Monday, June 21, 2010

आतंकियों के वकील को पाक से कॉल्स(Lawyer calls for militants from Pakistan)

जोधपुर. यहां सेंट्रल जेल में बंद आतंकवादियों की पैरवी करने वाले वकील के मोबाइल पर पाकिस्तान से लगातार आ रही कॉल्स से खुफियां एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि कॉल करने वाले कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है? उधर, इस वकील का दावा है कि कॉल्स उनके मोबाइल पर आ जरूर रही हैं, लेकिन उन्होंने एक भी कॉल रिसीव नहीं की।

उन्होंने खुफिया एजेंसियों को सारी बात बता दी है। भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्तता के चलते जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए एक दर्जन आतंकवादियों को सुरक्षा कारणों से जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ दर्ज प्रकरणों की सुनवाई यहां की अदालत में चल रही है। उनकी पैरवी के लिए स्थानीय अदालत ने बतौर न्याय मित्र (अधिवक्ता) मनीष व्यास को नियुक्त किया था। व्यास ने जेल में इन आतंकवादियों से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके फोन पर पाकिस्तान से कॉल्स आने लगीं।

आतंकी पाकिस्तान व अफगानिस्तान के निवासी : देशद्रोह सहित कई अन्य आरोपों में यहां बंद 12 आतंकवादी पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। इनमें मोहम्मद हमजा खां पुत्र लोक मोहम्मद, खेरद्दीन खान पुत्र हाजी सलाम खान, तजा सरबाज पुत्र मिर्जा अहमद, अब्दुल गयूर पुत्र अब्दुल गनी, बाज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अजीम, हमीद खान पुत्र मोहम्मद रहीम खान, अयूब खान पुत्र अब्दुल कादिर खान, मोहम्मद मुबाशर पुत्र मोहम्मद ताहिर, शाहनवाज मलिक पुत्र कामदार मलिक, दिलावर खां पुत्र हबन खां, साजिद अहमद मलिक उर्फ बुलंद खान पुत्र मोहम्मद याकूब उर्फ अता खां और सोराब खान पुत्र मोहम्मद जहीर खान शामिल हैं।

एक माह पहले आई थी पहली कॉल

फोन कॉल्स एक माह पहले से आ रहे हैं। इसकी जानकारी मैंने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को दे दी है। अब तक एक भी कॉल को रिसीव नहीं किया है। - मनीष व्यास, एडवोकेट, जोधपुर

कौन हैं फोन करने वाले

अधिवक्ता मनीष व्यास का मोबाइल नंबर पाकिस्तान कैसे गया, पाकिस्तान से उन्हें कॉल्स करने वाले कौन लोग हैं, कॉल करने वाले आतंकवादियों के परिजन हैं अथवा इसके पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ है या फिर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई है, फोन करने वालों का मकसद क्या है, खुफिया एजेंसियां इन सारे सवालों के जबाव ढूंढ़ने में लगी हैं। यह साफ हो गया है कि कॉल्स मोबाइल से ही की जा रही हैं और दो अलग-अलग मोबाइन नंबरों +923224716591 और +923216631895 का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनकी लोकेशन पाकिस्तान के कराची शहर के आसपास की है। इस कारण खुफिया एजेंसियां ज्यादा सतर्कता से कार्य कर रही हैं।

Jodhpur. Central Book jailed lawyer who defended terrorists from Pakistan constant calls from mobile Khufiyon agencies have been vigilant. The matter is being investigated for the caller who is who and what their motive? Meanwhile, the lawyer claims that calls on their mobile is surely coming, but he's not a single call Risiw.

The intelligence agencies have told the whole thing. Coating due to anti-India activities Jammu - Kashmir caught a dozen militants have been placed for security reasons in Jodhpur Central Jail. After a Supreme Court hearing cases against him in court are going on here. City court judge to represent her as a friend (Advocate) was appointed Manish Vyas. Vyas also met these terrorists in jail. Since then their phone calls to Pakistan cropped.

The inhabitants of Pakistan and Afghanistan terror: terrorism charges including treason closed at 12 militants Pakistan and Afghanistan are living. Muhammad Hamza Khan Muhammad son of these folk, Akerddin Khan son Haji Salam Khan, Ahmed Mirza Hza Sarbaj son, Abdul Ghani Abdul Ghyoor son, Baz Mohammad son of Mohammad Azim, son of Hamid Khan Mohammad Rahim Khan, Ayub Khan, son of Abdul Qadir Khan, son of Mohammad Mubasara Mohammad Tahir, son Kamdar Malik Shahnawaz Malik, son of Dilawar Khan Ahban Khan, son of Khan Mohammad Sajid Ahmed Malik alias James, alias elevated Sorab Khan son of Mohammad Atta Khan and Zaheer Khan are included.

The first call came a month ago

Phone calls are coming from a month earlier. The information I gave the local intelligence unit. Risiw still have not a single call. - Manish Vyas, Advocate, Jodhpur

Who's going to call

Advocate Manish Vyas how Pakistan's mobile number was from Pakistan, which he calls the people to call family members of terrorists or a terrorist organization behind it or Pak ISI's hand, the purpose of callers , the intelligence agencies are engaged in finding answers to all these questions. It has become clear that the calls from being mobile and two different - different Mobain numbers +923224716591 and +923216631895 is being used. Their locations around the city of Karachi in Pakistan. The reason the intelligence agencies are working with more caution.

No comments:

Post a Comment