Friday, June 18, 2010

कई टिकट पकडे, दस्तावेज जब्त (Holding several tickets, documents seized)

जोधपुर। रेलवे सतर्कता दल ने गुरूवार को महामंदिर आरक्षण केन्द्र पर छापा मारकर दलालों के लिए नियम विरूद्ध जारी किए गए कई टिकट बरामद करके दस्तावेज जब्त किए। नियमानुसार एक फार्म पर टिकट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दूसरा टिकट बनाया जाता है। लेकिन यहां काउंटर पर एक साथ कई टिकट बने पडे थे।
इस आरक्षण केन्द्र पर दलालों के सक्रिय होने को लेकर शिकायतों के चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग ने निरीक्षक रामसिंह, मनोज शर्मा व दिनेश मलिक के दल को कार्रवाई के लिए भेजा। सतर्कता दल ने आरक्षण केन्द्र पर काउंटर से जारी हो रहे टिकट पकड लिए। इन टिकटों की राशि भी काउंटर क्लर्क के पास नहीं थी।
सतर्कता दल ने यात्रियों को जारी किए गए टिकटों का उनसे सत्यापन भी कराया। नियम विरूद्ध बने पाए गए टिकट बरामद कर आरक्षण से जुडे कई दस्तावेज दल ने जब्त किए।
सतर्कता दल से उलझे
आरक्षण केन्द्र पर छापे के समय कई दलाल भी वहां मौजूद थे। ये सतर्कता दल से उलझ भी गए। रेलवे को लगातार ऎसी शिकायतें मिल रही थी कि आरपीएफ की तैनाती नहीं होने के कारण अक्सर ये दलाल आम यात्रियों को टिकट लेने ही नहीं देते थे। खासकर, तत्काल के तहत आरक्षित सीट तो आम यात्री को नसीब ही नहीं हो पा रही थी।
Traces. Railway Reservation Centre Mahamondiar vigilance team on Thursday raided several tickets were issued against the rules for brokers and seized documents seized. A form of rules to process the ticket is created after another ticket. But here was lying on the counter made a series tickets.

The Reservation Center because of complaints about brokers active North - Western Railway Vigilance Department Inspector Aramsinah, Manoj Sharma and Dinesh Malik sent the team for action. Vigilance team hold reservations for tickets are issued on the center counter. The amount of these tickets did not go to the counter clerk.
Surveillance Group of tickets issued to passengers also made her trail. Made against the rule were found tickets were recovered several documents related to reservation group seized.
Vigilance team involved
Reservation Center during raids on several brokers were there too. Surveillance teams were messing with it too. Such complaints were constantly getting Railways Due to the deployment of RPF often they would not ticket broker ordinary passengers. In particular, the general passenger seat reserved under immediate fate was not getting.

एक ही डॉक्टर के नाम छह लाइसेंस(named one of six licensed doctor)

जोधपुर. प्री कन्सेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक एक्ट (पीसीपीएडीटी) 1994 की खामियों का डॉक्टर जमकर फायदा उठा रहे हैं। इस एक्ट में सोनोग्राफी जांच के लिए एक ही डॉक्टर के अलग-अलग केंद्र पर पंजीकरण कराने की आजादी के चलते जोधपुर शहर में कई डॉक्टरों ने दो से पांच केंद्रों पर पंजीकरण करवा कर लाइसेंस ले रखे हैं।
हालांकि एक्ट के अनुसार इस तरह के मामलों में पूरी तरह स्थानीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि ऐसे डॉक्टर अलग-अलग केंद्रों पर कितना समय दे रहे हैं, लेकिन जोधपुर में अधिकारियों का काम लाइसेंस जारी करने तक ही सीमित है।
राज्य में भ्रूण लिंग जांच रोकथाम में लगे गैर सरकारी संगठनों ने इस खामी को दूर कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उधर पीसीपीएनडीटी एक्ट सेल मंे जोधुपर जिले की इस वर्ष अप्रेल तक दी गई सूची में ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का सोनोग्राफी जांच केंद्र बताए गए हैं, जबकि जिले के बड़े कस्बों में जोधपुर शहर की तरह एजेंट पैदा हो गए हैं।
कैसे करेगा छह जगह काम
स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय से पिछले एक वर्ष में एक डॉक्टर को तो छह केंद्रों में सोनोग्राफी जांच करने का लाइसेंस जारी कर दिया गया। इनमें तीन तो शहर के जाने-माने अस्पताल हैं और तीन अन्य जांच केंद्र हैं। इनमें एक केंद्र का मालिक तो खुद वह डॉक्टर ही है। ऐसे में इस बात का सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि 24 घंटे में एक डॉक्टर छह केंद्रों पर किस तरह काम कर सकता है? दो व तीन केंद्रों के नाम लाइसेंस उठाने वाले डॉक्टर भी खूब हैं।
Jodhpur. Pre and Pre Natal Diagnostic Kansepashne Tachnik Act (Pesipecdite) pitched doctors are taking advantage of loopholes in 1994. Sonography in the Act to examine separately the same doctor - the freedom to register at different centers because many doctors in Jodhpur city register by two to five centers carry licenses are kept.

