जोधपुर. थार लिंक एक्सप्रेस के दो चालकों व दो टीटीई के नकली नोट व मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने की शिकायत मिली है। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने जीआरपी को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि इंजिन के भीतर व ट्रेन स्टाफ की जांच नहीं होने का फायदा उठा कर पाकिस्तानी तस्कर इन्हें अपना कूरियर बना रहे हैं।
शिकायत के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। जीआरपी एसपी इस शिकायत की जांच करवा रहे हैं। साथ ही खुफिया एजेंसियां व बाड़मेर-जैसलमेर पुलिस भी छानबीन कर रही है। जीआरपी एसपी एसएन खींची को एक परिवाद मिला है जिसमें लालसागर निवासी आरएन डूडी ने थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के चालकों व टीटीई पर तस्करी करने का आरोप लगाया है। डूडी ने लिखा कि चालक एमडी चारण और वीरेंद्र सिंह पाकिस्तान के तस्करों की ओर से दी गई मादक पदार्थों व नकली नोट की खेप को इंजिन में छुपा कर लाते हैं।
पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इंजिन के भीतर व ट्रेन स्टाफ की जांच नहीं करती, इसलिए यह खेल काफी समय से चल रहा है। इन चालकों के साथ दो टीटीई जुगलकिशोर व जगदीश भी मिले हुए हैं। इसमें फार्मासिस्ट लक्ष्मीनारायण शर्मा भी शामिल है। रेलवे कर्मचारियों के तस्करी में लिप्त होने की शिकायत मिलने पर जीआरपी एसपी ने डीएसपी सत्यमणि तिवारी को जांच के निर्देश दिए हैं। कुछ कर्मचारी इसे यूनियन की गुटबाजी भी बता रहे हैं।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Sunday, August 1, 2010
Saturday, July 31, 2010
नकली किन्नर को पकड़ बाल काटे
जोधपुर. शहर में कई दिनों से तीन युवक नकली किन्नर बनकर बधाइयां मांग रहे थे। असली किन्नरों ने आखिरकार इनमें से नागौर निवासी सलमान को कुड़ी क्षेत्र में पकड़ लिया।
इस युवक को पकड़कर घंटाघर स्थित किन्नरों की हवेली लाया गया तथा उसके कपड़े उतारकर सिर के बाल बेतरतीब तरीके से काट दिए गए। इस दौरान क्षेत्र में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई थी। किन्नरों ने उसे जूते की माला पहनाकर घंटाघर बाजार में घुमाया। नई सड़क पर छोड़ दिया व चेतावनी दी कि यदि फिर कभी वह जोधपुर में नजर आ गया तो पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
इस युवक को पकड़कर घंटाघर स्थित किन्नरों की हवेली लाया गया तथा उसके कपड़े उतारकर सिर के बाल बेतरतीब तरीके से काट दिए गए। इस दौरान क्षेत्र में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई थी। किन्नरों ने उसे जूते की माला पहनाकर घंटाघर बाजार में घुमाया। नई सड़क पर छोड़ दिया व चेतावनी दी कि यदि फिर कभी वह जोधपुर में नजर आ गया तो पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
बस पलटने से 15 घायल
जोधपुर.बाड़मेर। जोधपुर-बाड़मेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे जयपुर से सांचौर जा रही एक निजी बस कल्याणपुर के पास चारलाई गांव के पास पलट गई। इससे 15 लोग घायल हो गए। घायलों में बाड़मेर के गुडामालानी निवासी शांति पत्नी ओमप्रकाश अग्रवाल का कोहनी के नीचे से हाथ कट गया। जिससे उसको जोधपुर रैफर किया गया है।
वहीं रूपाराम जाट गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे भी जोधपुर रैफर किया गया। घायलों में जयपुर निवासी एएनएम निर्मला का कल्याणपुर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।
वहीं रूपाराम जाट गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे भी जोधपुर रैफर किया गया। घायलों में जयपुर निवासी एएनएम निर्मला का कल्याणपुर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।
33 साल से महीने में एक दिन काम बंद
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने किया आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के एकीकरण की मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं का यह आंदोलन पिछले 33 साल से चला आ रहा है और इसके तहत महीने के अंतिम कार्यदिवस पर अधिवक्ता अदालतों में उपस्थित नहीं होते। एसोसिएशन के महासचिव करणसिंह राजपुरोहित के अनुसार उच्च न्यायालय को अखण्डित रखने के लिए एसोसिएशन का यह आंदोलन सालों से जारी है।
बार व बैंच में विवाद
राजपुरोहित ने बताया कि माह के अंतिम कार्य दिवस पर दैनिक वाद सूची नहीं बनाई जाती, लेकिन गुरुवार को नियमित वाद सूची बनाई गई। इसके विरोध स्वरुप एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलापचंद भूत सहित अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्य न्यायाधीश जगदीश भल्ला से मिला। उन्हें अवगत कराया गया कि यह बार का अभिन्न आंतरिक मामला है और इससे न्याय प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती।
इस पर मुख्य न्यायाधीश भल्ला ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि भविष्य में डिफेक्ट केस व सरकारी केस की वाद सूची ही प्रकाशित होगी। किसी भी मामले में पक्षकारों के हितों के विरूद्ध कोई भी आदेश पारित नहीं किया जाएगा। ताकि बार व बैंच में सामजस्य बना रहे। इस आश्वासन के बाद विवाद शांत हो गया।
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के एकीकरण की मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं का यह आंदोलन पिछले 33 साल से चला आ रहा है और इसके तहत महीने के अंतिम कार्यदिवस पर अधिवक्ता अदालतों में उपस्थित नहीं होते। एसोसिएशन के महासचिव करणसिंह राजपुरोहित के अनुसार उच्च न्यायालय को अखण्डित रखने के लिए एसोसिएशन का यह आंदोलन सालों से जारी है।
बार व बैंच में विवाद
राजपुरोहित ने बताया कि माह के अंतिम कार्य दिवस पर दैनिक वाद सूची नहीं बनाई जाती, लेकिन गुरुवार को नियमित वाद सूची बनाई गई। इसके विरोध स्वरुप एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलापचंद भूत सहित अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्य न्यायाधीश जगदीश भल्ला से मिला। उन्हें अवगत कराया गया कि यह बार का अभिन्न आंतरिक मामला है और इससे न्याय प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती।
इस पर मुख्य न्यायाधीश भल्ला ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि भविष्य में डिफेक्ट केस व सरकारी केस की वाद सूची ही प्रकाशित होगी। किसी भी मामले में पक्षकारों के हितों के विरूद्ध कोई भी आदेश पारित नहीं किया जाएगा। ताकि बार व बैंच में सामजस्य बना रहे। इस आश्वासन के बाद विवाद शांत हो गया।
पालिका चुनाव : कांग्रेस पर्यवेक्षक कल आएंगे
जोधपुर. बिलाड़ा व पीपाड़ नगरपालिका के अगले माह हो रहे चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक शनिवार को आएंगे। इस बीच बिलाड़ा नगरपालिका के पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा द्वारा स्वास्थ्य कारणों से यह जिम्मेदारी लेने से इनकार के बाद उनके स्थान पर पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार पीपाड़ के लिए चुनाव पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अब गोपाराम मेघवाल के स्थान पर पाली के अल्पसंख्यक नेता अजीज दर्द को सौंपी गई है।
बिलाड़ा नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाराम मेघवाल, सांसद बद्रीराम जाखड़, उप प्रमुख हीरालाल मुंडेल व देहात कांग्रेस अध्यक्ष भंवर बलाई सहित अन्य प्रमुख नेता शनिवार को सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलेंगे। वहीं पीपाड़ नगर पालिका चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे पर्यवेक्षक अजीज दर्द, सांसद बद्रीराम जाखड़, देहात अध्यक्ष भंवर बलाई व उप प्रमुख हीरालाल मुंडेल सहित प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं से मिलेंगे।
पैनल पर होगी हाईकमान से चर्चा
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भंवर बलाई ने बताया कि पर्यवेक्षक व प्रमुख नेता शनिवार को बिलाड़ा व पीपाड़ में नगरपालिका चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों का चयन करने के संबंध में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय जानेंगे। इस दौरान जीतने लायक व सर्वसम्मति वाले उम्मीदवारों सहित पूरा पैनल बनाया जाएगा। इस पैनल पर हाईकमान से सलाह मशविरे के बाद उम्मीदवार तय किए जाएंगे।
भाजपा भी तैयारी में जुटी
