Sunday, June 13, 2010

अब गाडियां करेंगी ब्लड सप्लाई

जोधपुर। राज्य में अब कहीं भी किसी की भी ब्लड की जरूरत जल्द पूरी की जा सकेगी। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने इसके लिए पूरे देश में 'ब्लड ट्रांसपोर्ट वाहन' उपलब्ध करवाए हैं। इसमें से 16 वाहन राजस्थान के लिए भेजे गए हैं। ये वाहन राज्य के छह मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मातृ ब्लड बैंक में भेजे जाएंगे।
उम्मेद अस्पताल को मिलेगी गाडी
इसमें से एक वाहन उम्मेद अस्पताल स्थित जेबीटीसी को भी भेजा जा रहा है। इस वाहन में चार एयर कंडीशन और चार ब्लड बॉक्स लगे हैं। इनमें ब्लड का तापमान नियंत्रित किया जाता है। इन वाहन की सहायता से अन्य शहर और कस्बों में बने ब्लड स्टोरेज बैंक या रेफरल यूनिट को आवश्यकतानुसार ब्लड भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment