Wednesday, July 14, 2010

ट्रोमा सेंटर की व्यवस्थाएं सुधरेंगी

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल प्रबंधन ने ट्रोमा सेंटर की व्यवस्थाएं सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत ट्रोमा सेंटर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स लगाए हैं। इससे यहां कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर्स पर काम का दबाव कम होगा, साथ ही यहां आने वाले मरीजों को भी फायदा होगा।

मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स व सर्जरी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स शाम व रात्रि की पारी में सेवाएं देंगे। सुबह की पारी में पूर्व की तरह ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। नए डॉक्टर लगने के बाद यहां तीनों विभागों के दो-दो डॉक्टर हो गए हैं। खास बात तो यह है कि अब इन छह डॉक्टरों के एक साथ बैठने की यहां सुविधाएं नहीं हैं।

गत दिनों पाल रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के घायलों की यहां हुई मौत के बाद यहां की अव्यवस्थाओं पर भास्कर ने समाचार प्रकाशित किया था। एक युवक के परिजनों ने व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस में रपट दर्ज करवाई थी। इस मामले को लेकर प्राचार्य ने अपने स्तर पर जांच के निर्देश भी दिए। परिजनों की नाराजगी को लेकर भास्कर ने ‘ट्रोमा सेंटर को उपचार की जरूर’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में यहां की आवश्यकताओं को उजागर किया था।

इमरजेंसी सेवाओं पर चर्चा

संभागीय आयुक्त सुदर्शन सेठी ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के साथ तीनों अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान प्राचार्य ने संभागीय आयुक्त सेठी को अस्पताल की सेवाओं के विस्तार के लिए बनाए प्रस्ताव व कई योजनाओं की जानकारी दी।

मरीजों का होगा उपचार

ट्रोमा सेंटर आने वाले मरीजों को समय पर पूरा उपचार मिल सके। इसे ध्यान में रखते हुए यहां मेडिसिन, सर्जरी व ऑर्थोपेडिक विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स लगाए हैं। इससे रेजिडेंट डॉक्टर्स पर काम का बोझ भी कम होगा। - डॉ. आरके आसेरी, प्राचार्य डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

जम्मू-कश्मीर में सेना के अधिकार घटाने का विरोध

जोधपुर। जम्मू-कश्मीर से सैनिकों की संख्या घटाने व सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम में गैरवाजिब संशोधन के प्रयास के विरोध में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और गौरव सैनिकों ने मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया और राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।

भाजपा शहर अध्यक्ष नारायण पंचारिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता व गौरव सैनिक मंगलवार दोपहर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुए। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहरा रहे थे और वहीं गौरव सैनिक अपने मेडल लगाकर प्रदर्शन में पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान विधायक कैलाश भंसाली व सूर्यकांता व्यास, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, पूर्व महापौर राजेन्द्रकुमार गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी सहित प्रमुख नेता मौजूद रहे।

सेना मैडल विजेता कैप्टन उम्मेदसिंह रौठाड़ ने बताया कि घाटी में शांति बहाली में सेना ने महती भूमिका निभाई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के दबाव में अधिनियमों में संशोधन सेना के मनोबल को कम कर देगा। इसका दुष्परिणाम राष्ट्र व जनता को भुगतना पड़ेगा। वहीं सेना की कार्यप्रणाली पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

Tuesday, July 13, 2010

निगम ने हटाए अतिक्रमण

जोधपुर. नगर निगम ने चौपासनी रोड स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप नाले की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इधर जेडीए ने शास्त्रीनगर के सेक्टर जी में पार्क के बाहर खड़े रहने वाले ठेला व केबिन चालकों को खदेड़ा व ठेले-केबिन जब्त किए।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप की जमीन पर तारबंदी कर बनाया ढालिया हटाया। निगम इस इलाके के भूखंडों को नीलामी से बेचने की कवायद में जुटा है। अतिक्रमण प्रभारी रामकुमार जावा व अजीज खान ने सोमवार को सीईओ पी रमेश के आदेश पर बेशकीमती जमीन पर किए अतिक्रमण को हटाए। जेडीए आयुक्त के आदेश पर एएसपी मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में गए प्रवर्तक निरीक्षक नवरतन गहलोत, संतोष पंवार व अनिल शर्मा ने शास्त्रीनगर सेक्टर जी में स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क के बाहर लगाए ठेले व केबिन संचालकों को खदेड़ा। चाय व सब्जी के ठेले को जेडीए दस्ते ने जब्त किया

