Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Thursday, June 10, 2010
जान बचाने वाला वाहन जानलेवा साबित हुआ
पीपाड़ (जोधपुर)। बुधवार सुबह बिलाड़ा तहसील के पीपाड़ शहर से दस किलोमीटर दूर कोसाणा गांव के पास बाइक पर बीज खरीदने पीपाड़ शहर आ रहे एक ग्रामीण को एक अज्ञात 108 सेवा के वाहन चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया, उसे स्थानीय लोगों ने पीपाड़ शहर पंहुचाया। वहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रैफर कर दिया,जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पीपाड़ा में 108 एंबुलेंस सेवा नहीं है, ऐसे में यह वाहन कहां से आया था और कहां जा रहा था इस बारे में छानबीन की जा रही है।
मासूम की मौत पर फूटा गुस्सा
जोधपुर. पाली बाईपास पर कुड़ी भगतासनी के पास बुधवार शाम एक कंटेनर के बिजली के तारों में उलझ जाने से छह खंभे टूट गए। इनमें से एक बस्ती में खेल रहे बालक पर गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने करीब बीस मिनट तक हाइवे जाम कर दिया।
पाली रोड की ओर से आ रहा एक कंटेनर तारों में उलझकर इन्हें दस फुट तक खींच ले गया। इससे तार टूटने के साथ ही सीमेंट के छह खंभे भी टूट कर गिर गए। हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर के पास बसी कच्ची बस्ती में रहने वाला 11 वर्षीय सुनील उर्फ सूरज पुत्र हजारीलाल उस वक्त घर के बाहर खेल रहा था। एक खंभा उसके सिर पर भी गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरी बस्ती सड़क पर आ गई तो चालक कंटेनर लेकर भागने लगा।
लोगों ने पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया और चालक को बुरी तरह पीटने लगे। बाईपास चौराहे पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे छुड़ाया और गंभीर हालत के मद्देनजर उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद लोगों ने हाइवे जाम कर दिया।
लोगों ने सुनील के आश्रितों को मुआवजा देने, बाईपास से गुजरने वाली बिजली की लाइन को अंडर ग्राउंड करने, बाईपास पर यातायात पुलिस तैनात करने तथा वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग की।
उम्मेद अस्पताल में हंगामा
ग्लूकोज बदलने को लेकर परिजन नर्स से उलझा
जोधपुर। उम्मेद अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड (१) में बुधवार दोपहर एक परिजन ने अपने मरीज के उपचार को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान उसने यहां कार्यरत वार्ड की नर्स को भला बुरा कहा। इसके चलते वार्ड में भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर खाण्डा फलसा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वार्ड में भर्ती सावित्री नामक मरीज का परिजन का ग्लूकोज बदलने को लेकर एक कार्यरत नर्स से उलझ गया, नर्स ने उसे समझाने की भी कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना और भला बुरा कहने लगा। जबकि वह ग्लूकोज बदलने की तैयारी कर चुकी थी।
युवक ने नर्स को यह कहकर धमकाया कि वह भी अस्पताल में काम करता है। सूत्रों ने बताया कि वह एमडीएमएच में सफाईकर्मी है। वार्ड में हंगामा करने के बाद युवक नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय गया। लेकिन वहां उसे सही जवाब नहीं मिला। हंगामे के चलते वार्ड में कई देर तक काम बाधित हुआ।
जोधपुर। उम्मेद अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड (१) में बुधवार दोपहर एक परिजन ने अपने मरीज के उपचार को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान उसने यहां कार्यरत वार्ड की नर्स को भला बुरा कहा। इसके चलते वार्ड में भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर खाण्डा फलसा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वार्ड में भर्ती सावित्री नामक मरीज का परिजन का ग्लूकोज बदलने को लेकर एक कार्यरत नर्स से उलझ गया, नर्स ने उसे समझाने की भी कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना और भला बुरा कहने लगा। जबकि वह ग्लूकोज बदलने की तैयारी कर चुकी थी।
युवक ने नर्स को यह कहकर धमकाया कि वह भी अस्पताल में काम करता है। सूत्रों ने बताया कि वह एमडीएमएच में सफाईकर्मी है। वार्ड में हंगामा करने के बाद युवक नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय गया। लेकिन वहां उसे सही जवाब नहीं मिला। हंगामे के चलते वार्ड में कई देर तक काम बाधित हुआ।
विद्यार्थी मित्रों ने सौंपा ज्ञापन
जोधपुर । विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर पांच सूत्री मांगों के निस्तारण का आग्रह किया। इस बीच कलक्ट्रेट के बाहर संघ का धरना सातवें दिन बुधवार को जारी रहा।
धरने पर बैठे विद्यार्थी मित्रों को संबोधित करते राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मेहकाराम विश्नोई ने कहा कि मांगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उधर विद्यार्थी मित्रों की ओर से बीकानेर में निदेशालय के सामने पडाव शुरू कर दिया गया है।
धरने पर बैठे विद्यार्थी मित्रों को संबोधित करते राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मेहकाराम विश्नोई ने कहा कि मांगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उधर विद्यार्थी मित्रों की ओर से बीकानेर में निदेशालय के सामने पडाव शुरू कर दिया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)