Wednesday, June 9, 2010

जोधपुरः किसानों और पुलिस में झड़प




जोधपुर पावटा चौराहे के पास स्थित सहकारी समिति की दो दुकानों में खाद-बीज नहीं मिलने व निजी दुकानों में भाव अधिक होने पर मंगलवार को किसानों ने आपा खो दिया। सडकों पर पत्थर रखकर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया|

जिले में जोरदार बारिश के बाद जोश में आए किसान खाद-बीच के लिए सुबह करीब आठ बजे से पावटा चौराहा स्थित सहकारी समिति की दो दुकानों पर जमा होने लगे। इससे वहां पर किसानों की भारी भीड जमा हो गई, लेकिन खाद-बीज का स्टॉक खत्म होने व पास स्थित निजी दुकानों पर मनमाने दाम वसूलने पर वे आपा खो बैठे और सुबह करीब सवा नौ बजे पावटा चौराहा अवरूद्ध कर दिया।

कुछ पुलिस अधिकारियों ने डण्डे फटकार कर प्रदर्शनकारियों को खदेडना शुरू किया।इससे वहां अफरा-तफरी सी मच गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। कुछ किसान उग्र हो गए और पत्थर व दुकानों के बाहर पडे डिब्बे आदि पुलिस पर फेंकने लगे। इससे रातानाडा थाना प्रभारी अमित सिहाग व एक अन्य के चोटें आईं। पुलिस व आरएसी के जवान भीड पर डण्डे फटकारने लगे।

पुलिस का डण्डा सिर में लगने से थबूकडा निवासी मूलाराम दो-तीन अन्य घायल हो गए।

No comments:

Post a Comment