Tuesday, June 15, 2010

लू के थपेडों ने सताया

जोधपुर। थार में सोमवार को कई स्थानों पर पारा एक से दो डिग्री तक लुढक गया, लेकिन इसके बावजूद भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। चिलचिलाती धूप और लू के थपेडों ने लोगों को झुलसा दिया। जिले का फलोदी कस्बा और पाली 45.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक गर्म स्थान रहे।
सूर्यनगरी में अंधड और बूंदाबांदी के दूसरे दिन आज अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री गिरकर 43 डि.से. रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सूर्य की तपिश में कोई फर्क नहीं पडा। न्यूनतम तापमान 30 डि.से. रहने से रात को भी गर्मी पसीने छुडाती रही। हवा की धीमी गति के चलते छत पर सोने वाले शहरवासी पसीने से तरबतर हो गए।
जिले के फलोदी कस्बे में पारा मामूली गिरावट के साथ 45.4 डि.से. रहा। भीषण गर्मी से यहां की सडकें भट्टी की तरह तप गई। शाम तक इमारतों के पत्थरों से भी गर्मी निकलती रही। रात का पारा 31 डि.से. दर्ज किया गया।
बाडमेर और जैसलमेर में दिन का पारा लुढककर क्रमश: 43.5 व 43 डि.से. और रात 30.2 व 27.4 डि.से. रहा। यहां भी तपती दोपहरी में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। उधर पाली में अधिकतम तापमान 45.4 और न्यूनतम 31.4 डि.से. रहने से लोगों को गर्मी से बुरा हाल हो गया। यहां कूलर भी फेल हो गए।

रेलवे में लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में सौर व पवन ऊर्जा की ओर दौड रही नामी कम्पनियों के साथ अब रेलवे ने भी इस क्षेत्र में कदम आगे बढाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में दस किलो वॉट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है। इससे रेलवे सालाना करीब डेढ लाख रूपए के बिजली खर्च की बचत करेगा।

क्या है योजना
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में बिजली का खर्च ज्यादा है। सालाना कई लाख रूपए का बिल भरने वाले इस कार्यालय में अब सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। ऑफिस के पिछले हिस्से में इस प्लांट को स्थापित कर एक-दो बडी शाखाओं की विद्युत आपूर्ति इसी से की जाएगी। इस प्लांट को लगाने पर करीब 31.20 लाख रूपए खर्च होंगे।

हर महीने 12 हजार की बचत
शुरूआत में रेलवे को भले ही लाखों रूपए खर्च करने पडे, लेकिन इस प्लांट से रेलवे हर महीने करीब 12 हजार रूपए की बिजली बचाएगा। इस प्लांट के सही रूप में चलने पर प्रति घंटे औसतन दस यूनिट का बिजली उत्पादन होगा। सुबह और शाम रहने वाली हल्की ठण्डक के मद्देनजर दिनभर में इस तरह के प्लांट औसत आठ घंटे ही बेहतर उत्पादन कर पाते हैं। इस हिसाब से रेलवे को प्लांट से प्रतिदिन करीब 80 यूनिट बिजली मिल जाएगी, जिसके लिए उसे अभी डिस्कॉम को करीब 400 रूपए देने पडते हैं।

पवन ऊर्जा पर भी नजर
रेलवे ने जैसलमेर में पवन ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली उत्पादन करने की भी कवायद की जा रही है। निजी जन सहभागिता (पीपीपी) के साथ रेलवे ने 66.50 करोड की योजना तैयार की है। इस नए काम को हाथ में लेने से पहले रेलवे ने जैसलमेर में आधारभूत काम भी कर लिया है। रेल बजट में 10.5 मेगावाट के इस संयंत्र को मंजूरी देते हुए शुरूआती चरण में एक करोड रूपए का प्रावधान किया गया है।

