Tuesday, July 13, 2010

जेएनवीयू में 620 सीटें बढ़ाईं

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में इस सत्र से तीनों संकायों एवं विधि स्नातकोत्तर में कुल 620 सीटें बढ़ाई गई हैं। कुलपति प्रो. नवीन माथुर के निर्देश पर केएन कॉलेज में बीकॉम व बीए के एक—एक सेक्शन, वाणिज्य संकाय में बीकॉम के दो सेक्शन व ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाया गया है।

इसके बाद केएन कॉलेज में बीकॉम की सीटें 480 से बढ़कर 560, बीए की सीटें 320 से बढ़कर 400 हो गई हैं। इसी तरह वाणिज्य संकाय में बीकॉम में 160 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे इनकी संख्या बढ़कर 800 हो गई है। ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाने से सीटों की संख्या 960 से बढ़कर 1040 हो गई है। केएन कॉलेज के विज्ञान संकाय में दो सेक्शन में कुल 160 सीटें बढाई है।

इसी प्रकार एलएलएम में 60 सीटों का एक ओर सेक्शन इसी सत्र से शुरू होगा। जेएनवीयू के सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने सोमवार को कुलपति प्रो. नवीन माथुर को पत्र भेजकर सभी संकायों में सीटें बढ़ाने व स्नातक स्तर के सभी आवेदकों को प्रवेश देने की मांग की है। त्रिवेदी ने पत्र की प्रति राज्यपाल व मुख्यमंत्री आदि को भी प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment