जोधपुर. छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए जेएनवीयू प्रशासन की ओर से गठित कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट कुलपति प्रो. नवीन माथुर को सौंप दी है। इसमें 25 अगस्त को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनावों के मापदंड तय कर दिए। साथ ही चुनाव लड़ने की आयु सीमा भी तय की गई। विज्ञान संकाय डीन प्रो. जीसी टिक्कीवाल के संयोजन में गठित कमेटी को छात्रसंघ चुनाव के मापदंड व चुनाव प्रक्रिया तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कमेटी ने एक उप कमेटी बनाकर विधि संकाय डीन प्रो. रामनिवास शर्मा को संयोजक बनाया। इस कमेटी ने आयु वर्ग के संबंध में अनुशंसा कर दी। मंगलवार को कमेटी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पूरी रिपोर्ट सौंप दी। अब छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। जेएनवीयू के विद्यार्थी प्रत्यक्ष मतदान से छात्रसंघ अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के अलावा संकाय सचिव, संकाय उपाध्यक्ष व संकाय सदस्य तथा कक्षा प्रतिनिधि चुनेंगे।
उपस्थिति की अनिवार्यता
शैक्षणिक सत्र शुरू होने तथा प्रवेश के बाद नामांकन की तिथि तक प्रत्याशी की उपस्थिति 75 फीसदी होना अनिवार्य है। जेएनवीयू में कला, वाणिज्य, विज्ञान व विधि संकाय का शैक्षणिक सत्र 5 जुलाई से तथा एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का 17 जुलाई से शुरू हुआ। जेएनवीयू में अभी तक सामान्य संकाय की तो अधिकतर कक्षाएं शुरू ही नहीं हुई हैं। इंजीनिरिंग में तो काउंसलिंग से प्रवेश प्रक्रिया ही 26 जुलाई से शुरू होगी। वहीं एमई के प्रवेश अगस्त में होंगे।
आयु के मापदंड में संशोधन
कमेटी ने अनुशंसा की है कि बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए व बीए के वे विद्यार्थी जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनकी उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बीई अथवा बीटेक वाले के लिए आयु 17 से 23 वर्ष निर्धारित की है। पीजी, एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी वाले विद्यार्थियों की आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। 28 वर्ष तक के रिसर्च स्कॉलर भी चुनाव लड़ सकेंगे। सभी के लिए निर्धारित उम्र 30 जून को इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एकेडमिक एरियर नहीं हो
विश्वविद्यालय की ओर से गठित कमेटी ने यह भी अनुशंसा की है कि चुनाव लड़ने वाले किसी प्रत्याशी के नामांकन भरने के दिन कोई भी एकेडमिक एरियर नहीं होना चाहिए। विद्यार्थी के गत परीक्षा में रेग्यूलर कोर्स में पूरक नहीं होनी चाहिए तथा सेमेस्टर परीक्षा में पढ़ने वाले प्रत्याशी के एटीकेटी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उस विद्यार्थी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। कमेटी ने अनुशंसा की है कि संभव हो तथा जिला प्रशासन स्वीकृति दें तो ईवीएम से मतदान करवाए जाएं।
चुनाव कार्यक्रम तय
विश्वविद्यालय को 16 अगस्त तक मतदान सूचियों का प्रकाशन करना होगा। इन सूचियों पर आपत्तियां 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक प्राप्त कर 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उम्मीदवार 19 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकेगा तथा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस ले सकेगा। 21 अगस्त को दोपहर 3 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 25 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा के अलावा शपथ ग्रहण भी उसी दिन दोपहर दो बजे के बाद होगा।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Wednesday, July 21, 2010
छात्राओं के अपहर्ता शिक्षक को सजा
जोधपुर. दो नाबालिग बहनों को बहला फुसलाकर उनका अपहरण करने वाले एक शिक्षक को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश रेखा शर्मा ने बीजेएस गजसिंह कॉलोनी निवासी अध्यापक शक्तिसिंह पुत्र भगवतसिंह को अपनी दो छात्राओं को बहला फुसलाकर अपहरण करने का दोषी ठहराया।
कोर्ट ने फैसले में कहा कि आरोपी नाबालिग छात्राओं का अध्यापक था। इस नाते उसका दायित्व माता-पिता के समान ही बढ़ जाता है। वह गुरु होते हुए भी अपनी शिष्याओं को उनके माता-पिता की अनुमति बिना अपने साथ ले गया। आरोपी शिक्षक की ओर से तर्क दिया गया कि वह नवयुवक है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसलिए नरमी का रुख अपनाया जाए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उसे तीन साल के कारावास व पच्चीस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
एक वायु सैनिक की दोनों पुत्रियों, जिनकी उम्र 11 व 14 वर्ष थीं, को आरोपी पढ़ाता था। दोनों लड़कियां 18 जून 09 को रात्रि एक बजे अपने घर से गायब हो गई। बाद में पता चला कि आरोपी उन्हें पढ़ाई व नौकरी के बहाने उड़ीसा ले गया। वहां दो माह तक अपने पास रखा। लड़कियों के पिता ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक एलआर विश्नोई ने व परिवादी की ओर से अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने पैरवी की।
कोर्ट ने फैसले में कहा कि आरोपी नाबालिग छात्राओं का अध्यापक था। इस नाते उसका दायित्व माता-पिता के समान ही बढ़ जाता है। वह गुरु होते हुए भी अपनी शिष्याओं को उनके माता-पिता की अनुमति बिना अपने साथ ले गया। आरोपी शिक्षक की ओर से तर्क दिया गया कि वह नवयुवक है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसलिए नरमी का रुख अपनाया जाए। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उसे तीन साल के कारावास व पच्चीस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
एक वायु सैनिक की दोनों पुत्रियों, जिनकी उम्र 11 व 14 वर्ष थीं, को आरोपी पढ़ाता था। दोनों लड़कियां 18 जून 09 को रात्रि एक बजे अपने घर से गायब हो गई। बाद में पता चला कि आरोपी उन्हें पढ़ाई व नौकरी के बहाने उड़ीसा ले गया। वहां दो माह तक अपने पास रखा। लड़कियों के पिता ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक एलआर विश्नोई ने व परिवादी की ओर से अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने पैरवी की।
26 तक सुलझाएं समानीकरण विवाद : हाईकोर्ट
जोधपुर. हाईकोर्ट ने सरकार को समानीकरण विवाद अगली सुनवाई 26 जुलाई से पहले सुलझाने को कहा है। ऐसा न करने पर 27 जुलाई को शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव तथा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
मंगलवार को न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी ने ज्योति मारू व अन्य 41 शिक्षकों की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अगली तिथि तक यथास्थिति भी जारी रखने को कहा है। सरकार की ओर से एएजी आरएल जांगिड़ ने कहा कि न्यायालय ने 13 जुलाई को जो आदेश दिए थे, उस संबंध में विवाद सुलझाने के लिए कुछ समय चाहिए। न्यायाधीश ने कहा कि इसे सरकार के स्तर पर सुलझाया जाए।
मंगलवार को न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी ने ज्योति मारू व अन्य 41 शिक्षकों की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अगली तिथि तक यथास्थिति भी जारी रखने को कहा है। सरकार की ओर से एएजी आरएल जांगिड़ ने कहा कि न्यायालय ने 13 जुलाई को जो आदेश दिए थे, उस संबंध में विवाद सुलझाने के लिए कुछ समय चाहिए। न्यायाधीश ने कहा कि इसे सरकार के स्तर पर सुलझाया जाए।
मजदूर की मौत पर आक्रोश
सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान ढह गई थी मिट्टी
जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के निकटवर्ती हरिओम नगर में सोमवार शाम मिट्टी ढहने से सालावास निवासी मजदूर राजू (18) की मौत की घटना को ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा बताते हुए शहर के श्रमिकों ने आक्रोश जताया।
श्रमिकों का कहना था कि ठेकेदार व जेडीए के अधिकारियों को हादसे के बाद सूचना दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि मंगलवार सुबह एमजीएच मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान भी जेडीए सचिव व अन्य अधिकारियों को बुलवाने का प्रयास किया, लेकिन हर कोई एक-दूसरे पर टालते रहे।
मोर्चरी के बाहर भीड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक नेताओं से समझाइश का प्रयास किया। दोपहर तक जेडीए का एक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। उधर, पुलिस सीवरेज लाइन का काम करने वाले ठेकेदार की तलाश कर रही है।
जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के निकटवर्ती हरिओम नगर में सोमवार शाम मिट्टी ढहने से सालावास निवासी मजदूर राजू (18) की मौत की घटना को ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा बताते हुए शहर के श्रमिकों ने आक्रोश जताया।
श्रमिकों का कहना था कि ठेकेदार व जेडीए के अधिकारियों को हादसे के बाद सूचना दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि मंगलवार सुबह एमजीएच मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान भी जेडीए सचिव व अन्य अधिकारियों को बुलवाने का प्रयास किया, लेकिन हर कोई एक-दूसरे पर टालते रहे।
मोर्चरी के बाहर भीड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक नेताओं से समझाइश का प्रयास किया। दोपहर तक जेडीए का एक भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। उधर, पुलिस सीवरेज लाइन का काम करने वाले ठेकेदार की तलाश कर रही है।
जोधपुर में बदरा छाए, पर बारिश न आए
जोधपुर. सूर्यनगरी के आसमान में छाए बदरा ने लोगों को बारिश के लिए तरसा दिया है। बरसात की कामना करने के बाद भी बादल नही बरस रहे। उमस के बढ़ते साम्राज्य ने लोगों को पसीने से तर-ब-तर कर दिया है। काजरी मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे आद्र्रता 77 प्रतिशत पहुंच गई है।
मानसून की बेरुखी के चलते शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने बारिश के लिए कई प्रयत्न किए, पूजा-पाठ करवाए गए, पर बरसात अभी भी शहर से दूरी बनाए हुए है। काजरी के मौसम वैज्ञानिक एएस राव ने बताया कि मारवाड़ में बारिश के लिए अच्छी स्थिति बनी हुई है।
मानसून की बेरुखी के चलते शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने बारिश के लिए कई प्रयत्न किए, पूजा-पाठ करवाए गए, पर बरसात अभी भी शहर से दूरी बनाए हुए है। काजरी के मौसम वैज्ञानिक एएस राव ने बताया कि मारवाड़ में बारिश के लिए अच्छी स्थिति बनी हुई है।
इंडियन आइडल में स्वरूप के भाग्य का फैसला आज
जोधपुर.जैसलमेर। अपनी आवाज के जादू से स्वर्णनगरी का लाडला स्वरूप खां इंडियन आइडल में अपनी आवाज के जादू से जजों समेत सभी का मन मोह रहा है। उसके लास्ट फोर में जमे रहने का फैसला आज होगा।
सोमवार को दी अपनी खूबसूरत परर्फोमेंस के लिए स्वरूप ने अनू मलिक सहित अन्य जजों से जमकर दाद बटोरी। वहीं स्वर्णनगरी के लोगों ने कल रात से खुली वोटिंग लाइन के बाद सुबह आठ बजे तक जमकर वोटिंग की। बकौल स्वरूप के पिता स्वरूप ही होगा इंडियन आयडल का सरताज, बाकी ईश्वर की मेहर पर।
सोमवार को दी अपनी खूबसूरत परर्फोमेंस के लिए स्वरूप ने अनू मलिक सहित अन्य जजों से जमकर दाद बटोरी। वहीं स्वर्णनगरी के लोगों ने कल रात से खुली वोटिंग लाइन के बाद सुबह आठ बजे तक जमकर वोटिंग की। बकौल स्वरूप के पिता स्वरूप ही होगा इंडियन आयडल का सरताज, बाकी ईश्वर की मेहर पर।
Subscribe to:
Posts (Atom)