Monday, July 12, 2010

'जुड गई कडी से कडी'

बिलाडा। क्षेत्र के बाला गांव में रविवार को जोधपुर के महापौर रामेश्वर दाधीच का ग्रामीणों ने स्वागत किया। बाला गांव स्थित सती माता मंदिर में दर्शन करने आए दाधीच का यहां पूर्व सरपंच व राजपूत समाज के प्रमुख कालूसिह राठौड की अगुवाई में राजपूतों कि पोल में दाधीच का अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया।

इस मौके पर ग्रामीणो ने दाधीच को अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने की अपील की। दाधीच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मिलकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने क हा कि अब कडी से कडी जुड चुकी है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर पीसीसी मेम्बर परसराम विश्नोई ने कहा कि विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडी जाएगी। भूमि विकास बैंक जोधपुर के अध्यक्ष भैराराम कास्टी, पूर्व सरपंच हीरालाल, बाला सरपंच राणाराम ने भी समारोह को संबोघित किया। इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष ओपाराम विश्नोई, डेयरी अध्यक्ष मोतीराम सीरवी, रखाराम, ललित चौधरी, सुशील सोनी, श्याम लोहार, धनराज परिहार, लखन चौधरी व शंकरलाल जाट सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment