Thursday, July 15, 2010

सरपंचों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जोधपुर। नरेगा के टेंडर्स में जानबूझ कर देरी करने के विरोध में जोधपुर जिले के सरपंचों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। टेंडर में देरी, सरपंचों के अधिकार खत्म करने और छह माह में एक भी पक्का काम नहीं होने से खफा जिले के सभी पंच-सरपंच दो दिन से जिला परिषद के प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही पंचायत समितियों पर धरना भी दे रहे हैं। बुधवार को कई सरपंचों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा और सात दिन में सरपंचों की मांगे नहीं मानने पर कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment