Tuesday, June 22, 2010

परेशान लोग, बेपरवाह निगम(Annoying people, heedless Corporation)

जोधपुर। शहर की सीवरेज समस्या को लेकर नगर निगम ने अलग से सीवरेज विंग की स्थापना तो कर दी है, लेकिन समस्या कम होने के बजाय काबू से बाहर होती जा रही है। हालात यह है कि शहर के कई घरों के भूतल में सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है और लोगों की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही।

जोधपुर में 950 किलोमीटर से भी अधिक लम्बाई में बिछी सीवरेज लाइन के रख-रखाव के लिए निगम के बजट में पृथक विंग बनाने का निर्णय किया गया था। इसके चलते राज्य सरकार ने एडीबी परियोजना के दौरान नई सीवरेज लाइनें बिछवाने व डिजिटल नक्शे बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियन्ता महेश शर्मा को सीवरेज विंग का कार्यभार सौंपा था। साथ ही निगम के दो सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को भी लगाया गया था। इसके बावजूद भी शहर कीसीवरेज समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

यहां सुध लेने वाला कोई नहीं
रिक्तियां भैरूजी चौराहा पर पिछले चार दिनों से सीवरेज समस्या से क्षेत्रवासी और व्यापारी वर्ग परेशान हो रहे हंैं, तो राइका बाग स्थित लाइन चॉक होने से क्षेत्र के कई घरों के भूतल में गंदा पानी भर गया है। वहीं वार्ड 46 के हालात तो ऎसे हैं कि यहां लोगों का पूरा दिन ही पम्प लगाकर पानी निकालने में गुजर जाता है। निगम की सीवरेज विंग और सीईओ को यहां के हालात की जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

रोज-रोज शिकायत पर असर नहीं
विभिन्न इलाकों में सीवरेज समस्या से त्रस्त लोग परेशान है कि इस सम्बन्ध में कई बार निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के समक्ष गुहार लगाते हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती। वार्ड 46 के रमजान के मुताबिक वे शिकायत करते-करते थक गए मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

घरों में भर रहा है पानी
राइका बाग क्षेत्र में रहने वाले डॉ. पांडे के मुताबिक, कई दिनों से घर के सामने की सीवरेज चॉक हो जाने से गंदा पानी घरों में भर गया है, निगम अधिकारियों को लगातार सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

थक गए शिकायत करते-करते
वार्ड 46 के पार्षद जुबैदा का कहना है कि निगम में शिकायत करते-करते थक गए। कई बार निगम के कार्यवाहक सीईओ को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

Jodhpur. City's sewerage problem with the municipal corporation has set up a separate sewerage wing, but the problem instead of being short is getting out of control. Circumstance that the ground floor of many homes in the city's sewerage is dirty and people across the water to be less likely to report not taking names.

Jodhpur, 950 km in length-old sewerage line than keeping - maintenance budget for the Corporation decided to create a separate wing was. Time, the state government during the ADB project Bichwane new sewerage lines and played a major role in building digital maps Executive Engineer Public Health Engineering Department Mahesh Sharma had handed over as sewerage wing. Corporation as well as two assistant engineer and a junior engineer was also imposed. Yet by degrees of the city as it Quisiwaraej problem remains.

Here no one to take Shudh
Vacancies at crossings Heiruji sewerage problem in the past four days and traders were worrying Kshaetrwasi Ahanan, then chalk lines from Arhaika Bagh area is full of dirty water in the ground floor of many homes. Ward 46 where the situation here so that people like that all day pumping water into the pump goes through planting. Sewerage Corporation and CEO of Wing here are aware of the situation, but so far no concrete steps have been taken.

Rose - Rose complains not affect
Sewerage problems of people suffering from various areas in this regard several times worried that corporation officers, employees put before the requests, but does not concrete action. They complain of Ramadan, according to Ward 46 - but no action was getting tired.

Is water in homes across
According to Dr. Pandey Arhaika living in the garden, the house several days before leaving the sewerage is chalk full of dirty water in homes, the corporation continuously to inform authorities after getting no action.

Tired of complaining - do
Ward 46 Councillor Zubaydah complain that corporation - to be tired. Many times the corporation's acting CEO has been made aware, but not giving any attention.

No comments:

Post a Comment