।

किन्नर से किया निकाह

घरवालों ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई




जोधपुर। शहर के एक युवक ने नागौर के किन्नर से निकाह कर लिया। घरवालों ने विरोध किया और दोनों को अलग करने के लिए पुलिस की मदद लेने कोतवाली थाने पहुंच गए। थाने में बातचीत का दौर जारी है, मगर दोनों अलग होने को तैयार नहीं है।

पुलिस ने बताया कि नया तालाब एरिया में रहने वाले समीर खान की तीन सालों से नागौर के किन्नर रेशमा उर्फ पवन से दोस्ती थी। इन दोनों ने 2 जून को अजमेर में निकाह कर लिया और उसे घर ले गया। चार दिन से घर में रहने के बाद जब घरवालों ने उसका विरोध किया तो मामला बिगड़ गया। फिर घरवाले उन्हें लेकर थाने आ गए और पुलिस से इन दोनों को अलग करने को कहा। थाने में ये दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े रहे और अलग होने को तैयार नहीं हुए। समझाइश के लिए किन्नर समाज की मुखिया कमला बुआ को भी थाने बुलाया गया है।

9 हिरणों की मौत

जोधपुर। मानसून पूर्व की बारिश जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वछंद रूप से कुलांचे भरने वाले चिंकारों एवं हिरणों के लिए तो कहर बन गई। बारिश के कारण नम हुई भूमि पर दौड पाने में असमर्थ 42 से अधिक चिंकारे एवं काले हरिण कुत्तों के नोंचने से घायल हो गए। जिनमें से नौ की मौत हो गई।

जोधपुर चिडियाघर में स्थापित वन विभाग के बचाव एवं राहत केन्द्र के चिकित्सक श्रवण सिंह राठौड ने बताया कि सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से करीब दो दर्जन हिरण एवं चिंकारे घायल अवस्था में लाए गए थे जिनमें से सात की मौत तो यहां पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी और दो ने यहां उपचार के दौरान दम तोड दिया।

उन्होंने बताया कि बरसात में गीली जमीन पर हिरण नुकीले पैरो के कारण तेज नहीं दौड पाता है और उसके पैर जमीन में धंस जाते है। उन्होंने बताया कि हर साल बरसात शुरू होने पर इन वन्य जीवों पर संकट आ जाता है। घायल हिरणों के बारे में सूचना मिलने पर वन विभाग के उडन दस्ते एवं वन्य प्राणी प्रेमियोंं की ओर से यहां लाया गया था। उन्होंने बताया कि शेष घायल प्राणियों का उपचार चल रहा है तथा इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

जोधपुरः किसानों और पुलिस में झड़प




जोधपुर पावटा चौराहे के पास स्थित सहकारी समिति की दो दुकानों में खाद-बीज नहीं मिलने व निजी दुकानों में भाव अधिक होने पर मंगलवार को किसानों ने आपा खो दिया। सडकों पर पत्थर रखकर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया|

जिले में जोरदार बारिश के बाद जोश में आए किसान खाद-बीच के लिए सुबह करीब आठ बजे से पावटा चौराहा स्थित सहकारी समिति की दो दुकानों पर जमा होने लगे। इससे वहां पर किसानों की भारी भीड जमा हो गई, लेकिन खाद-बीज का स्टॉक खत्म होने व पास स्थित निजी दुकानों पर मनमाने दाम वसूलने पर वे आपा खो बैठे और सुबह करीब सवा नौ बजे पावटा चौराहा अवरूद्ध कर दिया।

कुछ पुलिस अधिकारियों ने डण्डे फटकार कर प्रदर्शनकारियों को खदेडना शुरू किया।इससे वहां अफरा-तफरी सी मच गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। कुछ किसान उग्र हो गए और पत्थर व दुकानों के बाहर पडे डिब्बे आदि पुलिस पर फेंकने लगे। इससे रातानाडा थाना प्रभारी अमित सिहाग व एक अन्य के चोटें आईं। पुलिस व आरएसी के जवान भीड पर डण्डे फटकारने लगे।

पुलिस का डण्डा सिर में लगने से थबूकडा निवासी मूलाराम दो-तीन अन्य घायल हो गए।

Jodhpur All top news



Wel Come to The first blog of Jodhpur News
Here you can find all latest news from jodhpur and also near city of jodhpur news also as pali nagor etc..

please visit every day for get all jodhpur news .


Thanks for visit