Thursday, June 17, 2010

राजस्थान राज्य सभा चुनाव परिणाम ( rajasthan rajya sabha election result )

राजस्थान, कांग्रेस और भाजपा के दो राज्यसभा चुनाव में प्रत्येक सीट जीती है, जो मतदान के लिए आज आयोजित किया गया. श्री आनंदशर्मा और श्री अली तक सिंह कांग्रेस के और भाजपा के Mr.Ram जेठमलानी और श्री वी.पी. घोषित किया गया है राज्यसभा के लिए चुने गए. इससे पहले, 200 के 197 विधायकों को उनके वोट डाली.


Rajasthan, Congress and BJP have bagged two seats each in Rajya Sabha election, voting for which was held today. Mr. Anand Sharma and Mr. Ashk Ali Tak of Congress and Mr. V.P. Singh and Mr.Ram Jethmalani of BJP have been declared elected for Rajya Sabha. Earlier, 197 MLAs out of 200 cast their votes.

पहाड़ी, नाले और गड्ढे में काट दिए भूखंड

जोधपुर. जेडीए की राजीव गांधी आवासीय योजना ने हजारों लोगों का अपना घर बनाने का सपना तोड़ दिया है। इस बहुप्रचारित योजना में आवंटित किए गए भूखंडों में कोई पहाड़ी पर है तो कोई गड्ढे में। कई भूखंड नाले पर काट दिए गए। ऐसे में वहां घर बनाना तो दूर जमीन को समतल भी नहीं करवाया जा सकता। लाखों रुपए का लोन लेकर जेडीए को देने वाले लोगों ने जब भूखंड की मौका स्थिति देखी तो उनके होश उड़ गए। पिछले चार दिन से जेडीए में ऐसी दर्जनों शिकायतें पहुंच रही हैं, लेकिन अफसर चुप्पी साधे हैं।

In English
Hill, drain and cut into the pit land
Jodhpur. Jedic the Rajiv Gandhi Housing Scheme thousands of people dream of making your house is broken. The much-touted plan were allocated plots on a hill, then a pit. Several plots were cut to drain. So there Making home made so far can not land flat. Jedic with the loan which provides millions of people visited the state a chance to plot his senses flew. Dozens of similar complaints in the past four days Jedic are catering, but officials are tight-lipped.

फार्म हाउस व होटल से चार युवतियों समेत दलाल गिरफ्तार

शहर पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के निकट एक फार्म हाउस और मंडोर लालसागर के निकट एक होटल के पास से देह व्यापार के लिए लाई चार युवतियों, दलाल और फार्म हाउस के चौकीदार को गिरफ्तार किया है। एक कार भी जब्त की। प्रशिक्षु आईपीएस हरेन्द्रकुमार ने बताया कि चौखा—पाल बाईपास मार्ग पर डालीबाई के मंदिर से करीब आधा किलोमीटर आगे ओम डागा के फार्म हाउस पर देह व्यापार के लिए कुछ लड़कियों के आने की सूचना मिली।

विशेष टीम ने वहां शाम पांच बजे छापा मारा। बड़े भू-भाग में फैले इस फार्म हाउस के बाहर ताला था। अंदर तीन कुत्ते खुले घूम रहे थे। अंदर कुछ युवक व युवतियां पुलिस को देखकर पीछे की तरफ से भागने लगे। टीम के वहां पहुंचने तक तीन युवक तारबंदी फांदकर भाग गए। गुड़गांव निवासी काजल राय (30) पत्नी देबूराय, नई दिल्ली आरकेपुरम निवासी सुमन (19) पुत्री बेदूड़ी खान व कोलकाता के सुंदरवन झौंपड़पट्टी की सुमन (19) पुत्री राइकाबेदर, चौकीदार शंकर पुत्र धरो गिरी निवासी पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को यहां बनी झोंपड़ियों में आपत्तिजनक सामग्री मिली। बाद में मंडोर थानाधिकारी भूपेन्द्रसिंह की टीम ने लाल सागर अंडरब्रिज के निकट स्थित धोनी होटल के बाहर से दिल्ली के रोहिणी निवासी पूजा (20) पत्नी शकील को गिरफ्तार किया। इन युवतियों को लाने वाले मंडोर के मंडावता चौराहा निवासी गजेन्द्र पुत्र माधोसिंह को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी सुरेश उर्फ पप्पू की तलाश है। विशेष टीम में सूरसागर थानाधिकारी वीरेन्द्रसिंह, चौहाबो थाने के उप निरीक्षक रामदेव तथा कांस्टेबल चंचल शर्मा, कमरू खां व नरसिंह शामिल थे।

