Thursday, June 24, 2010

सुनार की मौत पर बवाल Goldsmith's death uproar..

जोधपुर । चोरी का माल खरीदने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए एक सुनार की मंगलवार रात बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल में मौत के बाद बुधवार को यहां नई सडक चौराहे और शहर के भीतरी इलाकों में दिनभर बवाल मचा रहा। इसके चलते यातायात व्यवस्था चरमराई रही और राहगीर बेहाल हो गए। स्वर्णकार समाज पुलिस की यातनाओं के कारण मौत का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, मृतक के परिजनों को मुआवजा, भादंसं की धारा 411 व 412 में संशोधन व जोधपुर में शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर सडक पर उतर गया।

पुलिस के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए शहर की सर्राफा दुकानें बंद करवा दी गई और व्यस्ततम नई सडक चौराहे को साढे चार घंटे तक जाम रखा गया। पुलिस ने दो बार लाठीवार किया। दोपहर में एक बार लाठियां चला कर मार्ग खुलवाया गया, लेकिन लाठीवार से करीब आधा दर्जन लोगों के चोटिल होने से भीड भडक गई और दुबारा सडक पर आ जमी। करीब साढे चार घंटे बाद पुलिस ने फिर भीड को खदेडकर रास्ता खुलवाया।

चांदपोल माता का कुण्ड निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू (46) पुत्र लालचंद सोनी को रातानाडा थाना पुलिस ने चोर गिरोह से पूछताछ के आधार पर गत चार जून को चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

चार दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद 9 जून को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इसके बाद 11 जून को बीकानेर की नया शहर थाना पुलिस उसे जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर ले गई। बीकानेर में छह दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसे 17 जून को न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा भेजा था। बीकानेर जेल में मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे तबीयत बिगडने पर उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

दुकानें बन्द करवाई

राजेन्द्र की मौत की जानकारी मिलते ही आज सुबह शहर के स्वर्णकार समाज में रोष व्याप्त हो गया। सुनारों का बास स्थित समाज के न्याति नोहरे में बडी संख्या में समाज के लोगजमा हुए और सुनारों का बास, मेघावलों का बास, घोडों का चौक, कटला बाजार, मोती चौक, सोजती गेट, नई सडक, सरदारपुरा बी व सी रोड स्थित सर्राफा दुकानें एवं शोरूम बन्द करवा दिए।

निकले ज्ञापन देने, रोक दिया रास्ता

अपराह्न करीब तीन बजे लोगों का हुजूम संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देने जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट रवाना हुआ। इससे सोजती गेट, निगम के पुराने कार्यालय व भीतरी शहर में जाम लग गया। जुलूस के नई सडक चौराहे पर पहुंचते ही कुछ उत्तेजित युवकों ने रास्ता रोक दिया। इससे चारों तरफ वाहनों की कतारें लग गर्ई।

बरसाए डण्डे

जाम में फंसी एक एम्बुलेंस को निकालने के लिए रास्ता खोला गया, लेकिन एम्बुलेंस के आगे खडी एक कार भी वहां से निकलने लगी तो प्रदर्शनकारियों ने उसे घेर लिया, यह देख पुलिस व आरएसी के जवानों ने लाठीवार कर भीड को खदेडा। इस दौरान करीब आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों के चोटें आर्ई। इससे भडके प्रदर्शनकारी सडक पर बैठ गए तथा लाठीवार करने के विरोध में बासनी थानाधिकारी राजवीरसिंह को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। इससे वहां दुबारा जाम लग गया। आखिरकार शाम करीब साढे सात बजे पुलिस ने सडक पर रखे अवरोधक हटाए और डण्डे फटकारते हुए भीड को खदेड मार्ग खुलवाए। भागते समय कुछ युवकों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके, लेकिन कोई चोटिल नहीं हुआ।

नहीं आए आला अफसर

एएसपी (शहर) राजेश सिंह, एडीएम (सिटी) स्नेहलता पंवार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक मार्ग नहीं खुलने से राहगीर हाल-बेहाल हो गए, लेकिन एएसपी व एडीएम से ऊपर के अधिकारियों ने मौके पर आने की जेहमत नहीं उठाई।

थाना प्रभारी लाइन हाजिर

लाठीवार की जांच एडीएम (सिटी) को सौंपी है। प्रदर्शनकारियों के दबाव में पुलिस अधीक्षक (शहर) ने जांच रिपोर्ट आने तक बासनी थाना प्रभारी राजवीरसिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, कांस्टेबल एके मीणा व एक अन्य कांस्टेबल को निलम्बित किया गया।



Jodhpur. In judicial custody on charges of buying stolen goods sent to a goldsmith at Bikaner Pebm hospital Tuesday night after the death on Wednesday at New Road intersection and the city was a furore in the interior of day. Time, the traffic system is precarious and become zombie passer. Swarnakar society Yatnoan police alleging death due to action against the guilty police officers, the compensation to the families of the deceased, Hadansan amending Section 411 and 412 and providing post-mortem of the body in Jodhpur on demand over the road went off.