According to the Act in such cases is entirely the responsibility of local authorities that they ensure that such separate doctors - how much time are different centers, but officials working in Jodhpur to issue licenses is limited.

State engaged in preventing fetal gender test the vulnerability of NGOs have started trying to hold off. Meanwhile Pesipeendite Act Cell Mone Jodhupar district by April this year the list ace in rural areas - isolated sonography test centers have been described, the district's larger towns like Jodhpur city are causing agent.

How will work six place

Local Simcaco last one year in office six centers sonography to examine if a doctor's license has been issued. Three of the city - known to the hospital and three other test centers. One doctor he is himself the owner of the center. So the thing that can readily be estimated a doctor six centers in 24 hours how can work? Two and three centers are also plenty of doctors who are taking the name of the license.

सीआई से की हाथापाई(Mayhem of the C I)

पावटा क्षेत्र में कार में शराब पीने वाले तीन युवकों को पुलिस ने टोका तो उन्होंने सीआई के साथ हाथापाई कर डाली। दो जने भाग गए। तीसरे को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। होटल एस्टोरिया के मालिक का कार चालक अर्जुन व उसके दो साथी होटल के निकट गली में कार में शराब पी रहे थे।

इसी दरम्यान महामंदिर थानाधिकारी देरावरसिंह वहां पहुंचे और उन युवकों को टोका। गांगाणी निवासी अर्जुन (28) पुत्र दीनदयाल व उसके दो साथी सीआई से ही उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस जाब्ता व आरएसी भी वहां पहुंची, लेकिन तब तक दो युवक भाग गए। अर्जुन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधिकारी देर रात इस घटना से इनकार करते रहे, लेकिन सीआई ने शराब पीए युवकों को थाने लाने के प्रयास के दौरान मामूली धक्का मुक्की होने की बात स्वीकारी।

Peaota three youths drinking in the car by police Toka, he went on to grapple with Siae. Two send fled. Third, the police arrested on charges of Shantihang. The car driver Arjun Storia hotel owner and his two companions in the street near the hotel car was drunk.

That showed up and those young people Deraorasinah Thanadhikahari Mahamondiar Deraman Toka. Gaangani resident Arjun (28) son Dayal and her two companions were entangled from Siae assault began. Information on police and RAC Jabta also reached there, but until then the two youths fled. Arjuna went to the police handle. Denies the incident were police officers late last night, but young people drink alcohol Siae the station attempting to bring about any Aswichari Mukkie slight push.

हेमन्त व विकास वरीयता सूची में(Hemnt & vikas priority list)

जोधपुर। प्राविधिक शिक्षा मण्डल की ओर आयोजित आरपीईटी प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची में जोधपुर के दो छात्रों ने बाजी मारी है। इसमें हेमन्त गहलोत ने वरीयता सूची में आठवां तथा विकास कुमार ने नवां स्थान प्राप्त किया है।
पहले ही प्रयास में सफलता
एमबीएम इंजीनियरिंग संकाय में प्रोफेसर शेरसिंह गहलोत के पुत्र हेमंत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। उसने पहले ही प्रयास में इंजीनियरिंग परीक्षा की वरीयता सूची में यह स्थान अर्जित किया है। इससे पहले हेमन्त ने एआईईईई में 371 वां स्थान प्राप्त कर चुका है। वह आईआईटी सिविल व मैकेनिकल ब्रांच में करना चाहता है।
काम आई कोचिंग
वरीयता सूची में नवां स्थान हासिल करने वाले विकास कुमार ने तीसरे प्रयास में इंजीनियरिंग में सफलता अर्जित की है। विकास जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। बडे भाई महिपाल की प्रेरणा से विकास ने बीएससी के साथ इंजीनियरिंग की कोचिंग ली और इसमें सफलता प्राप्त की है। विकास के पिता शिशुपाल सिंह ग्रामसेवक हैं।

