Sunday, August 15, 2010

बहुत बहुत मुबारक हो स्वतंत्रता दिवस

जोधपुर-जैसलमेर जिलों में भारी बारिश

जोधपुर. जोधपुर सहित संभाग में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। जोधपुर के सूरपुरा बांध की नहर में एक से डेढ़ फीट तक चादर चली।

शुक्रवार को यहां तीन फीट तक चादर चली थी। बाप में करीब दो घंटे तक बारिश होने से कानासर रोड पर करीब चार फीट तक पानी बहा। शेरगढ़ में सर्वाधिक 43 व फलौदी में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई। भोपालगढ़, बिलाड़ा, पिचियाक व ओसियां में भी अच्छी बारिश के समाचार है। जैसलमेर के फूलासर गांव में भारी बारिश से करीब चार फीट पानी भर गया। पाली के जवाई बांध में 24 घंटों में 5 फीट पानी आया।

शाम छह बजे तक बांध का गेज 31.70 फीट हो गया। इसकी पूरी भराव क्षमता 61.25 फीट है। बीते 24 घंटे के दौरान सिरोही में 83, पिंडवाड़ा में 79, बाली में 64 व रानीवाड़ा में 52 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पाली जिले में शनिवार रुक-रुक कर हुई बरसात से बांधों में पानी की आवक तेज हुई है। उदयपुर के सेई बांध का जल स्तर भी 10.40 मीटर हो गया है।

इसी से जवाई बांध में पानी आता है। बोमादड़ा बांध ओवर फ्लो हो गया। सोजत में लुंडावास गांव का एनीकट फूट गया। जालोर का वणधर बांध ओवर फ्लो हो गया। सुंधा माता क्षेत्र में तेज बरसात से एनीकट टूट गया। जोधपुर में दोपहर करीब 12 बजे कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने से कई क्षेत्रों की सड़कों पर फिर से पानी भर गया।

फलौदी में दोपहर में डेढ़ घंटे तक चली बारिश में मलार व रामनाडा तालाब की पाल टूट गई। पीपाड़ में दोपहर साढ़े बारह बजे से एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। जैसलमेर जिले के फलसूंड, फूलासर व नोख में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ घंटे तक मूसलाधार और बाड़मेर सहित जिले में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।

कहां कितने एमएम बारिश

शेरगढ़- 43
फलौदी- 41
बिलाड़ा- 11
जोधपुर- 1.2

शनिवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान

सिरोही- 83
पिंडवाडा- 79
बाली- 64
रानीवाड़ा- 52

तापमान इस प्रकार रहा

जोधपुर 29.8 व 25.4, ओसियां 32.3 व 24.9, फलौदी 31.5 व 25.0, जैसलमेर 35.1 व 26.8, बाड़मेर 32.0 व 28.0, माउंट आबू 21.0 व 15.0 डिग्री सेल्सियस।

हमारी आईआईटी में फर्नीचर घोटाला

जोधपुर. सूर्यनगरी में इसी सत्र से शिफ्ट हुई आईआईटी राजस्थान में हॉस्टल व अकादमिक भवन के लिए फर्नीचर खरीद में गड़बड़ी हुई है।

कुछ आइटम की न्यूनतम दरों को दरकिनार कर उससे अधिक कीमत पर माल खरीद लिया गया। इससे संस्थान को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ। पूरा ऑर्डर केवल दो फर्मो को दे दिया गया। टेंडर की कई अन्य शर्तो का भी उल्लंघन हुआ है। आईआईटी हॉस्टल व अकादमिक भवन के लिए पलंग, विभिन्न तरह की टेबल-कुर्सियां व अन्य फर्नीचर खरीदने के लिए हर आइटम की ऑफर प्राइस अलग से मांगी गई थी, ताकि प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हो सके।

नौ जुलाई को टेंडर खुले तो कुछ आइटम की खरीद का ऑर्डर न्यूनतम दरें कोट करने वाली फर्म की बजाय उन फर्मो को दे दिया गया जिनकी दरें ज्यादा थीं। इन फर्मो ने 31 जुलाई तक फर्नीचर सप्लाई की और किस्तों में भुगतान उठा लिया। टेंडर में यह कहीं नहीं लिखा गया कि अनुमानित कुल कितनी कीमत का फर्नीचर सप्लाई किया जाना है। यह जरूर बताया गया कि अमानत राशि के तौर पर 50 हजार रुपए जमा करवाने हैं।

कहां हुई अनियमितता

आईआईटी में चार तरह के फर्नीचर की खरीद में न्यूनतम दरों की शर्त का उल्लंघन किया गया है। इनमें टू सीटर व थ्री सीटर राइटिंग डेस्क और स्टडी टेबल टाइप ए (600 गुणा 1200 एमएम) व स्टडी टेबल टाइप बी (525 गुणा 1050 एमएम) शामिल हैं।

इन चारों के लिए न्यूनतम दर जयपुर की फर्म खंडेलवाल एंटरप्राइजेज ने कोट की थी, लेकिन आपूर्ति का ठेका जोधपुर की दो फर्मो बसंत हैंडीक्राफ्ट्स व चंद्रा सेल्स को मिला। अन्य फर्नीचर की सप्लाई का ऑर्डर भी केवल इन दोनों फर्मो को ही मिला है। दिल्ली की तीन फर्मो विप्रो, इरबो व डिलाइट ने भी टेंडर भरे थे। खंडेलवाल एंटरप्राइजेज के संचालक ने खरीद में अनियमितता की शिकायत आईआईटी राजस्थान के निदेशक से की है।

‘ओवरऑल कम रेट भरने वालों को ऑर्डर दिया है’

टेंडर में हर आइटम के लिए अलग से दर मांगी गई थी, लेकिन हमने ओवरऑल कम रेट भरने वाली फर्मो को ही ऑर्डर दिया है। दूसरा, हमारे पास समय कम था और नया सत्र शुरू होने वाला था। अलग-अलग फर्मो से फर्नीचर मंगवाते तो समय लग जाता। हमारी मंशा लोकल फर्म को बिजनेस देने की भी थी। इसमें अनियमितता जैसी कोई बात नहीं है। - प्रो. नीरज गुप्ता, समन्वयक परचेज कमेटी, आईआईटी राजस्थान

हर आइटम की अलग से दर मांगी थी, लेकिन टेंडर ओवरऑल दर के हिसाब से दिया गया है। हमारी फर्म इसमें खरी उतरी। टेंडर भरने से पहले जो शर्ते रखी गई थी, वे हम पूरी करते हैं। बाकी जवाब तो आईआईटी के लोग ही दे सकते हैं। - जितेंद्र कच्छवाह, संचालक चंद्रा सेल्स कॉपरेरेशन

न्यूनतम दर होने के कारण ही हमें ऑर्डर मिला है। जहां तक अनुभव की बात है, हमने कई संस्थानों में ऑर्डर पूरे करने के प्रमाण-पत्र लगाए हैं। - नरेंद्र बोहरा, सेल्स हैड, बसंत हैंडीक्राफ्ट

अमेरिकी किशोर को बाल सुधार गृह भेजा

जोधपुर/ओसियां. ओसियां कस्बे में अमेरिकी महिला सिंथिया की हत्या के मामले में हिरासत में लिए उसके नाबालिग पुत्र को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। उसे सोमवार तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अहम सबूत जुटाए हैं।

दूसरी ओर, अमेरिकी दूतावास टीम की मौजूदगी में एमजीएच में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में मृतका की गर्दन धारदार हथियार से कटी होना पाया गया। बचने के लिए संघर्ष के दौरान दोनों हाथों पर धारदार हथियार के वार के निशान एवं शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट व घसीटने के निशान पाए गए हैं। उसका शव अमेरिकी दूतावास की अधिकृत मोरगन फ्यूनरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सुपुर्द किया जाएगा, जो इसे अमेरिका ले जाएगी। दूतावास की चार सदस्यीय टीम ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जीएल शर्मा के साथ ओसियां में घटना स्थल का दौरा किया।

आईजी (रेंज) भूपेन्द्रकुमार दक ने बताया कि सिंथिया एल. इयानरेल्ली के साढ़े पन्द्रह वर्षीय पुत्र से हुई पूछताछ के आधार पर शनिवार को उसकी मां का मोबाइल फोन, क्रेेडिट कार्ड, पासपोर्ट, वीजा व अन्य कागजात जोधपुर नागरिक हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के बाहर कचरा पात्र से बरामद किए गए हैं। चीजें आरोपी ने हत्या के सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से फेंक दी थी।

खून की एफएसएल जांच : मोबाइल एफएसएल टीम की जांच में इस किशोर के शूज पर लगा खून सिंथिया के खून से मिल गया। जांच में अभियुक्त के हाथों पर लगी खरोंच व चोटें सिंथिया से हुए संघर्ष के दौरान आने की पुष्टि हुई है।

14 को अमेरिका जाना था : अमेरिका के ओल्ड आकडेल रोड, मेक डोनाल्ड निवासी सिंथिया (50) अपने बेटे जॉन के साथ 9 अगस्त को भारत आई थी। उन्हें 14 अगस्त को दिल्ली से अमेरिका की फ्लाइट पकड़नी थी। बुधवार को वे ओसियां में रैजिस कैमल कैंप (धोरा-धरती होटल) पहुंचे थे। गुरुवार रात मां-बेटे में पारिवारिक कलह के चलते झगड़ा हुआ। शुक्रवार सुबह होटल कर्मचारियों को सिंथिया का शव होटल के निकट धोरों में चद्दर से लिपटा मिला। जॉन को बाद में पुलिस ने जोधपुर के हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया।

ये लोग आए अमेरिकी दूतावास से : दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से स्पेशल एजेंट असिस्टेंट रीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर फॉर इन्वेस्टीगेशन एनी एम ब्रून के नेतृत्व में स्कॉट ओ कोइंग, संजीव के त्यागी व मेरी बेथ केपनर जोधपुर पहुंचे। यह टीम भी अपने स्तर मामले की जांच करेगी।

