Tuesday, June 29, 2010

वन अधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक शुरू

जोधपुर. राजस्थान में सरिस्का, रणथंभोर, अभ्यारण्य, डेजर्ट नेशनल पार्क में वन्यजीवों को संरक्षण देने के लिए सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यो पर चर्चा होगी। इसके लिए वन विभाग अधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से जयपुर में शुरू हुई।

मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एमएल मीणा ने बताया कि माउंट आबू सेंच्यूरी, जैसलमेर डेजर्ट नेशनल पार्क व जोधपुर क्षेत्र के वन्यजीव क्षेत्रों में अब तक हुए विकास कार्यों के समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जोधपुर के माचिया बॉयलोजिकल पार्क की प्रगति रिपोर्ट पर भी विचार-विर्मश होगा। बैठक में जोधपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जयपुर, माउंट आबू, भरतपुर, रणथंभोर, सरिस्का आदि से आए वन अधिकारी भाग ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment