Thursday, June 10, 2010

उम्मेद अस्पताल में हंगामा

ग्लूकोज बदलने को लेकर परिजन नर्स से उलझा

जोधपुर। उम्मेद अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड (१) में बुधवार दोपहर एक परिजन ने अपने मरीज के उपचार को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान उसने यहां कार्यरत वार्ड की नर्स को भला बुरा कहा। इसके चलते वार्ड में भारी भीड़ जमा हो गई।



सूचना मिलने पर खाण्डा फलसा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वार्ड में भर्ती सावित्री नामक मरीज का परिजन का ग्लूकोज बदलने को लेकर एक कार्यरत नर्स से उलझ गया, नर्स ने उसे समझाने की भी कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना और भला बुरा कहने लगा। जबकि वह ग्लूकोज बदलने की तैयारी कर चुकी थी।



युवक ने नर्स को यह कहकर धमकाया कि वह भी अस्पताल में काम करता है। सूत्रों ने बताया कि वह एमडीएमएच में सफाईकर्मी है। वार्ड में हंगामा करने के बाद युवक नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय गया। लेकिन वहां उसे सही जवाब नहीं मिला। हंगामे के चलते वार्ड में कई देर तक काम बाधित हुआ।

No comments:

Post a Comment