Tuesday, June 22, 2010

99 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

जोधपुर. बिलाड़ा पुलिस ने सोमवार देर रात नाकाबंदी कर एक ट्रक में रखी 99 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक के आगे चल रही दो मोटरसाइकिलों पर सवार तस्कर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक के साथ दोनों बाइक भी जब्त की हैं। जब्त शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब लाई जा रही है और इसके आगे दो बाइक पर सवार युवक ट्रक चालक को रास्ता दिखा रहे हैं। पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को दो बाइक व ट्रक आता दिखाई दिया। नाकाबंदी देखकर बाइक सवार अपने वाहन छोड़कर अंधेरे में कच्चे रास्ते से भाग गए, लेकिन ट्रक का चालक पंजाब के होशियारपुर निवासी अवतार सिंह पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की तलाशी में चंडीगढ़ निर्मित अंगे्रजी शराब के 99 कार्टन मिले। पुलिस उससे पूछताछ कर फरार तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Jodhpur. Bilada police blockade late Monday placed in a truck box 99 with English wine have arrested an accused. Riding on two motorcycles in the front of the truck leaving your bike bandit escaped. Police also seized the truck with the two bikes are. Estimated two million dollars worth of seized liquor is described.

Received information from informants, police said on Monday that a large amount of alcohol in the truck is being brought forth two youths riding on bikes are showing the way the truck driver. Unequivocal information on the police blockade. Around half past eleven at night the police come to two bikes and trucks appeared. Seeing blockade bike rides leave your vehicle fled in the dark crude way, but the truck driver in Punjab Hoshiarpur resident Avtar Singh, son of Shankar Singh arrested. Chandigarh in search of the truck got built Angeraji alcohol Karton 99. Interrogated by the police is trying to detect smugglers escape.

तापमान पर ब्रेक पर राहत नहीं (Comfort temperature on the brakes)

जोधपुर. जोधपुर में पिछले 24 घंटों में गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर पिछले चौबीस घंटों में तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट आई है।

शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। जबकि सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक तापमान 41. डिग्री से आगे नहीं बढ़ पाया। पूरे दिन के अधिकतम तापमान में कल की बजाय 4 डिग्री की गिरावट आई है।

जिले के फलोदी कस्बे में पारा 47 डिग्री रहने से वहां दोपहर में सन्नाटे सा माहौल रहा। लोग जलती-तपती सडकों पर निकलने का साहस तक नहीं कर पाए। देर शाम तक इमारतें गर्मी छोडती रही।

बाडमेर में पारा 48 डिग्री से गिरकर सोमवार को 44.5 डिग्री रहा। यहां भी गर्मी के तीखे तेवर ने क्षेत्रवासियों को झुलसा दिया। पाली में पारा 46.6 जैसलमेर में पारा 44.2 रहने से वहां भी गर्मी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया।

Jodhpur. Jodhpur last 24 hours have been conciliatory mood in the summer. Based on information from the Meteorological Department in the last twenty-four hours in temperatures around 4 degrees declined.



Maximum temperature in the city on Sunday and minimum temperature 45.6 degrees 31.4 degrees was recorded. On Monday afternoon until half past 41 the temperature. Have never advanced degrees. All day tomorrow instead of the maximum temperature of 4 degrees declined.

Mercury 47 degrees in the district town Afalodi living environment there is little in the afternoon stillness. People burning - could not even dare to leave the scorching streets. By late evening heat buildings are spare.

In Barmer mercury fell 48 degrees on Monday was 44.5 degrees. Even with the scorching heat Kshaetrwasioan has a sharp temper. Mercury mercury in Jaisalmer 44.2 46.6 shift from living there too, busy summer has disrupted the normal life.

प्यास से अधेड़ के मरने की आशंका(Elderly feared dead from thirst)

जोधपुर.बाड़मेर। बाड़मेर शहर में रविवार को तेज गर्मी के चलते जिले के सिणधरी तहसील के डेडांली गांव में रहने वाला चालीस वर्षीय अधेड़ हीराराम पुत्र प्रेमाराम गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित जंगल में बकरियां चराने गया था, जहां प्यास से उसकी मौत हो गई।

रविवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बकरियां चराते वक्त तेज गर्मी के कारण हीराराम की तबीयत बिगडऩे पर वह एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठ गया। जहां संभवतया प्यास के कारण उसने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई कालू पुत्र अमराराम ने सिणधरी थाने में लिखवाई है। हालांकि बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही थी, जिससे आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो पाएगी कि उसकी मौत प्यास से ही हुई या अन्य कारणों से।


Jodhpur. Barmer. Barmer district in the city on Sunday due to strong heat Ssiondharie Tehsil Dedaanlly forty-year-old elderly living in the village about three kilometers from the village Preemaram Hiraram son goats graze in the forest was where died of thirst.



On Sunday afternoon about half past twelve goats Charate times faster due to heat Hiraram Bigadneze's health but he sat under a tree Akejrie. Chopatate where he was due probably died of thirst. Report this effect cousin of the deceased son Kalu Amararam is dictated by the Ssiondharie station. Although the Government Hospital in Barmer news until the post-mortem was being processed, which will officially confirmed that his death was from thirst or other reasons.

अटक गया काम (Stuck working)

जोधपुर। राज्य सरकार ने जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला को सिविल कार्य के नाम पर बजट में एक पैसा भी नहीं दिया है। इससे प्रयोगशाला में बन रहे हॉल का निर्माण अटक गया है। साथ ही जन विश्लेषक के लिए अलग से दफ्तर, स्वागत कक्ष और सिक्यूरिटी गार्ड के प्वाइंट बनाने की योजना भी ठण्डे बस्ते में चली गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने बजट में जोधपुर की जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला के लिए 90 लाख रूपए स्वीकृत किए थे, लेकिन सप्ताह भर पहले ही राज्य सरकार से मिले बजट में केवल 25 लाख रूपए की ही वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इस बजट में सिविल कार्य के नाम पर एक भी पैसा नहीं दिया गया है, जबकि प्रयोगशाला का काम अभी अधूरा पडा है। स्वीकृत बजट में 14 लाख रूपए प्रयोगशाला उपकरण के लिए, दो लाख फर्नीचर, डेढ लाख ग्लासवेयर वगैरह और दो लाख रोजमर्रा में काम आने वाले रासायनिक पदार्थो के लिए मिले हैं।

इसकी तुलना में जयपुर स्थित प्रयोगशाला को एक करोड पांच लाख रूपए का बजट मिला है, जिसमें 50 लाख निर्माण कार्य के दिए गए हैं।

कैसे मिलेगा एनएबी मानक
जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला को पूरी तरीके से व्यवस्थित करने के बाद इसके नेशनल एक्रीडिएशन ब्यूरो (एनएबी) का मानक मिलने की उम्मीद अटक गई है। यह मानक अब तक राज्य की किसी भी जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला को नहीं मिला है। मिलावटी खाद्य पदार्थ की बेहतर जांच और प्रयोगशाला में समस्त सुविधाओं के आधार पर यह मानक दिया जाता है।

Jodhpur. State government public health laboratory in the name of civil works budget has never made a dime. The halls were constructed in the laboratory became stuck. Mass analyzer with a separate office, reception and security plans for the point guard has gone into cold storage.

Chief Minister in his Budget of the Public Health Laboratory, Jodhpur for Rs 90 lakh was sanctioned, but a week ago only 25 million rupees from the state budget to meet the financial sanction was issued. The name of civil works budget was not a single penny, while laboratory work is still lying incomplete. 14 lakhs in the budget approved for laboratory equipment, furniture, two million, half million and two million daily work in the coming Glassware etc. for chemical substances are met.

In comparison, a Jaipur-based laboratory million budget has got half a million rupees, of which 50 million have been construction.

How will NAB standard
Public Health Laboratory to organize the whole way after the National Ckreedieashne Bureau (NAB) is stuck to the standard expected. The standard state so far have not found any public health laboratory. Better investigation of adulterated foods and laboratory standard is based on all facilities.

जोधपुर डीआरएम व टीटीई पर 17000 का हर्जाना(Jodhpur, on DRM and Tetee 17,000 compensation)

जोधपुर. टिकट के बावजूद एक यात्री को रणकपुर एक्सप्रेस के थ्री टायर एसी कोच में यात्रा नहीं करने देना पश्चिम रेलवे अहमदाबाद के टीटीई को तो भारी पड़ा। उसकी इस लापरवाही का खामियाजा उत्तर-पश्चिम रेलवे के तत्कालीन डीआरएम को भी भुगतना पड़ गया। जिला फोरम उपभोक्ता संरक्षण ने इसे सेवा में कमी करार देते हुए यात्री को 17 हजार रुपए का हर्जाना देने का फैसला दिया है।

