Tuesday, June 29, 2010

राममंदिर निर्माण की कवायद 16 अगस्त सेः तोगडिय़ा

जोधपुर। विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा है कि राममंदिर के निर्माण की कवायद आगामी 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। विहिप एवं मंदिर निर्माण में शामिल संगठन और साधु संत इसकी प्लानिंग कर रहे हैं।

तोगडिय़ा जालोर की एक दिवसीय यात्रा पर आए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में तोगडिय़ा ने रामंदिर निर्माण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी, लेकिन अपनी प्लानिंग का खुलासा नहीं किया। जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी के सवाल पर तोगडिय़ा ने कहा कि यह भाजपा का अपना मामला है। पार्टी अपना भला-बुरा खुद सोच सकती है।


उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कहती है, लेकिन भावों में इतनी वृद्धि नहीं हुई, जितनी इन्होंने कर दी है। तेल की कीमतें बढ़ा कर सरकार ने देशवासियों की कमर ही तोड़ दी है। अमेरिका में पिछले पांच साल से तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। फिर कांग्रेस सरकार ऐसा क्यों कर रही है? समझ नहीं आता।

No comments:

Post a Comment