Thursday, June 17, 2010

पहाड़ी, नाले और गड्ढे में काट दिए भूखंड

जोधपुर. जेडीए की राजीव गांधी आवासीय योजना ने हजारों लोगों का अपना घर बनाने का सपना तोड़ दिया है। इस बहुप्रचारित योजना में आवंटित किए गए भूखंडों में कोई पहाड़ी पर है तो कोई गड्ढे में। कई भूखंड नाले पर काट दिए गए। ऐसे में वहां घर बनाना तो दूर जमीन को समतल भी नहीं करवाया जा सकता। लाखों रुपए का लोन लेकर जेडीए को देने वाले लोगों ने जब भूखंड की मौका स्थिति देखी तो उनके होश उड़ गए। पिछले चार दिन से जेडीए में ऐसी दर्जनों शिकायतें पहुंच रही हैं, लेकिन अफसर चुप्पी साधे हैं।

In English
Hill, drain and cut into the pit land
Jodhpur. Jedic the Rajiv Gandhi Housing Scheme thousands of people dream of making your house is broken. The much-touted plan were allocated plots on a hill, then a pit. Several plots were cut to drain. So there Making home made so far can not land flat. Jedic with the loan which provides millions of people visited the state a chance to plot his senses flew. Dozens of similar complaints in the past four days Jedic are catering, but officials are tight-lipped.

No comments:

Post a Comment