Expressing resentment against the police, the city was shut down shops and bullion busiest intersection of the new road was put jammed four and half hours. Police have twice Alathiwaar. Khulwaaya clubs were once in the afternoon by running route, but half a dozen people injured by Alathiwaar Hadka from the crowd and again come to the frozen road. Then a crowd of nearly four and half hours after police Khulwaaya Akdeadkara way.

Mother's spring Chaandapoal resident Raju alias Rajendra (46) son Lalchand Sony Ratanada station thief gang questioned by police last four June was arrested for buying stolen jewelry.

Arimand four-day period ending June 9 after he was sent into judicial custody. Bikaner city's new police station on June 11 after police arrested him on warrants Bikaner Jodhpur jail, took the Production. Bikaner after the six-day police remand on June 17 the court had sent her judicial custody. Bikaner jail Tuesday night at about quarter to nine o'clock health Bigadne Pebm he was taken to hospital where died sometime later.

Made closed shops

On receiving information of the death of Rajendra Swarnakar city this morning was rampant resentment in society. The bass in the society Neyati Sunharoan Nohere Alogajama the large number of society and of Sunharoan bass, the bass Mehaoaloan, horse's Square, Katlah Market, Moti Chowk, Sojti Gate, New Road, Saradarpura B and C Road shops and bullion Showroom get paid off.

Memorandum giving out, stopped the way

Divisional Commissioner of people crowd around three o'clock pm, to give a memorandum to District Collector and Inspector General of Police as the procession left Kalktret. This Sojti Gate, Corporation in the inner city's old office and I got jammed. Procession arrived at the intersection of the new road way as some excited young men stopped. It Gharre look around rows of vehicles.

Rose carrying beam

Jam stuck in the road was opened to remove an ambulance, but the ambulance parked next to a car also got out of there, the protesters surrounded him, watching the crowd by police and the RAC Alathiwaar Akdeda the men. Are injuries during the half a dozen protesters. Hadce The protesters sat down on the street to protest and to Alathiwaar Basnee Thanadhikahari Tavirsinah began to demand the dismissal. There I got it jammed again. After about half seven o'clock in the evening put on by the police road barrier removal and the crowd were carrying beam Aftkaharte Khulwac Akdead route. Some youths also threw rocks at police while fleeing, but no injury happened.

Niche officer did not

ASP (City) Rajesh Singh, ADM (City) Snehlata Panwar and other officials reached the spot and Samzhaiash efforts, but by late evening opening passer recent path - become zombie, but ASP and ADM officials above the spot Jehmat did not come on.

Police charge line spot

Check Alathiwaar ADM (City) is assigned. Under pressure from protesters SP (city) until the investigation report Basnee Tavirsinah charge station has a line spot. While, AK Meena, and another constable constable were suspended.

आखिर कम करनी पडी अवधि Finally had to short term

जोधपुर। पांच साल तक की वकालत वाले युवा अधिवक्ताओं के लिए बार काउंसिल की ओर से आयोज्य सतत विधि शिक्षा प्रशिक्षण शिविर की अवधि आखिर घटानी ही पडी। काउंसिल ने वकीलों की ज्यादा संख्या को देखते हुए अब दो बैच में तीन-तीन दिन शिविर आयोजित करने का फैसला किया है।

ऎसे में छह दिन के आवासीय शिविर में आधे वकीलों को 25 से 27 जून के शुरूआती तीन दिन तथा शेष अधिवक्ताओं को 28 से 30 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह संभवत: पहला मौका है, जब बार काउंसिल को संभागियों की अधिक संख्या के कारण ऎन वक्त पर यह निर्णय करना पडा है।

व्यवस्था की समस्या

जानकारों के मुताबिक संभागियों की संख्या ज्यादा होने से शिविर की व्यवस्थाएं जुटा पाना बार काउंसिल और एनएलयू के लिए मुश्किल हो रहा था। छह दिन तक एक साथ तीन सौ संभागियों के आवास और भोजन आदि की व्यवस्था कर पाने में एनएलयू ने भी असमर्थता जता दी थी।

छंटनी कर किए फोन

बार काउंसिल ने दोनों चरणों के लिए आधे-आधे वकीलों की छंटनी कर उन्हें टेलीफोन के जरिए सूचना भेजी है। संभागियों को पत्र भी भेज दिए गए हैं। इसके अलावा पहले और दूसरे बैच के संभागियों की सूची बार काउंसिल की वेबसाइट पर भी जारी की गई है।

नहीं मिलेगा पूरा लाभ

अवधि घटने से अब संभागियों को सभी विषयों के व्याख्यान सुनने का अवसर नहीं मिल पाएगा। जो विषय विशेषज्ञ पहले बैच में पढाएंगे, वे दूसरे में शामिल नहीं होंगे। ऎसे में फोरेंसिक साइंस और चिकित्सकीय न्यायशास्त्र जैसे कई विषयों से आधे वकील रूबरू नहीं हो पाएंगे।

वहीं दूसरे बैच के अधिवक्ता फिगर पिं्रट और लैंगिक अपराध जैसे विषय नहीं पढ पाएंगे। शिविर में एनएलयू के व्याख्याताओं के अलावा उ"ा न्यायालय के न्यायाधीश, अधिवक्ता व चिकित्सकों सहित अन्य विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।

Jodhpur. For five years the young advocates to advocate on behalf of the Bar Council Ayote continuing legal education as training camp period last Htanee lying. Council Given the large number of lawyers two batches now three - have decided to hold three-day camp.

In such a six-day residential camp June 27 to 25 lawyers in the early half of the remaining three days will be trained advocates 28 to 30 June. This probably is the first time, the Bar Council because of the high number of Sanhagioan ऎन have had to decide on time.

Order problem

According to analysts of the camp by having a higher percentage of Sanhagioan possibility of collecting systems and the Bar Council was hard to Eneljo. Three hundred six days together Sanhagioan arrange accommodation and meals etc. Eneljo gain was also expressed helplessness.

Were called to lay off

Bar Council for the two stages half - half lay off attorneys have sent them information via telephone. Sanhagioan the letters have been sent. Also the first and second batch list of Sanhagioan Bar Council's website has also been released.

Will not get the full benefit

Fall term since Sanhagioan all disciplines will get the opportunity to hear lectures. In the first batch Pedoange subject matter experts, they will not be included in the other. Many subjects such as forensic science and medical jurisprudence in such a half-lawyer will not encounter.

While the second batch and sex crime lawyer Pinrao figure will not read such content. In addition to the lecturers at the camp Eneljo U "received Court, advocates and practitioners, including specialist training will be subject.

दीवार बनाने पर लोग भडके People making the wall Hadce

जोधपुर। वायुसेना क्षेत्र में पुराने पाली रोड पर दीवार बनाने को लेकर बुधवार दोपहर क्षेत्रवासी भडक गए। सुरक्षा के बीच दीवार बनाने पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों ने हाथा-पाई तक कर डाली और पत्थर फेंककर जेसीबी के कांच फोड दिए। बाद में मौके पर पहंुची रातानाडा पुलिस ने मामला शान्त कराया। इधर वायुसेना के एक स्क्वाड्रन लीडर की रिपोर्ट पर एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ रातानाडा पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

रातानाडा थानाधिकारी अमित सियाग के अनुसार पुराने पाली रोड पर टैम्पो स्टैण्ड के पास विवादित जमीन पर वायुसेना की ओर से आज दोपहर दीवार बनाने का काम शुरू कराया गया। जेसीबी से नीवों की खुदाई शुरू की गई। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए और विरोध जताया। सशस्त्र जवानों की मौजूदगी में काम होता देख लोग भडक गए। लोगों ने वहां मौजूद मेजर पीएस कोचर को काम रोकने को कहा।

इस पर वायुसेना अधिकारियों ने नक्शे दिखाए। इस बीच कथित रूप से एक अधिकारी के व्यवहार को लेकर वहां मौजूद महिलाएं भडक गई। एक महिला ने तो सेना के अधिकारी से हाथा-पाई तक कर डाली। इधर मामला बढता देख पुलिस मौके पर पहंुची।

गुस्साए लोगों ने पत्थर फेंककर जेसीबी के कांच फोड दिए और काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया। बाद में पुलिस ने मामला शान्त कराया। स्क्वाड्रन लीडर मनप्रीतसिंह की रिपोर्ट पर रातानाडा पुलिस थाने में गणेश, अशोक, कैलाश व उसकी पत्नी सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Jodhpur. AF in the old Pali Road Kshaetrwasi Hadka Wednesday afternoon was about making the wall. Air Force officials to build a wall between the security sector by people knob came - and went on to found the glass Afod JCB threw the stone. In the case quiet spot Peahanochi Ratanada police said. Here's an Air Force Squadron Leader reports a woman and four men in police station against the Ratanada Tacary obstructing and assault have been booked.

