Friday, June 18, 2010

कई टिकट पकडे, दस्तावेज जब्त (Holding several tickets, documents seized)

जोधपुर। रेलवे सतर्कता दल ने गुरूवार को महामंदिर आरक्षण केन्द्र पर छापा मारकर दलालों के लिए नियम विरूद्ध जारी किए गए कई टिकट बरामद करके दस्तावेज जब्त किए। नियमानुसार एक फार्म पर टिकट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दूसरा टिकट बनाया जाता है। लेकिन यहां काउंटर पर एक साथ कई टिकट बने पडे थे।
इस आरक्षण केन्द्र पर दलालों के सक्रिय होने को लेकर शिकायतों के चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग ने निरीक्षक रामसिंह, मनोज शर्मा व दिनेश मलिक के दल को कार्रवाई के लिए भेजा। सतर्कता दल ने आरक्षण केन्द्र पर काउंटर से जारी हो रहे टिकट पकड लिए। इन टिकटों की राशि भी काउंटर क्लर्क के पास नहीं थी।
सतर्कता दल ने यात्रियों को जारी किए गए टिकटों का उनसे सत्यापन भी कराया। नियम विरूद्ध बने पाए गए टिकट बरामद कर आरक्षण से जुडे कई दस्तावेज दल ने जब्त किए।
सतर्कता दल से उलझे
आरक्षण केन्द्र पर छापे के समय कई दलाल भी वहां मौजूद थे। ये सतर्कता दल से उलझ भी गए। रेलवे को लगातार ऎसी शिकायतें मिल रही थी कि आरपीएफ की तैनाती नहीं होने के कारण अक्सर ये दलाल आम यात्रियों को टिकट लेने ही नहीं देते थे। खासकर, तत्काल के तहत आरक्षित सीट तो आम यात्री को नसीब ही नहीं हो पा रही थी।
Traces. Railway Reservation Centre Mahamondiar vigilance team on Thursday raided several tickets were issued against the rules for brokers and seized documents seized. A form of rules to process the ticket is created after another ticket. But here was lying on the counter made a series tickets.

The Reservation Center because of complaints about brokers active North - Western Railway Vigilance Department Inspector Aramsinah, Manoj Sharma and Dinesh Malik sent the team for action. Vigilance team hold reservations for tickets are issued on the center counter. The amount of these tickets did not go to the counter clerk.
Surveillance Group of tickets issued to passengers also made her trail. Made against the rule were found tickets were recovered several documents related to reservation group seized.
Vigilance team involved
Reservation Center during raids on several brokers were there too. Surveillance teams were messing with it too. Such complaints were constantly getting Railways Due to the deployment of RPF often they would not ticket broker ordinary passengers. In particular, the general passenger seat reserved under immediate fate was not getting.

No comments:

Post a Comment