Wednesday, July 7, 2010

देश में गरीब उपचार से वंचित- त्रिवेदी

जोधपुर. देश में गरीबों को अभी तक विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। महज बीस फीसदी अमीर लोग सुपरस्पेशलिटी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। गरीबों को पूरा उपचार मिल सके, इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एनआरएचएम के माध्यम से सभी राज्यों को धन उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन अफसोस की बात है कि राजस्थान सहित कोई भी राज्य इस धन का पूर्ण उपयोग नहीं कर पा रहा है, जबकि दूसरी ओर गांवों में गरीबों को उपचार उपलब्ध नहीं हो रहा है। यह कहना है केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री दिनेश त्रिवेदी का।



अपनी निजी यात्रा पर जोधपुर आए त्रिवेदी ने मंगवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जोधपुर एम्स के लिए जो समय तय किया गया है, वह बहुत ज्यादा है, इसमें कमी होनी चाहिए। त्रिवेदी ने कहा कि यहां की कॉलेज में सौ एमबीबीएस के छात्रों की जगह दो सौ की पढ़ाई हो सकती है। इसलिए मैं प्रयास करुंगा कि एम्स शुरू होने से पहले एम्स के छात्रों का अध्ययन यहां शुरू हो सके।

No comments:

Post a Comment