According to the Old Pali Road Ratanada Thanadhikahari Amit Siag Oampo stand on disputed land near the Air Force from the start this afternoon made the task of the wall. Neevoan excavated by JCB launched. On receiving this information were collected and the people of the area protested. In the presence of armed men would work Hadka people were watching. People present there to prevent major PS work Kochhar said.

Air Force officials shown on this map. Meanwhile, an officer's behavior over alleged Hadka there were women present. If a woman army officer knob - cast far found. Police watching the case here increases chances Peahanochi.

Angry people threw stone JCB workers and working the glass Afod banished. Police later made the case quiet. Amanpreetsinah Squadron Leader reports to the police station Ratanada Ganesh, Ashok, including Kailash and his wife have lodged a case against the men.

आज पेश किए जाएंगे आतंकी (Today, terrorists will be dealt)

जोधपुर। जम्मू-कश्मीर से पकडे गए दहशतगर्दी के बारह आरोपियों को गुरूवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। जेल प्रशासन एवं पुलिस ने इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। आरोपियों को हर बार की तरह बख्तरबंद गाडी में जेल से अदालत लाया जाएगा तथा सुनवाई के दौरान परिसर में कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस के आला अधिकारी भी अदालत परिसर में तैनात रहेंगे।

हाजिर हो सकते हैं गवाह

पिछली सुनवाई पर जिला अदालत ने जम्मू-कश्मीर सरकार के लोक अभियोजक सलीम वानी को आरोपियों के विरूद्ध गवाह पेश करने के आदेश दिए थे। लिहाजा गुरूवार को संभवत: गवाह पेश किए जा सकते हैं। गवाह पेश नहीं होने की स्थिति में सुनवाई आगे बढा पाना भी कठिन होगा।

इनकी होगी पेशी

अफगानिस्तान के मजारे-शरीफ निवासी तजा सरबाज खान, अब्दुल हमीद, अब्दुल गैर, खैरदीन, जोहराब खान, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद हमजा व बाज मोहम्मद, पाक अधिकृत कश्मीर निवासी शाहनवाज मलिक, शहजाद अहमद मलिक उर्फ बुलंद खान व दिलावर खान तथा लाहौर निवासी मुबश्शर खान।

एक साल का वक्त

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर करीब डेढ साल पहले इन आरोपियों के मुकदमे जोधपुर स्थानांतरित किए गए थे, लेकिन पत्रावली कश्मीरी भाषा (डोगरी) एवं उर्दू में होने से कार्यवाही अटक गई। बाद में अदालत के आदेश पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने पत्रावलियों के अनुवाद पेश किया और गत 16 अप्रेल को सुनवाई शुरू हो पार्ई थी।

Jodhpur. Jammu - Kashmir were caught twelve accused of terrorism would be introduced in district court Thursday. Prison administration and police for security arrangements are full. Like every time the accused will be brought to court from prison in armored car and strict security will be on campus during the hearing. Top police officers will be posted in the court premises.

May present witnesses

The district court hearing last Jammu - Kashmir government accused the public prosecutor against Salim Wani were ordered to present witnesses. So on Thursday probably witness can be present. Hearing postponed in case of a witness not present would be even harder to achieve.

Have their muscle

Afghanistan Maazare - Resident Hza Sarbaj Sharif Khan, Abdul Hameed, Abdul non Akardin, Johrab Khan, Mohammad Ayub Khan, Muhammad Hamza and Baz Mohammad, resident of Pakistan-occupied Kashmir Malik Nawaz, Malik Shahzad Ahmed alias Khan and Dilawar Khan and Lahore resident elevated Mubssara Khan.

A year's time

Roughly half years before the Supreme Court ordered the trial of these accused were transferred Jodhpur, but Patraaolly Kashmiri Language (Dogri) and proceedings from being stuck in Urdu. Later on the order of the court of Jammu - Kashmir Government Patraaolioan translated and introduced last April 16 to begin hearing was Pare.

