Saturday, June 19, 2010

सात लाख का जुर्माना वसूला( Charged a fine of seven million)

जोधपुर। वाणिज्य कर विभाग की एंटी इवेजन शाखा की ओर से शहर के पांच लुब्रिकेन्ट प्रतिष्ठानों पर शुरू किया गया सर्वे शुक्रवार को पूरा हो गया। इन पांचों प्रतिष्ठानों से सात लाख का जुर्माना वसूला गया है।

एंटी इवेजन शाखा प्रभारी के.के. व्यास के अनुसार स्टॉक में अनियमितता की सूचना पर विभाग की टीमों ने बासनी में ेएक तथा प्रतापनगर व चौपासनी रोड स्थित दो-दो प्रतिष्ठानों पर सर्वे शुरू किया था, जो आज पूरा हो गया। इन प्रतिष्ठानों पर कम स्टॉक व अन्य अनियमितता पाए जाने पर सात लाख का जुर्माना वसूला गया है। इन प्रतिष्ठानों के रिकार्ड की जांच की जा रही है।

Jodhpur. Commercial Tax Department on behalf of the Anti Ivejan branch was launched on the city's five Lubrikent establishments survey was completed on Friday. The five establishments were charged a fine of seven million.

Anti Ivejan Branch Incharge KK Diameter according to the reported irregularities in stock at the Department of teams Basnee Prtapanghar and Chaupeasanie Road Ecka and two - started surveillance on the two establishments, which was completed today. These establishments were found low on stock and other irregularities were charged a fine of seven million. Records of these establishments are being examined.

No comments:

Post a Comment