Friday, June 25, 2010

आरटीओ में तीसरे दिन भी लाइसेंस नहीं बन रहे

जोधपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य गुरुवार को भी बंद पड़ा है। लगातार तीसरे दिन ऑनलाइन सेवा के बंद रहने से लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन रहे है। वाहन और सारथी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है।

एजेंटों पर लगाम कसने के लिए शुरु की गई वाहन और सारथी योजना फ्लॉप साबित हो रही है। जोधपुर में तीन जून से शुरु होने के बाद आए दिन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते ऑनलाइन सेवा बंद हो जाती है। लोग लाइसेंस बनवाने के लिए पिछले तीन दिन से आरटीओ के चक्कर लगा रहे हैं। जयपुर से आए इंजीनियर बुधवार सुबह से ऑनलाइन सेवा को दुरुस्त करने में जुटे हैं, मगर अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है। डीटीओ नवल किशोर राठौड़ के अनुसार सॉफ्टवेयर ठीक करने का कार्य तेजी से चल रहा है।


Jodhpur. Regional Transport Office has also closed on Thursday the task of driving license. Third consecutive day closed online service of the people driving license is not being built. Vehicle and Sarathi software because it is wrong.

The vehicle started to rein in agents and charioteer plan is proving to be flops. Jodhpur came three days after starting from June due to manipulation software online service is closed. People building licensing rounds for the past three days are the RTO. From Jaipur on Wednesday morning, the online service engineers are working to rectify, but did not have them yet succeed. DTO according to Nawal Kishore Rathod software to work properly is running faster.

No comments:

Post a Comment