स्वाइन फ्लू के दो और पॉजिटिव रोगी मिले

जोधपुर. सूर्यनगरी में स्वाइन फ्लू के दो और रोगियों की पुष्टि हुई है। शनिवार को एमजीएच, मथुरादास माथुर और उम्मेद अस्पताल में जांच के बाद स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आने पर बारह रोगियों के नमूने लिए गए थे।

शाम को मिली रिपोर्ट में इनमें से दो के नमूने पॉजिटिव आए हैं। स्वाइन फ्लू कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. अफजल हाकिम के अनुसार 12 रोगियों में से सात रोगी अस्पतालों में भर्ती है। एक महिला रोगी वेंटिलेटर पर है। शेष को घर पर ही रहने के निर्देश दिए हैं। जिन दो लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें एक पाल रोड निवासी तथा दूसरा लालसागर का रहने वाला है। इन्हें घर पर ही आइसोलेट रखने की सलाह दी गई है।

संदिग्ध रोगियों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। डॉक्टरों के अनुसार दो दिन से लगातार बारिश के बाद तापमान में कमी आने से जुकाम और खांसी पीड़ित बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को स्वाइन फ्लू से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। जोधपुर में अब तक पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से एक रोगी की मौत हो चुकी है। उम्मेद अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार सुबह नवजात को जन्म देने वाली पॉजिटिव महिला के स्वास्थ्य में सुधार है।

आयुर्वेद यूनिवर्सिटी की सुनवाई 22 को

जोधपुर. राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के बीएएमएस कोर्स में प्रवेश देने का निर्णय 22 अगस्त के बाद होगा। इस संबंध में आयुष विभाग की ओर से यूनिवर्सिटी में व्याप्त कमियों के संबंध में यूनिवर्सिटी का पक्ष जाना जाएगा।

राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी की ओर से कुछ माह पूर्व प्री आयुर्वेद टेस्ट आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा का परिणाम हाल ही घोषित किया गया था, लेकिन अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जो स्वयं परीक्षा आयोजित करवा रही है, वहां बीएएमएस कोर्स में प्रवेश होगा या नहीं। कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के आयुष विभाग की ओर से राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में व्याप्त विभिन्न कमियों के संबंध में जानकारी भेजकर जवाब मांगा गया है।

इनका जवाब आयुष विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर 22 अगस्त को देना होगा। सुनवाई के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के बीएएमएस कोर्स में प्रवेश देना है या नहीं। कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से सभी कमियों को पूरा कर लिया गया है। केवल शिक्षकों व स्टॉफ की भर्ती का कार्य बाकी है। यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी में स्वीकृत 15 एसिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों के लिए 22 अगस्त को ही लिखित परीक्षा है। परीक्षा के बाद इंटरव्यू कर पद भर लिए जाएंगे। एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के स्वीकृत पद सीधे इंटरव्यू कर भरे जाएंगे।

Saturday, August 14, 2010

घूमने आई अमेरिकी महिला का बेटे ने गला रेता

जोधपुर के ओसियां में होटल के निकट मिला शव, मां-बेटे के बीच हुआ था रात को झगड़ा, बेटा पुलिस हिरासत में

जोधपुर/ओसियां. एक अमेरिकी महिला और उसके पति के झगड़े में उसका बेटा ही दुश्‍मन बन गया। बेटे ने मां की गला रेत कर हत्‍या कर दी। दोनों घूमने-फिरने के लिए जोधपुर (ओसियां) आए थे, लेकिन गुरुवार की रात दोनों का झगड़ा हुआ और बेटे ने धारदार हथियार से गला रेत कर महिला को मार डाला।

एसपी (रूरल) जीएल शर्मा ने बताया कि अमेरिका के सेसल्स निवासी डॉ. सिंडी इनारेली (52) बैंगलुरू में किसी सेमीनार में हिस्सा लेने के लिए अपने बेटे जॉन के साथ भारत आई थीं। बुधवार को वे जोधपुर होते हुए ओसियां में रैजिस कैमल कैंप (धोरा-धरती होटल) पहुंचे। यहां गुरुवार को दोनों ने ओसियां में माताजी के मंदिर के दर्शन किए। रात को दोनों होटल पहुंचे। यहां मां-बेटे के बीच झगड़ा हुआ। शुक्रवार सुबह महिला का शव होटल के निकट धोरों में चद्दर से लिपटा हुआ मिला।

सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं तथा किसी धारदार हथियार से उसका गला काट दिया गया। होटल से बाहर महिला के शव को घसीटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने घटना के बारे में अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय को जानकारी दी है।

शुक्रवार की सुबह जॉन दिल्‍ली भागने की फिराक में था, लेकिन उसे जोधपुर एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां, पिता से अलग रहती थी। दोनों के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। इसी बात को लेकर उसका मां से गुरुवार की रात झगड़ा हुआ था।