Sunday, June 20, 2010

तीली फंसाकर नोट निकाल

जोधपुर. शहर पुलिस ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर दूसरों के खाते से रकम हथिया लेने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जोधपुर शहर सहित जयपुर, पाली व अन्य स्थानों पर वारदातें करना स्वीकार किया है।

एसपी (सिटी) महेश गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई बैंक के अधिकारियों को एटीएम से ट्रांजैक्शन नहीं करने के बावजूद रकम निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसी ही एक लिखित शिकायत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा सोजती गेट के खाताधारक थालियों का बास, सोजती गेट के अन्दर निवासी सत्यदेव सांखला ने बैंक को दी। उसके खाते से 31 मई की सुबह 40 हजार रुपए निकाल लिए गए, जबकि उस दिन उसने केवल बैलेंस देखने का प्रयास किया था।

पहले एटीएम पर उसे कुछ खराबी लगी, तो वह दूसरे क्षेत्र में एटीएम पर गया। तब तक उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। एटीएम मशीन में खराबी की ऐसी ही शिकायत एसबीबीजे शास्त्री नगर आंचलिक कार्यालय को भी मिली। इस पर बैंक अधिकारियों ने दोनों एटीएम की वीडियो रिकॉर्डिग देखी। इसमें चार युवकों पर संदेह हुआ। एसबीबीजे जालोरी गेट शाखा के मुख्य मुद्रा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सुनीलदत्त पुरोहित ने सदर बाजार थाने में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर धोखे से किसी अन्य ग्राहक के खाते से राशि निकालने की रिपोर्ट 14 जून को दर्ज करवाई।

जांच के दौरान पुलिस को पाली जिले के सुमेरपुर निवासी छोगाराम कुमावत के एटीएम कार्ड का उपयोग होने की जानकारी मिली और चार संदिग्ध युवकों में उसका फोटो भी मिला। जानकारी पुख्ता होने पर सदर बाजार थाने के एएसआई दातारसिंह, कांस्टेबल तेजसिंह व कुन्दनसिंह ने सुमेरपुर से छोगाराम को दस्तयाब किया। उससे गहनता से पूछताछ में उसने बिहार के गया जिला के कोथर निवासी पंकज तथा उसके दोस्त सत्येन्द्र व शैलेष के साथ वारदात करना स्वीकार किया। सत्येन्द्र व शैलेष लंबे समय से ऐसी वारदातें करते आ रहे हैं और इन चारों आरोपियों ने राजस्थान व गुजरात में कई वारदातें की। पुलिस छोगाराम के तीन साथियों की तलाश कर रही है।

ऐसे करते थे वारदात

थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य एटीएम में घुसकर मशीन के की-बोर्ड में ‘0’ (जीरो) बटन के लेफ्ट या राइट वाले बटनों में से किसी एक को क्विक फिक्स या माचिस की तीली का टुक़डा फंसा कर जाम कर देते। यहां कोई ग्राहक कार्ड इन्सर्ट कर पिन नम्बर मांगने तक प्रोसेस करता, लेकिन उसके बाद वह कुछ नहीं कर पाता। इसी दौरान उसके पीछे खड़ा अपराधी उसके पिन नम्बर देख लेता। ग्राहक के निकलने के बाद हैंग हुई एटीएम मशीन को पुन: चालू कर देते तथा अन्डर प्रोसेस ट्रांजेक्शन को कन्टीन्यू कर उसमें सही पिन नम्बर फीड कर मनचाही रकम निकाल लेते। खाता धारक अपने साथ हुई इस ठगी से एकदम बेखबर रहता

Jodhpur. ATM machine tampering in the city police seized the money from the account of others that take Interstate gang busted an accused is arrested. Initial interrogation of the accused, including Jaipur, Jodhpur, Pali and other places have to admit to incidents.

SP (City) Mahesh Goyal said the past few days, several bank officials to get money from an ATM transaction, despite not getting complaints were. Such as State Bank of Bikaner and Jaipur branch of a written complaint Sojti gate of the account holder plates Bass, a resident Satyadev Sanaklah Sojti gate within the given bank. Her account in the morning of May 31 to 40 thousand rupees were removed, while that day he had only tried to see the balance.

But he did something wrong the first ATM, the ATM was in another area. By then 40 thousand rupees from his account had been thrown out. ATM machine flaws similar regional office also received complaints SBBJ Shastri Nagar. The two ATMs at bank officials saw the video recording. Over four youths suspected. SBBJ Jalore Gate Branch Exchange Management Cell's chief priest Sunildutt Sadar Bazar police station fraudulently tampered with the ATM machine to withdraw funds from any other client account report lodged on June 14.

During investigation, police shift Sumerpur district resident Kumawat Chogaram be reported using the ATM card and got his photo in the four youths suspected. Unequivocal information on ASI Adatarsinah Sadar Bazar police station, Constable Tejasinah and Kundnsinah from the Sumerpur Dastyab Chogaram have to. He questioned her intensity Kothar resident district of Bihar were Pankaj and his friends to attack with Satyendra and SHAILESH acknowledged. Satyendra and SHAILESH long accused the four such incidents have been doing and the many incidents of Rajasthan and Gujarat. Police are looking for Chogaram three colleagues.

There used to attack

Thanadhikahari Kamalsinah said gang members broke into the ATM machine of the - board '0 '(zero) button in the left or right buttons match one of the Quick Fix or turn to drink Oukkzda entangled. By inserting a customer card PIN with the process used to ask, but then he does not do anything. Meanwhile, standing behind him guilty would have seen her pin number. ATM customer was hanging out after the re turn on and Ander transactions processed by the Kantieanjo amount you want to feed it will remove the right PIN. With account holder was contrary to the con remains unnoticed

No comments:

Post a Comment