Wednesday, June 16, 2010

प्रमोशन के लिए बढ़ाई बेटे की उम्र

जोधपुर. रातानाडा थाने के एक हैड कांस्टेबल ने प्रमोशन के लिए चार साल के बेटे को कागजों में हेरफेर कर आठ साल का बता दिया। एएसआई पद के लिए पात्र समझते हुए पुलिस विभाग ने उसका चयन भी कर लिया, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत पहुंची, तब उसके खिलाफ रातानाडा थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल अमरसिंह (45) ने हाल में एएसआई परीक्षा के लिए आवेदन किया। इसकी पात्रता के नियमानुसार अभ्यर्थी की तीसरी संतान का जन्म वर्ष 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए, जबकि अमरसिंह की तीसरी संतान का जन्म 6 जनवरी, 06 को हुआ।

उसने दस्तावेजों में हेरफेर कर अपने तीसरे बेटे की जन्म तिथि 6 दिसंबर, 2001 होने का दावा करते हुए प्रमाण-पत्र पेश कर दिया। इस आधार पर उसने परीक्षा भी दे दी और चयन भी हो गया। जालसाजी की भनक लगने पर किसी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक (शहर) महेश गोयल से कर दी। एसपी (सिटी) के निर्देश पर वृत्ताधिकारी (केंद्रीय) मनोज चौधरी ने इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंप दी।

No comments:

Post a Comment