एक करोड़ से संवरेंगे पांच चौराहे

जोधपुर. सड़कों के विस्तार की योजना के तहत शहर के बाहरी इलाकों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों से जुड़े पांच चौराहों की सूरत शीघ्र ही बदलेगी। इस कार्य पर पीडब्ल्यूडी एक करोड़ रुपए खर्च करेगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुरेश व्यास ने बताया कि राज्य सरकार की जंक्शन एप्रूवल योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने सूरसागर चौपड़, कड़वड़ फांटा, जाजीवाल भाटिया, उचियाडा फांटा व बनाड़ बाईपास चौराहों की सूरत बदलने का काम हाथ में लिया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बड़े शहरों की तर्ज पर इन चौराहों को इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के मानक के अनुसार तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी इन मार्गो पर रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। रास्ते संकरे व चौराहे अव्यवस्थित होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इन मार्गो पर न तो ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है और न ही यातायात संकेतक लगे हुए हैं।

सूरसागर चौपड़

वर्तमान में इस चौराहे के आसपास पत्थर की खानियों के साथ अतिक्रमण होने से मार्ग संकरा होने के कारण वाहन चालाकों को दिक्कतें आती हैं। विस्तार की योजना के तहत अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करते हुए इसे टी जंक्शन का आकार देकर फोरलेन जितना चौड़ा किया जाएगा।

कड़वड़ फांटा

नागौर से जोधपुर आने वाले इस मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा है। इस मार्ग पर कड़वड़ फांटा से एक रास्ता बनाड़ होकर जयपुर मार्ग की ओर जाता है। वर्तमान में यह मार्ग काफी संकरा है। इसे चौड़ा कर यहां टी जंक्शन बनाया जाएगा और चौराहे को व्यवस्थित किया जाएगा।

जाजीवाल भाटियान

जोधपुर-जयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस जगह पर वर्तमान में तीन सड़कें मिलती हैं। इनमें से एक रास्ते का कुछ हिस्सा कच्चा बना हुआ है। इन तीनों रास्तों की चौड़ाई 14 मीटर तक बढ़ाकर कर इस तिराहे को टी जंक्शन का स्वरूप दिया जाएगा।

उचियाडर फांटा

जोधपुर-जयपुर मार्ग के साथ पाली को लिंक करने वाले इस मार्ग के बीच में उचियाडा फांटा से जुड़ी दो सड़कें अभी दो एवं तीन मीटर चौड़ी हैं। इन सड़कों को सात मीटर तक चौड़ी करने के बाद इस चौराहे को वाई आकार देकर जंक्शन निर्माण करवाया जाएगा।

बनाड़ बाईपास

बनाड़ से नांदड़ा कल्ला के बीच में आने वाले इस बाईपास पर दो सड़कें जुड़ी हैं। इनमें से एक 3.75 ग्रेवल रोड है तो दूसरी सड़क 5 मीटर चौड़ी है। इन दोनों सड़कों का विस्तार करते हुए इस जगह को टी जंक्शन का रूप दिया जाएगा और चौराहे का निर्माण करवाया जाएगा।

जेएनवीयू में 620 सीटें बढ़ाईं

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में इस सत्र से तीनों संकायों एवं विधि स्नातकोत्तर में कुल 620 सीटें बढ़ाई गई हैं। कुलपति प्रो. नवीन माथुर के निर्देश पर केएन कॉलेज में बीकॉम व बीए के एक—एक सेक्शन, वाणिज्य संकाय में बीकॉम के दो सेक्शन व ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाया गया है।

इसके बाद केएन कॉलेज में बीकॉम की सीटें 480 से बढ़कर 560, बीए की सीटें 320 से बढ़कर 400 हो गई हैं। इसी तरह वाणिज्य संकाय में बीकॉम में 160 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे इनकी संख्या बढ़कर 800 हो गई है। ओल्ड कैंपस में बीए प्रथम वर्ष का एक सेक्शन बढ़ाने से सीटों की संख्या 960 से बढ़कर 1040 हो गई है। केएन कॉलेज के विज्ञान संकाय में दो सेक्शन में कुल 160 सीटें बढाई है।

इसी प्रकार एलएलएम में 60 सीटों का एक ओर सेक्शन इसी सत्र से शुरू होगा। जेएनवीयू के सीनेट सदस्य डॉ. अजय त्रिवेदी ने सोमवार को कुलपति प्रो. नवीन माथुर को पत्र भेजकर सभी संकायों में सीटें बढ़ाने व स्नातक स्तर के सभी आवेदकों को प्रवेश देने की मांग की है। त्रिवेदी ने पत्र की प्रति राज्यपाल व मुख्यमंत्री आदि को भी प्रेषित की है।

जमीन के विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष

जोधपुर.ओसियां। जोधपुर जिले के ओसिया कस्बे से 30 किलोमीटर दूर भीमसागर गांव में खेत में बुवाई को लेकर दो भाईयों के परिवार में हवाई फायर होने के साथ खूनी संघर्ष छिड़ गया, जिससे एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।


सोमवार दोपहर करीब एक बजे भीमसागर गांव का लाखाराम उम्र 65 वर्ष अपने परिवार वालों के साथ खेत में बुवाई कर रह रहा था। इतने में उससे अलग रह रहा उसका भाई जयराम विश्नोई उम्र 45 वर्ष दस-बारह लोगों के साथ खेत में आया और उसे बुवाई बंद कर वहां से जाने के लिए कहा। जयराम ने जब इसका विरोध किया, तो सभी ने उस पर तथा वहां काम कर रहे लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।


इसी दौरान एक जने ने हवाई फायर कर लोगों को वहां से भागने को कहा। हमलावरों ने वहां काम कर रही महिलाओं के गहने भी छीन लिए तथा उनके साथ मारपीट की । घटना के कुछ देर बाद उन्होंने ओसिया पुलिस थाने पहुंच उन पर हुए हमले की जानकादी दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। घायलों का ओसिया के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

बेकाबू स्कूल बस की टैंकर से भिडी

जोधपुर। बासनी से पालरोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार से चल रही स्कूल बस रसायन से भरे टैंकर से जा टकराई। इससे बस में सवार दो महिला शिक्षक व बस परिचालक समेत करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग गए।

पुलिस के अनुसार रातानाडा व बासनी क्षेत्र से 25 विद्यार्थियों को लेकर एक स्कूल बस (सिटी बस) सुबह सात बजे बासनी ओवर ब्रिज से पाल रोड होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल जा रही थी। पहले एक ऑटो रिक्शा तेज गति से जा रही बस की चपेट में आने से बचा। बाद में एम्स परिसर के सामने स्कूल बस गली संख्या आठ से आए एक टैंकर से जा भिडी। इससे दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार करीब एक दर्जन विद्यार्थी घायल हो गए। मौके पर पहंुची दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने घायल विद्यार्थियों को उपचार के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा। यहां रक्षा प्रयोगशाला कॉलोनी निवासी शिक्षिका अंशु शर्मा (28) पत्नी अश्विनी कुमार, छात्रा मेघना (14) पुत्री सुरेश कुमार, शिव विहार (रातानाडा) निवासी कोमल पालीवाल (17) पुत्री मनोहरलाल तथा वायुसेना क्षेत्र निवासी परिचालक अशोक कुमार (25) पुत्र मूलाराम, एक अन्य महिला शिक्षक सहित दर्जन भर विद्याथियोंü की एक्स-रे जांच कराई गई। दोपहर बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। इनके अलावा कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें भी लगी। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उसी समय छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए।

अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के सूचना के बाद अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजन पहंुच गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चिंतित परिजन अपने बच्चों को ढूंढने में लगे। कुछ लोगों ने स्कूल बस की तेज गति को लेकर पुलिस के समक्ष विरोध भी किया।