Thursday, July 8, 2010

भूजल की भरमार, फिर कैसे बनेंगे वाटर हार्वेस्टिग?

जोधपुर. प्रदेश में बारिश का पानी संग्रहण करने के लिए सरकारी विभागों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जोधपुर में बढ़ते भूजल की समस्या को देखते हुए यहां प्रभावित इलाकों में ऐसा करना संभव नहीं लग रहा है।

सरकारी विभागों ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए कवायद शुरू करते हुए पीडब्ल्यूडी से विभागीय परिसर में जगह चिन्हित कर एस्टीमेट बनाने के लिए पत्र लिखे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार बढ़ रहे भूजल स्तर को देखते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी इस पर मंथन करने में जुट गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि भूजल कई इलाकों में दो से पांच मीटर पर ही होने से यहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण संभव नहीं है। विभाग इस संबंध में जिला प्रशासन एवं भूजल विभाग से चर्चा करने के बाद कोई निर्णय लेगा।

No comments:

Post a Comment