Sunday, June 20, 2010

चोरी की मिट्टी से मोटी कमाई(

जोधपुर. शहर में मिट्टी चुराने वाले माफिया इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है। ऐसे लोग चोरी-छिपे जेडीए व आवासन मंडल की कॉलोनियों से मिट्टी चुराकर मालामाल हो रहे है, लेकिन सक्षम विभागों के अफसर जानबूझकर अनजान बने हुए है। जेडीए की राजीव गांधी आवासीय कॉलोनी व रामराज योजना के समीप माफिया रातों-रात जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी चुराकर ले जा रहे है।

मिट्टी चुराने की सूचना पर जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता शनिवार सुबह मौके पर पहुंचा तो वहां जेसीबी से ट्रैक्टरों में मिट्टी भरी जा रही थी। दस्ते को देखकर इन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। एएसपी मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक नवरतन गहलोत व अनिल शर्मा शनिवार को मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग जेसीबी की मदद से ट्रैक्टरों में मिट्टी भर रहे थे।

पूछताछ करने पर मिट्टी माफिया तो मौके से भाग गए, लेकिन वाहन वहीं छोड़ दिए। बाद में पुलिस ने मौके से जेसीबी व तीन ट्रेक्टर जब्त कर लिए। पूछताछ में मालूम चला कि पाल गांव निवासी राजूराम पुत्र ढलाराम सियाग यहां से मिट्टी चुराकर ले जाता है और मुंह मांगे दाम पर बेच देते है। देर रात तक इस संबंध में मिट्टी चुराने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया था।

एक डंपर 9 सौ रुपए में: मिट्टी चुराने वाले माफिया जेडीए व आवासन मंडल की जमीन से मिट्टी चुराकर मालामाल हो रहे है। एक डंपर मिट्टी के बदले इन लोगों को 9 सौ रुपए मिलते है। वहीं एक ट्रेक्टर का दाम 3 सौ रुपए वसूलते है। पूरे दिन में करीब 15-20 डंपर मिट्टी बेच देते है। मिट्टी चुराने से भूखंड पर गहरे गड्ढ़े हो जाते है, जिन्हें भरवाने में सरकार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते है।

Jodhpur. City steal in the soil were very active these days is the Mafia. Those stolen - Hidden Jedic and housing colonies of the board is getting rich by stealing from the soil, but the competent departments have the officers remain intentionally ignorant. Jedic the Rajiv Gandhi Housing Scheme near the colony and Rmaraj Mafia nights - Night JCB and tractors carrying planting soil is stolen.

Violation of stealing information on soil Jedic disposal squad reached the spot on Saturday mornings there with JCB tractors were being filled in the soil. Squad seeing these people tried to escape, but police seized the vehicles. ASP Manish Agarwal and Anil Sharma's leadership transcends Inspector Nwarton Gehlot on Saturday arrived at the spot where a few people with the help of JCB tractors were filled in the soil.

On interrogation mud mafia fled the spot, but left the vehicle there. Police later seized the chance JCB and three tractor. Residents in the village of inquiry I found that Paul Taooram son takes Dlaram Siag stealing soil from here and sell at prices mouth is sought. In this regard, people who steal late night soil was found to be no case against the police.

One hundred rupees Adanpar 9: rob the soil of the land mafia Jedic and housing board is getting rich by stealing from the soil. 9 these people instead of one hundred rupees Adanpar soil is found. While the price of 3 rupees a tractor's charge. In the day's sell about 15-20 Adanpar soil. Stealing soil from the plot holes become deeper, which spends millions of rupees to the government's Bharwane.

No comments:

Post a Comment