In English
City police near Housing Board Chaupeasanie Mandore Lalasaghar near a farm house and a hotel near brought the four young women for the sex trade, broker and farm houses have arrested the watchman. A car seized. IPS trainees Herendrakumar said Chaukha - PAL bypass road around half a kilometer from the temple of Dallybai farmhouse next to the om Daga some girls come for the sex trade were reported.

Special teams raided five o'clock in the evening there. Big Earth - Part spread outside the farm house was locked. Three dogs were roaming in the open. Some young men and Young women in escaping from the police began looking backwards. Once there, the team ran three young Tarndi Afaandakara. Gurgaon resident Kajal Rai (30) wife Deburay, New Delhi Arkepurma resident Suman (19) daughter of Bedwrie Khan and Kolkata, Sunderbans Zoanperpatty Suman (19) Arhaikabeder daughter, son Dharo Shankar Giri, a resident janitor arrested Purnea, Bihar.

The police remained in temporary shelters with materials found objectionable. Later Mandore Thanadhikahari Bhupandrasinah Dhoni's team hotel located near the Red Sea Anderbrij Rohini Delhi resident outside of worship (20) Wife arrested Shakeel. Mondawato intersection of these young women to bring residents Mandore son Gajendra Madhaosinah also arrested late last night. Suresh alias Pappu is looking for his companion. Special team Surasagar Thanadhikahari Virendrasinah, Chauhabo station sub-inspector and constable playful Ramdev Sharma, Khan and Narasimha Kamaru included.

काम शुरू, कारीगर का पता नहीं!

जोधपुर। जिले की 339 ग्राम पंचायतों में खोले जाने वाले राजीव गांधी आई.टी. केन्द्रों की निर्माण सामग्री और कारीगरों का दूर तक कहीं पता नहीं है, फिर भी आनन-फानन में इन केन्द्रों की नींव खोदने का काम शुरू कर दिया गया है। राज्यभर में इन सेवा केन्द्रों के टेण्डर अटके हुए हैं।

इधर, सरकार के दबाव के चलते महानरेगा से प्रत्येक केन्द्र के लिए पांच-पांच श्रमिकों को लगाना भी शुरू कर दिया गया है। जबकि ग्राम पंचायतों में न तो तकनीकी दक्ष लोग हैं और न ही श्रमिकों को निर्माण कार्य का अनुभव। स्थिति तो यह है कि इन केन्द्रों के ले आउट भी अभी तक जारी नहीं हुए हैं।

उद्घाटन की जल्दबाजी

राजीव गांधी आई.टी. केन्द्रों की स्थापना की कवायद अब लंबी खिंचती नजर आ रही है। इधर, सरकार पंचायत स्तर पर बनने वाले ऎसे केन्द्रों का उद्घाटन 15 अगस्त को करना चाहती है और ग्राम पंचायत स्तर पर ये उद्घाटन 2 अक्टूबर को होने हैं। जिले में पंचायत स्तर के आई.टी. केन्द्रों के काम तो शुरू हो गए, लेकिन ग्राम पंचायत स्तर के मामले अटक गए हैं। दस लाख की लागत से एक आई.टी. केन्द्र का निर्माण होना है।

इसमें 8.30 लाख निर्माण और 1.70 लाख रूपए सौर ऊर्जा पर खर्च होने हैं। जिले में बनने वाले 339 ऎसे केन्द्रों के लिए अभी तक टेण्डर ही नहीं हुए हैं। जबकि इन केन्द्रों की नींव खोदने का काम शुरू कर दिया गया है। बिना ले आउट और बिना किसी तकनीकी अधिकारी के मौके पर गए यह काम शुरू किया गया है।

निरीक्षण कर जांची कार्यप्रणाली

जोधपुर । पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) सुनील माथुर ने बुधवार को दईजर स्थित राजकीय रेलवे पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने बैठक में वार्षिक कार्य का मूल्यांकन भी किया। इस अवसर पर ट्रेन में होने वाले अपराधों की रोकथाम को सुरक्षा इंतजामों व अपराधियों की धरपकड का प्रदर्शन भी किया गया।

