Sunday, July 4, 2010

आइसक्रीम खाना, बीमारी को बुलाना

जोधपुर. आप और आपके बच्चे आइसक्रीम खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। अनेक प्रकार की आइसक्रीम में रंग और यूरिया मिलाए जाए रहे हैं जो शरीर के लिए धीरे-धीरे घातक साबित हो सकते हैं। एक दिन अचानक खून, पेट और किडनी की बीमारी आपको परेशानी में डाल सकती है।

हाल ही जोधपुर में चल प्रयोगशाला की ओर से लिए गए आइसक्रीम के नमूनों की जांच में खतरनाक किस्म के रसायनों की मौजूदगी का खुलासा हुआ है। पिछले ढाई माह से शहर के विभिन्न स्थानों से चल प्रयोगशाला में ऑन द स्पाट की गई जांच में कई जगह आइसक्रीम के सैंपल लिए गए। इस दौरान रसद व चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर आइसक्रीम तैयार करने वाली फैक्ट्रियों में विभिन्न तरह के रंग, सेकरीन, यूरिया मिला दूध आदि भी बरामद किया।

गुरुवार को विद्याशाला स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मिलावटी आइसक्रीम मिलने पर वहां तैयार कर रखे आइसक्रीम के तीन सौ से ज्यादा डिब्बे नष्ट किए गए। पिछले माह फतेहसागर स्थित एक आईसक्रीम फैक्ट्री में मटमैले पानी का उपयोग व फैक्ट्री में मिली गंदगी पर फैक्ट्री वाले को टीम ने लताड़ पिलाई।

No comments:

Post a Comment