पीपाड़ व बिलाड़ा में होने वाले नगरपालिका चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने दोनों ही बोर्डो में दुबारा कब्जा जमाने के लिए चुनाव प्रचार में समय देने वाले कार्यकर्ताओं व नेताओं की टीम तैयार की है। उन्हें आवश्यकता व मांग के अनुरूप प्रचार के लिए भेजा जाएगा।
शहर जिलाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने बताया कि जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति के बाद शहर जिला इकाई ने भी पीपाड़ व बिलाड़ा में भाजपा का दुबारा परचम फहराने के लिए कमर कस ली है। भाजपा उन नेताओं व कार्यकर्ताओं को ज्यादा तव्वजो देगी जो अपने-अपने समाज में अच्छी पैठ रखते हैं और संगठन के लिए समय भी देते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को जरूरत के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए तीन-चार दिन के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू हो गई है।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक शनिवार को आएंगे। इस बीच बिलाड़ा नगरपालिका के पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा द्वारा स्वास्थ्य कारणों से यह जिम्मेदारी लेने से इनकार के बाद उनके स्थान पर पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार पीपाड़ के लिए चुनाव पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अब गोपाराम मेघवाल के स्थान पर पाली के अल्पसंख्यक नेता अजीज दर्द को सौंपी गई है।
बिलाड़ा नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाराम मेघवाल, सांसद बद्रीराम जाखड़, उप प्रमुख हीरालाल मुंडेल व देहात कांग्रेस अध्यक्ष भंवर बलाई सहित अन्य प्रमुख नेता शनिवार को सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलेंगे। वहीं पीपाड़ नगर पालिका चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे पर्यवेक्षक अजीज दर्द, सांसद बद्रीराम जाखड़, देहात अध्यक्ष भंवर बलाई व उप प्रमुख हीरालाल मुंडेल सहित प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं से मिलेंगे।
पैनल पर होगी हाईकमान से चर्चा
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भंवर बलाई ने बताया कि पर्यवेक्षक व प्रमुख नेता शनिवार को बिलाड़ा व पीपाड़ में नगरपालिका चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों का चयन करने के संबंध में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय जानेंगे। इस दौरान जीतने लायक व सर्वसम्मति वाले उम्मीदवारों सहित पूरा पैनल बनाया जाएगा। इस पैनल पर हाईकमान से सलाह मशविरे के बाद उम्मीदवार तय किए जाएंगे।
भाजपा भी तैयारी में जुटी
पीपाड़ व बिलाड़ा में होने वाले नगरपालिका चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने दोनों ही बोर्डो में दुबारा कब्जा जमाने के लिए चुनाव प्रचार में समय देने वाले कार्यकर्ताओं व नेताओं की टीम तैयार की है। उन्हें आवश्यकता व मांग के अनुरूप प्रचार के लिए भेजा जाएगा।
शहर जिलाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने बताया कि जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति के बाद शहर जिला इकाई ने भी पीपाड़ व बिलाड़ा में भाजपा का दुबारा परचम फहराने के लिए कमर कस ली है। भाजपा उन नेताओं व कार्यकर्ताओं को ज्यादा तव्वजो देगी जो अपने-अपने समाज में अच्छी पैठ रखते हैं और संगठन के लिए समय भी देते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को जरूरत के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए तीन-चार दिन के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू हो गई है।
छात्रनेता हो गए आमने-सामने
जोधपुर. छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के साथ छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। इसी के साथ आपसी तकरार भी शुरू हो गई है। गुरुवार को दो संगठनों के कार्यक्रम के दौरान दो छात्रनेता आमने-सामने हो गए, हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने वहां पहुंच कर मामला शांत करवा दिया।
