Friday, June 25, 2010

लाखों के जेवरात बरामद Millions recovered jewelry

जोधपुर. पुलिस ने कार में रखे जेवरात से भरे सूटकेस और एटीएम कार्ड चुरा कर रुपए निकालने की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। सरदारपुरा पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर करीब 8 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

सिटी एसपी महेश गोयल ने बताया कि 29 मई को सरदारपुरा स्थित नेशनल हैंडलूम के सामने नारवा निवासी देवीसिंह की कार खड़ी थी। चोरों ने कार का गेट खोल कर उसमें रखा सूटकेस चुरा लिया जिसमें जेवरात और अन्य सामान था। एएसपी राजेशसिंह, वृत्ताधिकारी नरपतसिंह और थानाधिकारी सुभाष शर्मा, हैड कांस्टेबल सहदेव के नेतृत्व में बनाई टीम ने चोरों का पता लगा कर गुरुवार को दीपक उर्फ राहुल जैन से पूछताछ की तो उसने यह वारदात कबूल कर ली। उसने चोरी का माल अपनी पत्नी के पास होना बताया।

फिर पुलिस ने उनके घर की तलाशी लेकर करीब आठ लाख रुपए के जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया और पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने 14 मई को जिप्सी रेस्टोरेंट के पास एटीएम कार्ड व सात सौ रुपए चुराना भी स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि दीपक के खिलाफ चोरी के कई मामलों में पहले चालान हो चुका है। पूछताछ में अन्य वारदातें खुलने की उम्मीद है। इन वारदातों को खोलने में अहम भूमिका निभाने वाले हैड कांस्टेबल सहदेव सहित सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम दिया जाएगा।

Jodhpur. The police car and placed in suitcases full of jewelry stolen ATM cards to withdraw money, the two attacks have exposed the husband - wife's arrest. Saradarpura police spotter on the thieves of nearly 8 million rupees have been recovered jewelry.

SP Mahesh Goel said City on May 29 at the National Handloom Saradarpura Devisingh resident's car was parked in front of Nara. It kept the gate open the car thieves stole the suitcase which had gold, jewels and other accessories. Taeshsinah ASP, Arttadhikahari Thanadhikahari Nnerpatsinah and Subhash Sharma, head constable Ssahdeo led team created to detect thieves aka Rahul Jain Deepak Thursday questioned if he has accepted the incident. He said stolen goods to his wife to be.

Then the police searched his home with nearly eight lakh has recovered the jewels and other goods and husband - wife both arrested. In questioning the Gypsy restaurant on May 14 and seven hundred rupees to steal ATM cards also accepted. SP said that in many cases of theft against the lamp has already been invoiced. Inquiry is expected to open in the other incidents. These acts played a major role in opening the head constable of police, including citation and cash prize Ssahdeo will be.

भाजपा विधायक ने उठाया कचरा

शहर के वीआईपी मार्ग गौरवपथ का सौंदर्य बचाने की कवायद में गुरुवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जोधपुर शहर से भाजपा विधायक कैलाश भंसाली, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत एवं भाजपा नेता लादूराम विश्नोई की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने न केवल गौरवपथ पर झाड़ू लगाई बल्कि डिवाइडर के बीच जमा कचरे को भी उठाया।

गौरवपथ की लगातार अनदेखी और वहां फैली अव्यवस्थाओं से क्षुब्ध भाजपा कार्यकर्ता विधायक भंसाली की अगुवाई में एयरपोर्ट रोड पर ऑफिसर मैस के सामने एकत्रित हुए। पार्टी नेता व कार्यकर्ताओ ने सूखे पड़े पेड़-पौधों को पानी पिलाया और वहां से कचरा हटाया। भाजपा नेता विश्नोई ने घोषणा की कि गौरवपथ के पेड़-पौधों को बचाने के लिए वे उन्हें टैंकरों से पानी पिलाने की व्यवस्था करेंगे।

इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष पृथ्वीसिंह, पूर्व न्यासी शिवसिंह राठौड़, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता गणोश बिजानी, सरदारपुरा मंडल अध्यक्ष विष्णु अबोटी, पूर्व पार्षद धनराज मकवाना व सुंदरसिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने भी स्वैच्छिक श्रमदान करते हुए गौरवपथ पर सफाई की। अगला चरण 27 जून को होगा।

The beauty of the city to protect the VIP route Ghoarvpeth exercise BJP leaders and activists on Thursday came to the streets. Bhansali Kailash BJP MLA from Jodhpur city, Joaete Rajendra Gehlot and former chairman of BJP activists led by BJP leader Ladooram Vishnoi Ghoarvpeth not only put on the sweep, but also raised dividers between the deposited waste.

Ghoarvpeth constantly overlooked and from there spread Awyastthaoan angry BJP workers led by MLA Bhansali Officers Mess on Airport Road in front of the gathered. Party leaders and workers had to dry the trees - plants watered and removed trash from there. BJP leader announced that Ghoarvpeth Vishnoi trees - plants to protect them they will arrange to feed water from tankers.

