Sunday, June 20, 2010

बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन(Bankakarmiyoan did perform)

जोधपुर। बैंक ऑफ राजस्थान के आईसीआईसीआई में विलय के प्रस्ताव के विरोध में यूनाईटेड फोरम के आह्वान पर बैंककर्मियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। बैैंक की स्थानीय शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शनिवार को चांदशाह तकिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

बैैंककर्मियों को सम्बोधित करते हुए पी.डी. सिंघल, ओमçंसंह, एस.के. लाला, अशोक व्यास व लखपत टाटिया ने कहा कि विलय का प्रस्ताव रद्द नहीं करने पर 21 जून से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल की जाएगी। यूनाईटेड फोरम के संयोजक एल.एल. जालानी ने बताया कि केन्द्रीय संगठन एआईबीए एवं एनओबीडब्ल्यू के आह्वान पर प्रदेश के सभी बैंकों के कर्मचारी हडताल पर रहेंगे।

Jodhpur. ICICI Bank of Rajasthan in protest against the merger proposal to the call of United Forum Bankakarmiyoan has stepped up the movement. Beianka's local branches and regional offices of the official - the regional office staff on Saturday Chaandashah Pillow performed by sloganeering.

Speaking to Beiankakarmiyoan PD Singhal, Om ç Ansanah, SK Lala, Ashok Vyas said the merger proposal and Lakhpat Tatiaya not cancel the three-day nationwide strike will be on 21 June. Convenor of United Forum El.aall Jalani said the state's call for a central organization Enobeedbaljo Caebc and staff of all banks will be on strike.

No comments:

Post a Comment