गुरुवार को विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समस्या समाधान शिविर चल रहा था। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई का भी सदस्यता अभियान चल रहा था। छात्रों की कुछ समस्याओं को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्रसिंह सोढा के नेतृत्व में कार्यवाहक डीन प्रो. ललित गुप्ता से मिलने पहुंचे। वहां डीन कक्ष के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ता कुश गहलोत भी खड़ा था।
डीन कक्ष में नहीं थे। उनको दूर से आते हुए देख कुश उनके पास पहुंचा। कुछ देर बाद कुश व प्रो. गुप्ता के बीच कुछ नोकझोंक होने लगी। वहां मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो कुश व सोढा के बीच तकरार हो गई। दूर खड़े एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आपस में बहस होने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गुटों को अलग किया तथा मामला शांत हो गया।
गुरुवार को विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समस्या समाधान शिविर चल रहा था। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई का भी सदस्यता अभियान चल रहा था। छात्रों की कुछ समस्याओं को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्रसिंह सोढा के नेतृत्व में कार्यवाहक डीन प्रो. ललित गुप्ता से मिलने पहुंचे। वहां डीन कक्ष के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ता कुश गहलोत भी खड़ा था।
डीन कक्ष में नहीं थे। उनको दूर से आते हुए देख कुश उनके पास पहुंचा। कुछ देर बाद कुश व प्रो. गुप्ता के बीच कुछ नोकझोंक होने लगी। वहां मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो कुश व सोढा के बीच तकरार हो गई। दूर खड़े एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आपस में बहस होने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गुटों को अलग किया तथा मामला शांत हो गया।
Friday, July 30, 2010
राजेंद्र सोनी मामले की जांच शुरू
जोधपुर. बीकानेर जेल में दम तोड़ने वाले जोधपुर के राजेंद्र सोनी पर पुलिस की कथित ज्यादती और उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच संभागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी ने शुरू कर दी है।
सेठी ने सिटी एसपी से सोनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों का रिकॉर्ड मांगा है। गृह विभाग ने 19 जुलाई को इस प्रकरण की जांच संभागीय आयुक्त से कराने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने बुधवार को सिटी एसपी महेश कुमार को पत्र भेजकर सोनी के खिलाफ दर्ज मामलों को रिकॉर्ड मांगा है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गोविंदसिंह चारण ने बताया कि सोनी समाज ने पुलिस द्वारा राजेंद्र को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
इस बारे में गहन पड़ताल करने के लिए सोनी की गिरफ्तारी और उसे जेल में भेजने तक के बारे में सारा ब्यौरा हासिल किया जाएगा। उसके बाद सेठी संबंधित लोगों के बयान दर्ज करेंगे। उल्लेखनीय है कि रातानाडा पुलिस राजेंद्र को गत दो मई को चोरी का माल खरीदने के मामले मंे गिरफ्तार कर बीकानेर ले गई थी। माल बरामदगी के बाद उसे कोर्ट में पेश करने पर जेल भेज दिया गया था और वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
सेठी ने सिटी एसपी से सोनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों का रिकॉर्ड मांगा है। गृह विभाग ने 19 जुलाई को इस प्रकरण की जांच संभागीय आयुक्त से कराने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने बुधवार को सिटी एसपी महेश कुमार को पत्र भेजकर सोनी के खिलाफ दर्ज मामलों को रिकॉर्ड मांगा है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गोविंदसिंह चारण ने बताया कि सोनी समाज ने पुलिस द्वारा राजेंद्र को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
इस बारे में गहन पड़ताल करने के लिए सोनी की गिरफ्तारी और उसे जेल में भेजने तक के बारे में सारा ब्यौरा हासिल किया जाएगा। उसके बाद सेठी संबंधित लोगों के बयान दर्ज करेंगे। उल्लेखनीय है कि रातानाडा पुलिस राजेंद्र को गत दो मई को चोरी का माल खरीदने के मामले मंे गिरफ्तार कर बीकानेर ले गई थी। माल बरामदगी के बाद उसे कोर्ट में पेश करने पर जेल भेज दिया गया था और वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)