Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Thursday, July 22, 2010
थाने में पुलिस की धुनाई
जोधपुर. शहरवासियों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले पुलिसकर्मियों को बुधवार शाम उस समय खुद की सुरक्षा के ही लाले पड़ गए जब एक व्यक्ति ने थाने में ही उनकी धुनाई कर दी।
पुलिस लाइन रोड स्थित महिला पुलिस थाने में इस व्यक्ति ने एएसआई और कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है। रातानाडा पुलिस के अनुसार महिला थाने में किसी महिला के साथ आए मगरा पूंजला निवासी आदित्य सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह की एएसआई बिरमाराम और कांस्टेबल मजीद खां के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई।
इस दौरान गुस्से में आकर आदित्य सिंह ने उन दोनों की थाने में ही धुनाई करनी शुरू कर दी। बीचबचाव करने आईं थाने की महिला कांस्टेबल ने उन्हें छुड़ाया। रातानाडा थानाधिकारी कृष्णचंद्र ने बताया कि आदित्य सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति किस काम से महिला के साथ थाने में आया था इसे बारे में अभी पता नहीं चला है।
पुलिस लाइन रोड स्थित महिला पुलिस थाने में इस व्यक्ति ने एएसआई और कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है। रातानाडा पुलिस के अनुसार महिला थाने में किसी महिला के साथ आए मगरा पूंजला निवासी आदित्य सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह की एएसआई बिरमाराम और कांस्टेबल मजीद खां के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई।
इस दौरान गुस्से में आकर आदित्य सिंह ने उन दोनों की थाने में ही धुनाई करनी शुरू कर दी। बीचबचाव करने आईं थाने की महिला कांस्टेबल ने उन्हें छुड़ाया। रातानाडा थानाधिकारी कृष्णचंद्र ने बताया कि आदित्य सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति किस काम से महिला के साथ थाने में आया था इसे बारे में अभी पता नहीं चला है।
भाई सा’ब बंदूक किकर चलावै..
जोधपुर. ‘अरे भाई सा’ब इण नकली बंदूक ने किकर चलावे, थोड़ो बतावो नीं.. म्हने भी बंदूक चलावणी है..।’ इसके साथ ही कट की आवाज और सीन ओके।
यह नजारा था बुधवार को सूरपुरा महल के बाहर चल रही टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की शूटिंग का। इस दौरान सीरियल के कुछ छोटे-छोटे शॉट्स फिल्माए गए। शहर के निकट सूरपुरा महल के बाहर बुधवार को चौथे दिन भी ‘बालिका वधू’ की शूटिंग मेले के सेट पर ही हुई।
असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर रमजान बैलिम ने बताया कि दोपहर बाद जगदीशिया और आनंदी के बीच मेले में कुछ शॉट्स फिल्माए गए। इसके साथ ही सूरपुरा में शूटिंग का दौर पूरा हो गया। जोधपुर से पैक-अप होने के बाद गुरुवार को आनंदी का रोल कर रही प्रत्याशू बनर्जी और जगदीशिया का किरदार निभा रहे शशांक व्यास मुंबई के लिए रवाना होंगे।
यह नजारा था बुधवार को सूरपुरा महल के बाहर चल रही टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की शूटिंग का। इस दौरान सीरियल के कुछ छोटे-छोटे शॉट्स फिल्माए गए। शहर के निकट सूरपुरा महल के बाहर बुधवार को चौथे दिन भी ‘बालिका वधू’ की शूटिंग मेले के सेट पर ही हुई।
असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर रमजान बैलिम ने बताया कि दोपहर बाद जगदीशिया और आनंदी के बीच मेले में कुछ शॉट्स फिल्माए गए। इसके साथ ही सूरपुरा में शूटिंग का दौर पूरा हो गया। जोधपुर से पैक-अप होने के बाद गुरुवार को आनंदी का रोल कर रही प्रत्याशू बनर्जी और जगदीशिया का किरदार निभा रहे शशांक व्यास मुंबई के लिए रवाना होंगे।
हेमा और ईशा आईं जोधपुर
जोधपुर. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और ईशा देओल बुधवार को जोधपुर पहुंचीं। ईशा यहां ‘टेल मी ओ खुदा’ फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगी।
हेमा मालिनी की होम प्रोडक्शन वाली इस फिल्म में विनोद खन्ना, सुधांशु पांडे, रिचा शर्मा, मधु जैसे कई कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। इससे पूर्व इस वर्ष जनवरी में एक सप्ताह तक इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हो चुकी है। लोकल असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर रमजान बैलिम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए हेमा मालिनी और ईशा देओल ने शहर के चौपासनी और अन्य क्षेत्रों में लोकेशन देखी।
हेमा मालिनी की होम प्रोडक्शन वाली इस फिल्म में विनोद खन्ना, सुधांशु पांडे, रिचा शर्मा, मधु जैसे कई कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। इससे पूर्व इस वर्ष जनवरी में एक सप्ताह तक इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हो चुकी है। लोकल असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर रमजान बैलिम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए हेमा मालिनी और ईशा देओल ने शहर के चौपासनी और अन्य क्षेत्रों में लोकेशन देखी।
Subscribe to:
Posts (Atom)