Saturday, June 19, 2010

जोधपुर में मिठाई खाने से 108 लोग बीमार(108 people ill from eating sweets in Jodhpur)

जोधपुर. शादी के एक न्यौते में दही व छैने से बनी मिठाई खाने पर फूड पोइजनिंग से डीडवाना शहर के करीब 108 लोग बीमार हो गए। घटना के अनुसार गुरूवार रात डीडवाना के लाहोटियों की गली में रहने वाले मुरलीधर लाहोटी के पोती की शादी थी। जिसकी बारात बाहर से आई थी। लड़की वालों ने बारातियों के लिए छैने से बनने वाली मिठाई राजभोग, रसगुल्ला व काजू कतली के साथ दहीबड़ा व कचौड़ी बनाई थी।
तेज गर्मी के चलते संभवतया छैना मिठाई व दही एक साथ खाने से करीब 108 घराती उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। जिन्हें देर रात डीडवाना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने के साथ उनका उपचार शुरू किया गया। शुरू-शुरू में दस-पंद्रह लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई,लेकिन बाद में एक-एक कर इनक संख्या बढती गई तो अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी ।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नागौर से पांच डाक्टरों की टीम के अलावा आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों से पांच-छह नर्सिंग स्टॉफ भी बुलावाए । टीम ने सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जिससे स्थिति नियंत्रण में हैं।

Jodhpur. Wedding invitation to a dessert made of yogurt and Chane Didwana from eating food Poejaning nearly 108 people taken ill in the city. According to the Thursday night event Didwana Lahotiaoan living in the street Muralidhar Lahote was the granddaughter's wedding. Procession which came from outside. Chane for the guests to become the girl's sweet Rajbhog rasgulla Rhibda and shortbread made with slice and cashews.

Chano probably due to faster heat by eating sweets and yogurt together nearly 108 Hratie vomiting - were victims of diarrhea. That the Government Hospital for treatment late Didwana, their treatment has been launched to recruit. Start - Start ten - fifteen people vomiting - had complained of diarrhea, but later one - a number growing by the Inka administration was notified by the hospital staff.

Given the increasing number of patients Nagaur administration team of doctors than five health centers around five - six nursing staff Bualawac too. All patients started treatment team that the situation is under control.

No comments:

Post a Comment