माथुर बुधवार सुबह दईजर स्थित जीआरपी लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों की परेड का निरीक्षण किया। उपाधीक्षक (बीकानेर) निर्मला विश्नोई के नेतृत्व में प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली गई। इसके बाद उन्होंने लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों व जवानों को आवश्यक निर्देश दिए।

सम्पर्क सभा

लाइन में आयोजित सम्पर्क सभा में आईजी माथुर ने जीआरपी के जवानों को कत्तüव्य के प्रति हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। जवानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर एसपी (जीआरपी) एसएन खींची ने भी विचार व्यक्त किए।

तीन सोनोग्राफी जांच केंद्रों पर छापा

जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी सेल ने बुधवार को जोधपुर में तीन सोनोग्राफी जांच केन्द्रों पर छापा मारा। दो केन्द्रों की सोनोग्राफी मशीन व रिकॉर्ड सीज कर लिया गया। तीसरा केन्द्र एजेंट के रूप में कार्यरत पाया गया। राज्य पीसीपीएनडीटी सेल के प्रभारी व उपनिदेशक हरदयालसिंह के नेतृत्व में जोधपुर आई टीम ने ओलम्पिक टावर रोड स्थित रोग जांच केन्द्र, महात्मा गांधी सोनोग्राफी जांच केन्द्र व लाइफ केअर डाइग्नोसिस सेंटर पर छापा मारा।

दोनों केन्द्रों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन पाए जाने पर सेल ने मशीनों व कागजात सील कर केन्द्र बंद करने के निर्देश दिए। सेल प्रभारी सिंह ने बताया कि तीनों केन्द्र संचालकों व डॉक्टरों के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में हैल्थ मैनेजर डॉ. जलसिंह व विधि सलाहकार रितेश तिवारी शामिल थे।

एक मरीज का रिकॉर्ड नहीं मिला: सबसे पहले टीम ने रोग जांच केन्द्र पर छापा मारा। यहां बुधवार को करीब सौ मरीजों की सोनोग्राफी की गई लेकिन इनमें से एक का भी फार्म-एफ नहीं भरा गया था। यह फार्म नियमित रूप से सीएमएचओ कार्यालय भेजना होता है लेकिन इसका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। एक भी गर्भवती महिला की जांच का संधारण नहीं मिला। केन्द्र पर उपलब्ध कागजात व मशीन को सील कर दिया गया।

गायब हो गए डॉक्टर साहब: टीम महात्मा गांधी सोनोग्राफी जांच केन्द्र पर पहुंची तो महिलाओं की सोनोग्राफी हो रही थी। इनमें एक गर्भवती महिला भी थी जिसकी रिपोर्ट बिना रिकॉर्ड दे दी गई। टीम ने वहां मौजूद डॉक्टर विशाल सारस्वत से सोनोग्राफी लाइसेंस मांगा। वह लाइसेंस लाने निकले तो वापस ही नहीं आए। वहां संचालक भी नहीं मिला। यहां भी मरीजों की जांच से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं मिलने पर मशीन सील कर दी गई।

आधा घंटा जाम रहा पावटा चौराहा

जोधपुर .मेजर शैतान सिंह सर्कल को छोटा करने का मामला बुधवार को एक बार फिर गर्मा गया। पावटा चौराहा को 60 फीट चौड़ा रखने की मांग को लेकर राजपूत सभा व राजस्थान पंचायती राज कर्मचारी संघ ने बुधवार सुबह जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन आधे घंटे तक चला, जिससे चौराहे की ओर आने वाली चारों सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जेडीए के अधिकारियों के आश्वासन के बाद अवरुद्ध हुए मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।

बादलों की आवाजाही, उमस से चिपचिपाहट बढ़ी

जोधपुर. शहर में मंगलवार देर रात और बुधवार अलसुबह बादल बरसने के बाद उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जनमानस को एसी और कूलर के आगे भी चैन नहीं मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 2.30 बजे पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस 64 प्रतिशत दर्ज की गई।
धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच उमस ने सुबह से ही लोगों को खासा परेशान कर रखा है। इस वजह से लोगों को दैनिक कार्य करने में खासी परेशान हो रही है।