Wednesday, August 11, 2010

जोधपुर में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बरसात

बारिश होने के बाद उमस में बढ़ोतरी हो गई

जोधपुर। जोधपुर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच बुधवार दोपहर को कहीं हल्की, तो कहंीं मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बारिश होने के बाद उमस में बढ़ोतरी हो गई।
मारवाड़ में पिछले दो दिनों से चल रही सूर्य और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच गर्मी फिर से लोगों को सताने लगी है। सूर्य की लुकाछिपी के बीच करीब पौने बारह बजे जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड, कुडी भगतासनी, सांगरिया बाईपास, बासनी, सरस्वती नगर, झालामंड़, डीजल शेड, न्यू कैंपस,शास्त्रीनगर, सरदारपुरा, जलजोग रोटरी सर्किल, भेरुजी चौराहा, पाल रोड़, जालोरी गेट, रेलवे स्टेशन रोड आदि क्षेत्र में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बरसात हुई।
15 मिनट तक हुई बारिश से सड़कें भीग गई। काजरी के मौसम वैज्ञानिक एएस राव ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर जिले में हल्की व मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है।

No comments:

Post a Comment