Tuesday, July 20, 2010

दादी-पोती चलती ट्रेन से गिरी

जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन से मारवाड़ जंक्शन जाने के लिए रविवार सुबह रवाना हुई जम्मू-तवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार एक बच्ची अपनी दादी के साथ चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। इससे बच्ची का हाथ कट गया, जबकि उसकी दादी के सिर में चोट लगी।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार नागौरी गेट सिंधियों का बास, किला रोड निवासी एक परिवार के चार सदस्य सुबह करीब सात बजे मारवाड़ जंक्शन जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने जोधपुर-रतलाम ट्रेन का टिकट लिया। प्लेटफार्म तक पहुंचने से पहले ही यह ट्रेन रवाना हो चुकी थी। ऐसे में चारों जम्मू-तवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हो गए।

भीड़ अधिक होने के चलते उन्हें गेट के निकट ही खड़ा रहना पड़ा। स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन अभी यार्ड के निकट पहुंची ही थी कि पटरी बदलते वक्त लगे झटके से इस्हाक मोहम्मद की पत्नी सायदा बानो (38) व उसकी गोद में बैठी ढाई वर्षीया अफसाना ट्रेन से नीचे गिर गई। सायदा ने अफसाना को बचाने के प्रयास में उसे ट्रेन से दूर घसीटने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसका हाथ कट चुका था। जीआरपी अधिकारियों ने दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया।

No comments:

Post a Comment