Wednesday, July 7, 2010

मानसून की आमद ने बढ़ाया किसानों का उत्साह

जोधपुर। मानसून की रविवार रात हुई पहली वर्षा से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान खरीफ के लिए बीज व खाद खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं। बड़ी संख्या में आए किसानों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है।

मानसून की वर्षा के साथ ही किसानों का इंतजार खत्म हो गया। वर्षा के बाद खरीफ की बुआई के लिए वह उतावला हो गया है। मंगलवार को बड़ी संख्या आए किसानों ने बाजार में बाजरे, तिल, मोठ, मूंग व ग्वार के बीज खरीदे। पावटा सब्जी मंडी के बाहर स्थित खाद व बीज की दुकानों के अलावा नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की दुकानों पर सबसिडी वाले खास किस्म के बीज खरीदने के लिए विभिन्न गांवों व ढाणियों में रहने वाले किसान सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े देखे गए।

किसान रिसर्चबेस्ड बीज लें: मौके पर मौजूद कृषि विभाग के उप निदेशक डा. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि किसान को सरकारी सबसिडी वाले बीज के साथ ही उन्नत किस्म के रिसर्चबेस्ड बीज भी खरीदने की सलाह दी जा रही है, ताकि कम समय व कम पानी में समय पर अच्छी फसल मिल सके।

No comments:

Post a Comment