Friday, July 2, 2010

शुरू नहीं हुई रैगिंग हेल्पलाइन

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में नया सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन अभी तक शुरू नहीं हुई है।

गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया व यूजीसी ने सभी कॉलेजों में टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन एक साल बाद भी राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में इसे शुरू करने के लिए कवायद नहीं हुई है। इसको लेकर गत दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन को रिमाइंडर भेजा है।

इसके बाद भी केवल जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हेल्पलाइन शुरू हुई है, जबकि राज्य में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा निजी मेडिकल कॉलेजों और एक दर्जन निजी डेंटल कॉलेजों में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। एमसीआई ने टोल फ्री हेल्पलाइन के अलावा एंटी रैगिंग सेल बनाने के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर, सीनियर स्टूडेंट को शामिल कर एंटी रैगिंग स्क्वॉयड बनाने के भी निर्देश दिए थे

No comments:

Post a Comment