
जोधपुर. बारहवीं रोड चौराहे के निकट स्थित एक भोजनालय में खाना खाने आए दो युवकों की बिल भुगतान में दो रुपए की बात को लेकर काउंटर पर बैठे व्यक्ति से बहस हो गई। इनमें से एक युवक की होटल संचालक व कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी।
सरदारपुरा थाने के एएसआई नरपतसिंह ने बताया कि बारहवीं रोड क्षेत्र निवासी अशोक पुत्र रामनिवास गोदारा प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। रविवार शाम वह अपने रिश्तेदार रवि के साथ श्रीराम भोजनालय में खाना खाने पहुंचा। यहां इनका बिल 127 रुपए का बना। अशोक का कहना है कि उसने 125 रुपए का भुगतान कर दिया।
काउंटर पर बैठे संचालक ने दो रुपए खुले मांगे तो उसने अपनी जेब से दो रुपए का सिक्का निकालकर काउंटर पर रखा। यह सिक्का फिसलकर काउंटर के भीतर गिर गया। उसने संचालक से कहा कि सिक्का अंदर की ओर गिरा है, आप निकाल लेना।
No comments:
Post a Comment