Saturday, June 19, 2010

माइग्रेशन की फीस 5 बजे तक जमा होगी(Migration of the fees will be deposited 5 pm)

जोधपुर. जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय में अब माइग्रेशन व परीक्षा विभाग से जुड़े कार्यों के लिए जमा होने वाला शुल्क शाम 5 बजे तक जमा हो सकेगा। विद्यार्थियों की मांग पर कुलसचिव ने परीक्षा विभाग प्रभारी को निर्देश दे दिए हैं।

जेएनवीयू में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रनेता ज्ञापन देने पहुंचे। उनकी मांग थी कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से पूर्व विद्यार्थी परीक्षा विभाग पहुंचते है, लेकिन दोपहर एक बजे ही शुल्क जमा करवाने की खिड़कियां बंद हो जाती है, जिससे उन्हें असुविधा होती है। इस संबंध में कुलसचिव ने परीक्षा विभाग प्रभारी जीसी माथुर को निर्देश दिए है कि दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे के दौरान परीक्षा विभाग में शुल्क जमा करवाने की व्यवस्था की जाए।

Jodhpur. Jeenvijo department's central office no longer associated with migration and examination fees for actions to be stored will be credited until 5 pm. Students seeking the examination department at the registrant has direct charge.

To various demands ranging Jeenvijo Chhatrnet memo arrived. He demanded that the Migration Certificate students to take exams before the department reached different parts of the country, but at noon the same fee to deposit one of the windows closed, so they are uncomfortable. In this regard, the test department in charge registrant GC Mathur directed that afternoon at five o'clock in the evening during the examination department to deposit the fees to be arranged.

No comments:

Post a Comment