Traces. Technical education board's priority list at the entrance examination conducted Arpeete Jodhpur's plot was won by two students. The priority list of Hemnt Gehlot Kumar eighth and ninth place is developing.
Success in first attempt
Mbm engineering professor in the faculty's son Hemant Shersinah Gehlot credited his success parent is given. He already tried this place in the engineering examination on the priority list has earned. Before receiving Hemnt has ranked 371 in the AIEEE. He wants IIT in Civil and Mechanical Branch.
I coaching job
Priority list ranked ninth in the third attempt by Vikas Kumar has achieved success in engineering. Development Jaynarayan Vyas University B. Sc second year student. Mahipal elder brother-inspired development with a Bachelor of Engineering have coaching and it has succeeded. Shishupala Singh's father is Gramseaka development.

बादल बिन बरसे लौटे (Bin Badal lashed returned)

जोधपुर। संभाग के अधिकतर हिस्सों में गुरूवार को छाये बादल बिन बरसे ही लौट गए। अधिकांश स्थानों पर पारा करीब एक डिग्री तक उछलने से लोगों को गर्मी झेलनी पडी। सूर्यनगरी में गुरूवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। सूर्यदेव और बादलों की लुकाछिपी के बीच दिन का पारा डेढ डिग्री उछलकर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दोपहर को तेज गर्मी ने जरूर लोगों के पसीने छुडाए, मगर शाम को मौसम सामान्य हो गया। फलोदी में कल के समान ही दिन का पारा 43 डिग्री पर बने रहने से लोग गर्मी से हलकान हो गए, उस पर उमस ने क्षेत्रवासियों को पसीने-पसीने कर दिया।
बाडमेर और जैसलमेर के कई स्थानों पर बुधवार को बारिश के बाद गुरूवार को उमस ने जकड लिया। वातावरण में मौजूद अत्यधिक नमी ने क्षेत्रवासियों को पसीने से भिगो दिया। कूलर और पंखे भी फेल हो गए। लोग दिनभर आसमां की ओर टकटकी लगाकर देखते रहे, लेकिन बादलों ने भी मायूस ही किया। बाडमेर में अधिकतम तापमान 40.2 और जैसलमेर में 41.1 डि.से. रहा।

अधिकतम न्यूनतम
जोधपुर 40.0 28.3
फलोदी 43.0 28.0
बाडमेर 40.2 27.0
जैसलमेर 41.1 28.6
पाली 40.4 27.1

Traces. Division's most significant statement on Thursday in parts bin lashed the cloud returned. Most places close mercury soaring to a degree people lying face heat. Surynagrie continued movement of clouds in the day Thursday. Surydeo clouds hide and seek and a half degrees between the day jumping mercury reached 40 degrees Celsius. Definitely the people's sweat in the afternoon heat Chodac fast, but the evening weather was normal. Afalodi mercury 43 degrees yesterday to remain on the same day people were propped by heat, humidity Kshaetrwasioan the sweat on it - was sweating.
Border area affected by humidity
Barmer and Jaisalmer in many places on Wednesday after rain on Thursday was Jkaad humidity. Excessive moisture present in the environment of the Kshaetrwasioan was soaked with sweat. Dropped the cooler and fan. People watching carefully gaze toward sky day, but clouds also did upset. Barmer and Jaisalmer in the maximum temperature 40.2 41.1 Dilsel Am.
Maximum Minimum
Jodhpur 40.0 28.3
falodi 43.0 28.0
Barmer 40.2 27.0
Jaisalmer 41.1 28.6
Poly 40.4 27.1

एक और सोनोग्राफी जांच केन्द्र सीज (One test center seas and sonography)