पारा गिरा, राहत मिली

जोधपुर। मारवाड में लगातार दूसरे दिन धूल भरी हवा चलने से अधिकांश स्थानों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास आ गया। इससे लोगों को गर्मी की तपिश से तो थोडी राहत मिली लेकिन हवा में नमी बढने से उमस ने जरूर सताया। संभाग का पाली शहर 42.7 डि.से. के साथ सर्वाधिक गर्म स्थान रहा।

सूर्यनगरी में भोर के साथ ही हवा चलने से सूर्य की तपिश का असर कम हो गया। तेज हवा से आसमां में उडती धूल ने दुपहिया वाहन चालकों को जरूर परेशान किया। शाम तक आसमान साफ हो गया तथा उडता धूल से भी निजात मिल गई। उधर हवा में नमी का स्तर बढकर 63 फीसदी हो जाने से उमस ने शहरवासियों को त्रस्त किए रखा। सूर्यनगरी में अधिकतम तापमान 39.9 व न्यूनतम 29.5 डि.से. रहा।

जिले के फलोदी कस्बे में भी धूल भरी हवा चलती रही। इससे दिन का पारा कल के मुकाबले करीब दो डिग्री गिरकर 40.5 डि.से. रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहने से रात को भी राहत मिली।

सरहद पर भी राहत

बाडमेर और जैसलमेर में भी धूल भरी हवा चलने से लोगों को तपिश से निजात मिली। यहां अधिकतम तापमान क्रमश: 40.2 व 38.9 और न्यूनतम तापमान 29 व 27.8 डि.से. दर्ज किया गया। पाली में दिन का पारा 42.7 डिग्री रहने से क्षेत्रवासी गर्मी से झुलस गए। न्यूनतम पारा 30.3 डि.से. रहा।

Jodhpur. Marwar second consecutive day in the dusty wind blowing most places mercury came to 40 degrees Celsius. The people from the summer heat to grow if the moisture in the air a bit relieved but surely troubled humidity. Division of the Pali town Dilsel 42.7 With the highest hot spot.

Surynagrie wind blowing in the morning as well as the effect of heat from the sun went down. Uadti dust in the sky strong wind must have disturbed the two-wheeler drivers. By evening the sky cleared, and got rid Uadt from dust. Meanwhile, air humidity levels to transcend the 63 per cent were suffering from the humidity kept at Ashhervasaioan. The maximum and minimum temperatures 39.9 29.5 Surynagrie Dilsel Am.

Afalodi dusty town in the district is moving air. This day, about two degrees compared to the mercury fell to 40.5 yesterday Dilsel Recorded. Minimum temperature of 28.4 degrees at night living relieved.

Outskirts relieve

Barmer and Jaisalmer in the dusty wind blowing, people got rid of heat. Maximum temperature at respectively 40.2 and 38.9 and the minimum temperature 29 and 27.8 Dilsel Entered. 42.7 degrees in the day shift from living Kshaetrwasi mercury were scorched from the heat. Minimum mercury Dilsel 30.3 Am.

दो टैंकरों की भिड़ंत, एक की मौत A young man was killed in the crash

जोधपुर. पाली रोड पर कांकाणी भाखरी के निकट बुधवार अलसुबह दो टेंकर्स की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

लूणी पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पौने चार बजे कांकाणाी भाखरी के निकट तेल के दो टेंकरों के बीच भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बासनी 108 एंबुलेंस के ईएमटी प्रतापसिंह व संजीव नायर ने घायल जगमालसिंह (22) का प्राथमिक उपचार कर एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एक टेंकर में फंसे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहां पहुंची लूणी पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को मुख्य मार्ग से हटावाया और शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।

Jodhpur. Pali road near Kankani Hakre Alsubah Wednesday Taankars of two face to face confrontation was. A young man was killed in the crash, while another was seriously injured.



Looni police said Wednesday morning at about quarter to four oil Kankanaie Hakre near collision between two Taankaroan said. 108 ambulance reached the spot on notice Basnee Emte Prtapasinah and injured Jagmalsinah Sanjeev Nair (22) to aid the MDM transported to the hospital. There, caught in a tanker driver died on the spot. Looni arrived there with the help of crane damaged police vehicles at the main route Morchre Arakaaya Mjicac Ahtaaaya and body. The police is trying to Ashinakhtgee her.