Thursday, June 24, 2010

दीवार बनाने पर लोग भडके People making the wall Hadce

जोधपुर। वायुसेना क्षेत्र में पुराने पाली रोड पर दीवार बनाने को लेकर बुधवार दोपहर क्षेत्रवासी भडक गए। सुरक्षा के बीच दीवार बनाने पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों ने हाथा-पाई तक कर डाली और पत्थर फेंककर जेसीबी के कांच फोड दिए। बाद में मौके पर पहंुची रातानाडा पुलिस ने मामला शान्त कराया। इधर वायुसेना के एक स्क्वाड्रन लीडर की रिपोर्ट पर एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ रातानाडा पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

रातानाडा थानाधिकारी अमित सियाग के अनुसार पुराने पाली रोड पर टैम्पो स्टैण्ड के पास विवादित जमीन पर वायुसेना की ओर से आज दोपहर दीवार बनाने का काम शुरू कराया गया। जेसीबी से नीवों की खुदाई शुरू की गई। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए और विरोध जताया। सशस्त्र जवानों की मौजूदगी में काम होता देख लोग भडक गए। लोगों ने वहां मौजूद मेजर पीएस कोचर को काम रोकने को कहा।

इस पर वायुसेना अधिकारियों ने नक्शे दिखाए। इस बीच कथित रूप से एक अधिकारी के व्यवहार को लेकर वहां मौजूद महिलाएं भडक गई। एक महिला ने तो सेना के अधिकारी से हाथा-पाई तक कर डाली। इधर मामला बढता देख पुलिस मौके पर पहंुची।

गुस्साए लोगों ने पत्थर फेंककर जेसीबी के कांच फोड दिए और काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया। बाद में पुलिस ने मामला शान्त कराया। स्क्वाड्रन लीडर मनप्रीतसिंह की रिपोर्ट पर रातानाडा पुलिस थाने में गणेश, अशोक, कैलाश व उसकी पत्नी सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Jodhpur. AF in the old Pali Road Kshaetrwasi Hadka Wednesday afternoon was about making the wall. Air Force officials to build a wall between the security sector by people knob came - and went on to found the glass Afod JCB threw the stone. In the case quiet spot Peahanochi Ratanada police said. Here's an Air Force Squadron Leader reports a woman and four men in police station against the Ratanada Tacary obstructing and assault have been booked.

According to the Old Pali Road Ratanada Thanadhikahari Amit Siag Oampo stand on disputed land near the Air Force from the start this afternoon made the task of the wall. Neevoan excavated by JCB launched. On receiving this information were collected and the people of the area protested. In the presence of armed men would work Hadka people were watching. People present there to prevent major PS work Kochhar said.

Air Force officials shown on this map. Meanwhile, an officer's behavior over alleged Hadka there were women present. If a woman army officer knob - cast far found. Police watching the case here increases chances Peahanochi.

Angry people threw stone JCB workers and working the glass Afod banished. Police later made the case quiet. Amanpreetsinah Squadron Leader reports to the police station Ratanada Ganesh, Ashok, including Kailash and his wife have lodged a case against the men.

No comments:

Post a Comment