जोधपुर। चिकित्सा विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ (प्री कन्सेप्शन एण्ड प्री नेटल डायग्नोटिक टेक्निक एक्ट) ने लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी शहर के तीन सोनोग्राफी जांच केन्द्रों पर छापा मारा। इसमें से एक सोनोग्राफी केन्द्र को सीज कर दिया गया, जबकि तीनों के सोनोग्राफी जांच सम्बन्धी रिकॉर्ड जब्त किए गए।

भ्रूण के लिंग परीक्षण की शिकायतों पर जयपुर से आए तीन सदस्यीय राज्य पीसीपीएनडीटी निरीक्षण दल को आज जांच में महात्मा गांधी अस्पताल के सामने स्थित अमित सोनोग्राफी केन्द्र पर फॉर्म-एफ नहीं के बराबर मिले। फॉर्म-एफ में गर्भवती महिलाओं से सम्बन्घित जानकारी दर्ज की जाती है। केन्द्र पर सोनोग्राफी रजिस्टर का रखरखाव भी अनियमित था। दल ने केन्द्र का रिकॉर्ड जब्त कर सीज कर दिया।

इसके अलावा उम्मेद अस्पताल के पास स्थित रोग जांच केन्द्र और शनिश्चरजी के थान के पास स्थित आरोग्य जांच सेवा सोनोग्राफी केन्द्र के रिकॉर्ड जब्त किए गए। टीम ने बुधवार को भी तीन सोनोग्राफी केन्द्रों पर छापा मारा था। इसमें से ओलम्पिक रोड स्थित रोग जांच सेवा केन्द्र व जालोरी गेट स्थित महात्मा गांधी सोनोग्राफी केन्द्र को सीज किया गया था, जबकि ओलम्पिक रोड स्थित लाइफ केयर डायग्नोस्टिक केन्द्र का रिकॉर्ड सीज किया गया।

नाम पिकाएं हटा दी

सोनोग्राफी मशीन नहीं होने के बावजूद मरीजों को बुलाकर उन्हें दूसरे केन्द्रों पर रेफर कर कमीशन उठाने वाले कई केन्द्रों ने छापे की भनक लगते ही अपने बाहर लगी सोनोग्राफी की नाम पिकाएं हटा ली।

Traces. Medical Department Pesipeendite Cell (Pre Kansepashne and Pre Natal Daygnotika Tachnik Act), the second consecutive day on Thursday also raided three city centers sonography probe. There was a Sonography Center seas, while three sonography investigations related records were seized.

Complaints of fetal gender test from Jaipur Pesipeendite three-member state monitoring team examined today in front of the Mahatma Gandhi Hospital Center Form Amit Sonography - F. nil found. Form - Pregnant women in F Sambanhith information is recorded. Center maintains the register sonography was also irregular. Central team's record was seized seas.

Besides Umaid Hospital, located near the stall next to Ashnishchrji Disease Testing Center and Testing Service sonography health center's records were seized. On Wednesday the team had raided three sonography centers. Olympic Road investigation of this disease, Jalore Gate Service Center and the seas were Mahatma Gandhi Sonography Center, Life Care Diagnostic Centre at the Olympic road seas were recorded.

Name removed Pikaan

Sonography machine despite not call them patients referred by other centers are taking multiple centers Commission takes wind of the raid itself was out of sonography Pikaan name removed.

एसपी व कलेक्टरों की बैठक आज(SP and collectors today's meeting)

जोधपुर. संभागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी शुक्रवार को जोधपुर रेंज के सभी कलेक्टर व एसपी की बैठक लेंगे। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ विकास योजनाओं व अतिवृष्टि के समय स्थिति से निपटने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालोर व सिरोही जिले के कलेक्टर की बैठक शुक्रवार सुबह दस बजे कमिश्नर कार्यालय में शुरू होगी। दोपहर दो बजे दूसरे सत्र में संभागी आयुक्त रेंज के आईजी व सभी जिलों के एसपी से विचार-विमर्श करेंगे।

Jodhpur. Jodhpur Divisional Commissioner Sudarshan Sethi Friday collector and SP of the range will be meeting. Law and order review meeting with the development plans and dealing with the situation at the time of floods will be discussed. Jodhpur, Barmer, Jaisalmer, Pali, Jalore and Sirohi district collector office Commissioner's meeting will begin Friday morning at ten. Commissioner Sanagee afternoon at two in the second season and all the districts range IG SP discussion will.