पासपोर्ट विभाग को माना दोषी

जोधपुर। गलत तरीके से पासपोर्ट रोकने और मुकदमा विचाराधीन बताकर आवेदकों पर जुर्माने लगाने को सेवा में कमी मानते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाया है। मंच ने पासपोर्ट विभाग की यह आपत्ति भी खारिज कर दी कि परिवादी उपभोक्ता की श्रेणी में नहीं आते हैं।
विभाग ने इसके लिए राज्य उपभोक्ता आयोग के फैसले को नजीर के तौर पर पेश किया, लेकिन प्रकरण के गुणावगुण पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके विपरीत पीपाड शहर निवासी परिवादी सफी मोहम्मद एवं उनके पुत्र मोहम्मद इकबाल की ओर से अधिवक्ता तसलीम अब्बासी एवं मंसूर अली का कहना था परिवादी विभाग के उपभोक्ता हैं।
 राष्ट्रीय आयोग ने भी एक मामले में व्यवस्था दी है कि पासपोर्ट जारी करने के सम्बन्ध में कोई भी त्रुटि, अशुद्धि या कमी अथवा जारी करने में कोई दोष रहने पर इसे सेवा में कमी माना जाएगा। पासपोर्ट विभाग ने परिवादी पिता-पुत्र के खिलाफ फौजदारी मामला विचाराधीन बताकर उन्हें पासपोर्ट जारी नहीं किया, जबकि यह प्रकरण वर्ष 1995 में ही निस्तारित हो गया था।
इस पर सुनवाई के बाद मंच अध्यक्ष मुरलीधर वैष्णव व सदस्य विनोद राठौड ने पासपोर्ट अधिकारियों को सेवा में कमी का दोषी माना। साथ ही पिता-पुत्र को मानसिक पीडा के लिए ढाई-ढाई हजार रूपए तथा परिवाद खर्च के लिए दो हजार रूपए सहित कुल सात हजार रूपए बतौर हर्जाना चुकता करने के आदेश दिए।

आम जन को भी पेंशन लाभ

जोधपुर। डाकघर से अब आम व्यक्ति को भी पेंशन सुविधा का लाभ मिल सकेगा। हाल ही पूरे देश के मुख्य डाकघरों में लॉन्च की गई स्वैच्छिक पेंशन योजना से रिटर्न भी 10 से 12 फीसदी तक मिलेगा।
राजस्थान डाक परिमण्डल पश्चिमी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कुलबीर सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नई पेंशन योजना का लाभ  18 से 55 वर्ष की आयु के व्यक्ति उठा सकेंगे। योजना दो स्तर पर शुरू की गई है। पहले स्तर में निवेशक का पैसा सेवानिवृत्ति फण्ड के गठन के लिए होगा, जबकि दूसरा स्तर थोडा लचीला होने से निवेशक इच्छानुसार पैसे की निकासी भी कर सकेगा। निवेशक को परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नम्बर मिलेगा। इसमें न्यूनतम निवेश प्रति माह 500 रूपए है।
डच और सीटी बैंक से करार
डाक सेवा निदेशक डॉ. सचिन मित्तल ने बताया कि डाकघर के जरिए अब विदेश में पैसा भेजना भी आसान हो गया है। विदेशी मनीऑर्डर सेवा के अंतर्गत डच बैंक और सिटी बैंक से करार किया गया है। कोई भी व्यक्ति करीब पांच हजार से लेकर 50 हजार रूपए का मनीऑर्डर कर सकता है।

बलवे के सात आरोपियों को सजा

जोधपुर। सरकारी मदरसे के शिक्षकों को साम्प्रदायिक शिक्षा के लिए मजबूर करते हुए मारपीट कर बलवा करने के आरोपी सात युवकों को निचली अदालत ने छह महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने इन पर एक-एक हजार रूपए का अर्थदण्ड भी लगाया।
इनके खिलाफ मदरसा फैज मोहम्मदी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरीद मोहम्मद ने 15 जनवरी 2007 को सदर बाजार पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया कि मेडती सिलावटों का मोहल्ला निवासी मुनव्वर आलम, मुनाफ, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद हसन व मोहम्मद आजम तथा पांचवी रोड स्थित जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी अब्दुल नईम व मोहम्मद अकरम उन्हें लम्बे समय से परेशान कर रहे थे। वे मदरसे में स्कूली शिक्षा के अलावा कुछ अन्य पाठ्यक्रम शुरू करवाने पर जोर दे रहे थे। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उन्हें विद्यालय में प्रवेश से रोका और मारपीट की। बीच-बचाव करने आए मोहम्मद निसार व सुवाहिल के साथ भी मारपीट की गई।
इससे कुछ दिन पहले आरोपियों ने विद्यालय की एक अध्यापिका को सिर पर दुपट्टा नहीं रखने को लेकर प्रताडित किया था। इस पर पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया। सुनवाई के दौरान आरोपी बचाव में कोई साक्ष्य पेश नहीं कर सके। सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट (शहर) लीलाधर स्वामी ने सातों आरोपियों को दोषी मानते हुए छह महीने की साधारण कैद व एक-एक हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। मारपीट के मामले में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें बलवा करने के आरोप में दण्डित किया।