Saturday, July 3, 2010

पंजाब पुलिस ने की आतंकी की खातिरदारी

बाड़मेर (राजस्थान). आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी जगमोहन की गुरुवार को पंजाब पुलिस के चार जवानों ने बाड़मेर में खूब खातिरदारी की। पुलिसकर्मियों ने न केवल उसकी हथकड़ी खोल दी बल्कि शहर के व्यस्ततम इलाके के एक होटल में उसे अपने साथ बैठा कर खाना भी खिलाया।

पिछले साल सरहद पार से हथियार तस्करी के मामले में लिप्त इस आतंकी को पंजाब पुलिस गुरुवार को यहां कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी। सिपाही बगीचा सिंह ने बताया, ‘पेशी पर लाने वाले बंदियों को भोजन कराने की जिम्मेदारी भी हमारी होती है। जरूरी नहीं है कि आतंकी को जेल में ले जाकर खाना खिलाया जाए। मानवता के नाते भोजन करते समय हमने हथकड़ी खोल दी।’ उधर स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी कि जगमोहन को यहां लाया गया है।

‘किसी भी खतरनाक अपराधी को सार्वजनिक रेस्त्रां या होटल में भोजन कराने का नियम नहीं है। आतंकी जगमोहन की पेशी की जानकारी हमें नहीं दी गई, न ही कोई मदद मांगी गई।’

संतोष चालके एसपी बाड़मेर

No comments:

Post a Comment