Tuesday, July 6, 2010

जोधपुर में बंद का व्यापक असर

जोधपुर। महंगाई के विरोध में भाजपा के देशव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को जोधपुर बंद का व्यापक असर नजर आया। सुबह सात बजे से बंद का असर नजर आने लगा था। व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूलें पेट्रोल पंप व सिनेमाघर बंद रहे तो सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी ठप रही। ऑटो-रिक्शा बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई।


अन्य शहरों से जोधपुर पहुंचने वाले यात्रियों को सामान उठाकर ही गंतव्य तक जाना पड़ा। दोपहर 12 बजे तक मामूली तोडफ़ोड़ व तकरार के साथ बंद शांतिपूर्ण रहा। सोजती गेट पर बंद समर्थकों ने डेरा डाल रखा था। यहां से बंद समर्थक कार्यकर्ताओं की टोलियां शहर के अन्य इलाकों में बंद करवाने के लिए निकल रही थी। सुबह रोडवेज की कुछ बसें निकली, लेकिन सुबह 9 बजे के बाद रोड़वेज ने तोडफ़ोड़ की आशंका के चलते बसों का आवागमन बंद कर दिया।

बंद समर्थकों ने सब्जी मंडी में फल व सब्जी विक्रेताओं की थडिय़ा बंद करवाई। इसके साथ ही सुबह निजी बैंकों, स्कूलों व होटलों को भी बंद करवाया। इस दौरान तकिया चांदशाह के सामने स्थित होटल उत्सव के मुख्य दरवाजे पर लगा कांच का दरवाजा तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment