Wednesday, June 30, 2010

जनगणना प्रगणक पहुंचे ही नही

जोधपुर। शहर में जनगणना कार्य की पोल खुल गई है। शहर के कई इलाकों में प्रगणक जनगणना कार्य करने पहुंचे ही नहीं। एक दर्जन से अधिक इलाकों से ऐसी शिकायतें मिलने पर जब जांच कराई गई, तो ये सभी सही पाई गईं।

जनगणना का प्रथम चरण 15 मई से शुरू हुआ था और 30 जून को समाप्त होगा। इस कार्य के लिए जिले में 6,260 प्रगणक लगाए गए हैं। इन प्रगणकों को 6,047 ब्लॉक्स में रहने वाले परिवारों की सूचना का संकलन करने के साथ ही मकानों के सूचीकरण का कार्य 30 जून तक पूरा करना है। लेकिन शहर के कई इलाके जनगणना से अभी भी छूटे हुए हैं।

इनका कहना है
सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया है कि जो क्षेत्र व परिवार इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वंचित रह गए हैं, उनको तत्काल इससे जोड़ा जाए।

No comments:

Post a Comment