जोधपुर में महावीर नगर महामंदिर निवासी ने 30 सितंबर, 06 को अहमदाबाद से जोधपुर के लिए रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का थ्री टायर एसी का रिजर्वेशन टिकट खरीदा था। रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं था। वेटिंग में नंबर-7 पर था। उन्होंने अहमदाबाद स्टेशन पर थर्ड एसी कोच में प्रवेश करना चाहा, लेकिन पश्चिम रेलवे अहमदाबाद के टीटीई पी.एस.चौधरी ने कोच में प्रवेश से मना कर दिया। उन्हें बताया गया वे जवाई बांध स्टेशन पर सम्पर्क करें। इस कारण परिवादी को जनरल कोच में बैठना पड़ा। जोधपुर स्टेशन पर उतरने के बाद परिवादी ने डीआरएम से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस प्रकरण को लेकर परिवादी ने जोधपुर के तत्कालीन डीआरएम, अहमदाबाद के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक और टीटीई चौधरी के खिलाफ जिला फोरम में परिवाद दायर कर 30 हजार 540 रुपए का हर्जाना मांगा। फोरम के अध्यक्ष मुरलीधर वैष्णव व सदस्य श्रीमती विनोद उर्फ वीनू राठौड़ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद वरिष्ठ वाणिज्यिक मण्डल के खिलाफ परिवाद खारिज कर दिया। डीआरएम व टीटीई को आदेश दिया कि वे संयुक्त अथवा अलग-अलग रूप से परिवादी को मानसिक पीड़ा व परेशानी पेटे 15000 हजार रुपए और परिवाद व्यय पेटे 2000 हजार रुपए रुपए अदा करें।


Jodhpur. Ranakpur Express Passenger ticket despite three tires not allowed to travel in AC coach then exerted Tetee Western Railway, Ahmedabad. The brunt of his negligence North - Western Railway, the then DRM were also suffers. District Consumer Protection Forum, calls it a reduction in service to the passengers has decided to give compensation of Rs 17.

Mahavir Nagar Jodhpur resident Mahamondiar September 30, 2006 from Ahmedabad to Jodhpur Ranakpur Express Train ticket reservation AC bought three tires. Reservation was not confirmed. The number was waiting -7. Ahmedabad station he tried to enter the third AC coach, but the Western Railway, Ahmedabad Tetee PS Chaudhry refused to enter the coach. He was told to contact the Jaai dam station. Therefore Parivadie had to sit in the general coach. After landing at Jodhpur station Parivadie complained to the DRM, but no action occurred.

The episode about the then DRM Parivadie Jodhpur, Ahmedabad, the commercial manager and senior board Tetee Chaudhry filed a complaint against the district forum seeking damages of Rs 30 thousand 540. Forum chairman and member Mrs Vinod Muralidhar Vaishnav Vinoo Rathore aka After hearing both sides dismissed the complaint against the senior commercial zone. DRM and Tetee ordered the joint or separate - separate the mental pain and discomfort as Parivadie Pete Rs 15,000 and Rs 2000 Rs Pete libel pay expenses.

शिकारी चार दिन के रिमांड पर (Hunter on four-day remand)

बीकानेर। बीछवाल थानान्तर्गत कानासर गांव की रोही में शनिवार को हरिण शिकार के आरोप में गिरफ्तार भगवानाराम बावरी को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है।

थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी भगवानाराम के खिलाफ गणेशाराम कुम्हार ने हरिण शिकार के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज कराया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर शिकार में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली गई। अब उससे पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि उसने कितने हरिणों का शिकार किया तथा उसके साथ कौन-कौन थे।

Bikaner. Bchwal Thanantharagat Kanassar Rohi village in the stag hunt on Saturday arrested four days police remand on the Bhagawanaram Bawre have.

Prasad said the accused against God Thanaprehhari Bhagawanaram Ghneasharam Potters stag hunting in charge of the case was built on Saturday. He later recovered the gun used in hunting arrest been made. Now it will be explored in questioning him that he was the victim of many Harionoan and who with him - who were.

परेशान लोग, बेपरवाह निगम(Annoying people, heedless Corporation)

जोधपुर। शहर की सीवरेज समस्या को लेकर नगर निगम ने अलग से सीवरेज विंग की स्थापना तो कर दी है, लेकिन समस्या कम होने के बजाय काबू से बाहर होती जा रही है। हालात यह है कि शहर के कई घरों के भूतल में सीवरेज का गंदा पानी भर रहा है और लोगों की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही।

जोधपुर में 950 किलोमीटर से भी अधिक लम्बाई में बिछी सीवरेज लाइन के रख-रखाव के लिए निगम के बजट में पृथक विंग बनाने का निर्णय किया गया था। इसके चलते राज्य सरकार ने एडीबी परियोजना के दौरान नई सीवरेज लाइनें बिछवाने व डिजिटल नक्शे बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियन्ता महेश शर्मा को सीवरेज विंग का कार्यभार सौंपा था। साथ ही निगम के दो सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को भी लगाया गया था। इसके बावजूद भी शहर कीसीवरेज समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