On this occasion, Chairman Perthvisinah Ward, former trustee Sivasinah Rathod, municipal Opposition Leader Ghonosh Bijani, Vishnu Abote Saradarpura Board Chairman, former Councillor, including Dhanraj Mkaana and Sundersinah Ghoarvpeth while workers cleaned up on the voluntary shramdan. The next step will be on June 27.

एमजीएच में हृदय रोगी हुए हलकान Mjicac propped in the heart patient...

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विनीत जैन का तबादला अजमेर करने का खामियाजा गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल के सुपरस्पेशियालिटी आउटडोर में परामर्श लेने आए हृदय रोगियों को उठाना पड़ा। जैन के नहीं होने से ओपीडी का संचालन प्रभावित हुआ।

इस दौरान अस्पताल आए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी व अधीक्षक डॉ. एमके चौहान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। मरीजों ने प्रबंधन को खरी-खरी सुनाई। बाद में ओपीडी में एक मेडिसिन के सहायक आचार्य को बिठाकर मामला लोगों का गुस्सा शांत किया गया। लेकिन तब तक नियमित रूप से अस्पताल आने वाले हृदय रोगी वहां से चले गए।

अजमेर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग का एमसीआई निरीक्षण करने आई थी। ऐसे में वहां सहआचार्य की उपस्थिति दिखाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. विनीत जैन को अजमेर स्थानान्तरित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि यह आदेश अस्थायी थे। 18-19 को निरीक्षण के बाद डॉ. जैन को वापस जोधपुर लगाया जाना था। लेकिन एक सप्ताह बाद भी आदेश जारी नहीं होने से गुरुवार को ओपीडी चल नहीं सकी।

Mjicac propped in the heart patient

Jodhpur. Dr. Sen Medical College of Cardiology expert Dr. Vineet Jain Department transferred to Ajmer brunt of the Mahatma Gandhi hospital on Thursday Shuparspeshiyalite outdoor patients suffered heart to come to counseling. Jain's not impressed by OPD's operations.

This came during the hospital superintendent Dr MK Medical College Principal, Dr RK Chauhan Asserie and faced public anger. The management of patients plain - plain told. OPD later sit in the case of Medicine Assistant Acharya was quiet anger. But the heart patients coming to hospital regularly went from there.

Ajmer MCI to inspect medical college of cardiology department came. Ssahachary there to show the presence of such Medical Education Department, Dr. Vineet Jain Ajmer transferred. Sources said the order was temporary. Dr. Jain traces back to 18-19 after the inspection was to be imposed. But after a week in order to be issued on Thursday could not come to OPD.

मूर्ति स्थापना व वर्षा के लिए अग्रिहोत्र किया For installation and rain have sculpted Agrihotr

जोधपुर. नागौरी गेट कलाल कॉलोनी मोहल्ला विकास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को शिव मंदिर में विष्णु और लक्ष्मी माता की तीन-तीन फुट की मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान यजमानों ने अग्रिहोत्र में आहुतियां देकर प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की।

मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। इसमें महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर नागौरी गेट से कलाल कॉलोनी शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। अष्ट धातु से बनी दोनों मूर्तियों की स्थापना से पूर्व वैदिक यज्ञ का आयोजन हुआ।



Jodhpur. Nagori Gate Mohalla Kalal Colony Development Committee under the auspices of the Shiv temple on Thursday in the Vishnu and Lakshmi three - three feet of the statue was installed. In the meantime Yjmanoan Agrihotr Ahutiyon by the good rains in the state wished.

Idol installation ceremony began with the introduction of travel Tue pitcher. The ladies head vase vase to put Nagori Gate Kalal Colony Shiv Mandir Tour extracted. Before the establishment of two sculptures made of metal Asht Vedic yagna was held.

आरटीओ में तीसरे दिन भी लाइसेंस नहीं बन रहे

जोधपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य गुरुवार को भी बंद पड़ा है। लगातार तीसरे दिन ऑनलाइन सेवा के बंद रहने से लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन रहे है। वाहन और सारथी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है।

एजेंटों पर लगाम कसने के लिए शुरु की गई वाहन और सारथी योजना फ्लॉप साबित हो रही है। जोधपुर में तीन जून से शुरु होने के बाद आए दिन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते ऑनलाइन सेवा बंद हो जाती है। लोग लाइसेंस बनवाने के लिए पिछले तीन दिन से आरटीओ के चक्कर लगा रहे हैं। जयपुर से आए इंजीनियर बुधवार सुबह से ऑनलाइन सेवा को दुरुस्त करने में जुटे हैं, मगर अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है। डीटीओ नवल किशोर राठौड़ के अनुसार सॉफ्टवेयर ठीक करने का कार्य तेजी से चल रहा है।


Jodhpur. Regional Transport Office has also closed on Thursday the task of driving license. Third consecutive day closed online service of the people driving license is not being built. Vehicle and Sarathi software because it is wrong.

The vehicle started to rein in agents and charioteer plan is proving to be flops. Jodhpur came three days after starting from June due to manipulation software online service is closed. People building licensing rounds for the past three days are the RTO. From Jaipur on Wednesday morning, the online service engineers are working to rectify, but did not have them yet succeed. DTO according to Nawal Kishore Rathod software to work properly is running faster.