Monday, July 12, 2010

'जुड गई कडी से कडी'

बिलाडा। क्षेत्र के बाला गांव में रविवार को जोधपुर के महापौर रामेश्वर दाधीच का ग्रामीणों ने स्वागत किया। बाला गांव स्थित सती माता मंदिर में दर्शन करने आए दाधीच का यहां पूर्व सरपंच व राजपूत समाज के प्रमुख कालूसिह राठौड की अगुवाई में राजपूतों कि पोल में दाधीच का अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया।

इस मौके पर ग्रामीणो ने दाधीच को अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने की अपील की। दाधीच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मिलकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने क हा कि अब कडी से कडी जुड चुकी है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर पीसीसी मेम्बर परसराम विश्नोई ने कहा कि विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडी जाएगी। भूमि विकास बैंक जोधपुर के अध्यक्ष भैराराम कास्टी, पूर्व सरपंच हीरालाल, बाला सरपंच राणाराम ने भी समारोह को संबोघित किया। इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष ओपाराम विश्नोई, डेयरी अध्यक्ष मोतीराम सीरवी, रखाराम, ललित चौधरी, सुशील सोनी, श्याम लोहार, धनराज परिहार, लखन चौधरी व शंकरलाल जाट सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

घर में घुसकर चोरी का प्रयास

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती तनावडा में शनिवार रात एक व्यक्ति ने मकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन जाग हो जाने पर चोर भाग गया।

बासनी थाना पुलिस के अनुसार तनावडा निवासी शंकरलाल गौड शनिवार रात घर पर नहीं था।पीछे उसकी पत्नी व पुत्री खाना खाकर रात को कमरे में सो गए। आधी रात बाद चोरी के लिए एक व्यक्ति उसके घर में घुसा और कमरे में सो रही बालिका के गले में हाथ डाला। इससे वह जाग गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पास में सो रही उसकी मां भी जाग गई। यह देख चोर उलटे पांव वहां से रफूचक्कर हो गया। हडबडाहट के चक्कर में वह अपने चप्पल वहीं भूल गया। रविवार सुबह पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना किया।

दिनदहाडे पानी का मीटर चोरी
सरदारपुरा तीसरी सी रोड निवासी सुनील प्रकाश गौड का परिवार रविवार दोपहर घर में सो रहा था। अपराह्न करीब सवा चार बजे जब वह घर से बाहर आए, तो बाहर लगा पानी का मीटर गायब था।

लेपटॉप चोरी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 14 निवासी धर्मदास पुत्र भगवानदास गत दो जुलाई को पावटा प्रथम पोलो स्थित एक निजी कार्यालय गया। उसने मोटरसाइकिल ऑफिस के बाहर खडी की। उसके बैग में एक लैपटॉप व कुछ आवेदन पत्र रखे थे। करीब पन्द्रह-बीस मिनट बाद जब वह लौटा, मोटरसाइकिल के बैग से लैपटॉप व आवेदन पत्र गायब थे। करीब सप्ताह भर तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद उसने महामंदिर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।

Sunday, July 11, 2010

बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून!

जोधपुर. सरकारी उदासीनता के कारण जोधपुर में थैलेसीमिया पीड़ित तीन बच्चे एचआईवी और 17 बच्चे हैपेटाइटिस-सी (एचसीवी) जैसी जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। इसकी वजह उम्मेद अस्पताल के ब्लड बैंक से संक्रमित खून चढ़ाना माना जा रहा है।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से इस सप्ताह जारी थैलेसीमिया पीड़ितों की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। लगातार थैलेसीमिया पीड़ितों के खतरनाक संक्रमित रोगों की चपेट आने से इनके परिजन दहशत में हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहआचार्य डॉ. पीके खत्री का मानना है कि थैलेसीमिया पीड़ितों के खतरनाक रोग से संक्रमित होने का कारण मल्टीपल ब्लड ट्रांसफ्यूजन है।

130 में से 54 संक्रमित : मारवाड़ थैलेसीमिया सोसायटी में 130 थैलेसीमिया पीड़ित पंजीकृत हैं। इनमें आठ एचआईवी व 46 एचसीवी की चपेट में आ चुके हैं।

अब जवाब दे सरकार : भास्कर ने इसी वर्ष जनवरी में जोधपुर में थैलेसीमिया पीड़ितों के एचआईवी और एचसीवी रोग की चपेट में आने का खुलासा किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने एक कमेटी से जांच करवाई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट में रक्त जांच की नई तकनीक उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई थी। पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि पांच माह बाद भी सरकार ने नेट टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई।

पाकिस्तान ने किया तिरंगे का अपमान

जोधपुर. राजस्थान की जैसलमेर से सटी सीमा पर पाक रेंजर व बीएसएफ के बीच हाल ही हुई संयुक्त बैठक में भारतीय ध्वज उल्टा फहराया गया। बीएसएफ अधिकारियों के एतराज जताने पर बाद में तिरंगा सीधा किया गया

बरसों बाद जैसलमेर की बबलियान सीमा चौकी के सामने पाकिस्तानी सीमा में पाक रेंजर और बीएसएफ के कमांडेंट स्तर की बैठक हुई। सिंध प्रांत के रेंजर मुख्यालय की ओर से सीमा पार आयोजित बैठक में पाकिस्तान व भारत के ध्वज लगाए गए थे। जैसलमेर बीएसएफ के कमाडेंट पीके धवन और उमेश कुमार के साथ गए डिप्टी कमाडेंट डीपी सिंह की नजर उल्टे लगाए तिरंगे पर पड़ी तो उन्हें नागवार गुजरा।

उन्होंने दोनों कमाडेंट को इससे अवगत कराते हुए विरोध जताया। इस पर रेंजर अधिकारियों ने भूलवश तिरंगा उल्टा लगाने की बात कहते हुए तिरंगा वहां से हटा दिया। बाद में तिरंगा बदल कर दूसरा लगाया गया। इसके बाद बीएसएफ व पाक रेंजर के बीच द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत शुरू हो पाई। बैठक में बीएसएफ कमाडेंट ने सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को हवाला देते हुए उसे रोकने की हिदायत दी।

इस पर पाक रेजर ने घुसपैठ रोकने का प्रयास करने का भरोसा देते हुए भूलवंश सीमा पार करने वालों को वापस लौटाने की गुहार की। बैठक में सीमा पार अवैध ओपी टावर व बंकर वगैरह का निर्माण करवाने का भी विरोध जताया गया। बीएसएफ व रेंजर की संयुक्त गश्त का दायरा बढ़ाते हुए मजबूत करने पर जोर दिया गया। बीएसएफ जैसलमेर सेक्टर के डीआईजी डॉ. बी आर मेघवाल ने बताया कि पाकिस्तान में इससे पूर्व गृहमंत्री की बैठक और अब पाक रेंजर की बैठक में तिरंगा का अपमान किया गया।

सास के प्रेमी की हत्या

आरोपी को अपनी पत्नी के संबंध सास के कथित प्रेमी से होने की आशंका थी
जोधपुर.बाड़मेर। बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर इलाके में देशांतरियों के मोहल्ले में गुरुवार रात एक व्यक्ति ने अपनी सास के कथित प्रेमी के सिर पर पांच किलो लोहे काबाट मार हत्या कर दी। आरोपी को अपनी पत्नी के संबंध सास के कथित प्रेमी से होने की आशंका थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नरसिंगा राम पुत्र जगरूपा राम भील का विवाह शास्त्रीनगर निवासी बेवा सीता की पुत्री के साथ हुआ था। पारिवारिक अनबन के चलते उसकी पत्नी कुछ दिन पहले अपने पीहर में आकर मां के साथ रहने लगी। गुरुवार को जब नरसिंगाराम उसे लेने आया, तो उसकी सास ने उसे भेजने से मना कर दिया। इस दरम्यान सास का कथित प्रेमी टीकमसिंह पुत्र सुजानसिंह (50 वर्ष) निवासी महाबार भी वहां आ गया।

समझाइश के बाद दोनों ने वहां रात को जमकर शराब पी। टीकमसिंह जब नशे में धुत्त हो गया, तो नरसिंगा राम ने वहां पड़े लोहे के पांच किलो बाट को उसके सिर पर दे मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिन निकलने पर इस हत्या का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कुत्तों ने 9 हिरणों को नोंच डाला

जोधपुर। जिले के हिरण बाहुल्य क्षेत्रों में शनिवार को 9 हिरणों को आवारा कुत्तों ने नोंच डाला। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 का उपचार जंतुआलय के पशुचिकित्सालय में चल रहा है। पशुचिकित्सक डॉ. श्रवण ङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि रुड़कली, धवा-डोली, ओसियां, भाचरना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 9 हिरणों पर हमला कर घायल कर दिया।


तीन ने दम तोड़ दिया और 6 का उपचार चल रहा है। इससे पूर्व अब तक मारवाड़ एनीमल प्रोटेक्शन ट्रस्ट और नगर निगम ने भाचरना और गुढ़ा बाहुल्य क्षेत्रों से कूल 123 कुत्तों को पकड़ लिया गया। सरकार के निर्देश पर कुत्तों को पकड़ कर पिंजरे में डालने का कार्य जारी है।

ढाई लाख की स्प्रिट व शराब पकड़ी

जोधपुर. गांव भाटेलाई, विष्णु नगर में शुक्रवार सुबह आबकारी दल ने तीन जगहों पर छापे मारकर करीब ढाई लाख रुपए कीमत की स्प्रिट व स्प्रिट से निर्मित शराब पकड़ी है। यहां एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह महेचा ने बताया कि ग्रामीण आबकारी दल को सूचना मिली कि भाटेलाई निवासी हनुमानराम, ओमप्रकाश तथा जुडिय़ा निवासी उम्मेदाराम के यहां अवैध रुप से शराब बनाकर बेचने का कारोबार चल रहा है। पुख्ता जानकारी के आधार पर सहायक आबकारी अधिकारी जयनारायण के साथ सहायक प्रवर्तन निदेशक नरेन्द्रसिंह शेखावत की टीम ने यहां छापा मारा।


दल को विष्णुनगर में हनुमानराम पुत्र भोजाराम के यहां दो ड्रम में भरी 400 लीटर स्प्रिट, 500 लेबल ढोलामारू ब्रांड के अलावा अन्य सामग्री मिली। यहां काम कर रहे चौहानों की ढाणी, धवा निवासी राणुसिंह पुत्र किशोरसिंह को दल ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि हनुमानराम वहां से भाग निकला। इसी तरह, ओमप्रकाश पुत्र भोजाराम के यहां से टीम को एक ड्रम में भरी 50 लीटर स्प्रिट बरामद हुई, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। दूसरी ओर, जुडिय़ा निवासी उम्मेदाराम पुत्र पूनाराम के यहां स्प्रिट से बनी शराब की 50 पेटी में भरे 2400 पव्वे, 9 ड्रम में भरी 1800 लीटर स्प्रिट तथा 6700 खाली प्लास्टिक के पव्वे बरामद हुए।