यहां सुध लेने वाला कोई नहीं
रिक्तियां भैरूजी चौराहा पर पिछले चार दिनों से सीवरेज समस्या से क्षेत्रवासी और व्यापारी वर्ग परेशान हो रहे हंैं, तो राइका बाग स्थित लाइन चॉक होने से क्षेत्र के कई घरों के भूतल में गंदा पानी भर गया है। वहीं वार्ड 46 के हालात तो ऎसे हैं कि यहां लोगों का पूरा दिन ही पम्प लगाकर पानी निकालने में गुजर जाता है। निगम की सीवरेज विंग और सीईओ को यहां के हालात की जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

रोज-रोज शिकायत पर असर नहीं
विभिन्न इलाकों में सीवरेज समस्या से त्रस्त लोग परेशान है कि इस सम्बन्ध में कई बार निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के समक्ष गुहार लगाते हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती। वार्ड 46 के रमजान के मुताबिक वे शिकायत करते-करते थक गए मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

घरों में भर रहा है पानी
राइका बाग क्षेत्र में रहने वाले डॉ. पांडे के मुताबिक, कई दिनों से घर के सामने की सीवरेज चॉक हो जाने से गंदा पानी घरों में भर गया है, निगम अधिकारियों को लगातार सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

थक गए शिकायत करते-करते
वार्ड 46 के पार्षद जुबैदा का कहना है कि निगम में शिकायत करते-करते थक गए। कई बार निगम के कार्यवाहक सीईओ को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

Jodhpur. City's sewerage problem with the municipal corporation has set up a separate sewerage wing, but the problem instead of being short is getting out of control. Circumstance that the ground floor of many homes in the city's sewerage is dirty and people across the water to be less likely to report not taking names.

Jodhpur, 950 km in length-old sewerage line than keeping - maintenance budget for the Corporation decided to create a separate wing was. Time, the state government during the ADB project Bichwane new sewerage lines and played a major role in building digital maps Executive Engineer Public Health Engineering Department Mahesh Sharma had handed over as sewerage wing. Corporation as well as two assistant engineer and a junior engineer was also imposed. Yet by degrees of the city as it Quisiwaraej problem remains.

Here no one to take Shudh
Vacancies at crossings Heiruji sewerage problem in the past four days and traders were worrying Kshaetrwasi Ahanan, then chalk lines from Arhaika Bagh area is full of dirty water in the ground floor of many homes. Ward 46 where the situation here so that people like that all day pumping water into the pump goes through planting. Sewerage Corporation and CEO of Wing here are aware of the situation, but so far no concrete steps have been taken.

Rose - Rose complains not affect
Sewerage problems of people suffering from various areas in this regard several times worried that corporation officers, employees put before the requests, but does not concrete action. They complain of Ramadan, according to Ward 46 - but no action was getting tired.

Is water in homes across
According to Dr. Pandey Arhaika living in the garden, the house several days before leaving the sewerage is chalk full of dirty water in homes, the corporation continuously to inform authorities after getting no action.

Tired of complaining - do
Ward 46 Councillor Zubaydah complain that corporation - to be tired. Many times the corporation's acting CEO has been made aware, but not giving any attention.

युवक ने नर्स को मारा थप्पड़! (Nurse killed young man slap!)

जोधपुर. उम्मेद अस्पताल में रविवार रात फीमेल स्टरलाइजेशन वार्ड में बैठे युवक को बाहर निकालने के चक्कर में युवक व नर्स के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान युवक ने नर्स के थप्पड़ जड़ दिया। इसके चलते अस्पताल में रात को हंगामे की स्थिति बन गई।

नर्स ने इसकी सूचना नाइट-सुपर प्रभारी को दी। इसके बाद चौकीदारों ने युवक की धुनाई कर दी। रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची खाण्डा फलसा पुलिस युवक को लेकर चली गई। एमएलसी जांच में बताया गया कि युवक शराब के नशे में था। लेकिन मामला तूल नहीं पकड़े, इसके चलते नर्स ने इसकी लिखित रिपोर्ट नहीं दी।

इधर सोमवार सुबह नर्सेज एसोसिएशन को इस मामले की जानकारी मिलने पर अध्यक्ष अशोक चौधरी अपने पदाधिकारियों के साथ उम्मेद अस्पताल पहुंचे। यहां अधीक्षक डॉ. नरेन्द्र छंगाणी व अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. बीडी गुप्ता के साथ हुई बैठक में अध्यक्ष ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि रात को अगर चौकीदार युवक को वार्ड से बाहर निकाल देते, तो नर्स को परेशानी नहीं उठानी पड़ती।


Jodhpur. Umaid Storlijeshne female ward at the hospital Sunday night to bring out the young man sitting in the affair was spat between the boy and the nurse. The nurse slaps the young man was the root. Time, the situation became stormy night in the hospital.



Nurse informed the Night - Super-charge said. Then the young man's Dhunai have guards. Khanda Aflaso police arrived on the spot at night about a young man went over. Melsi inquiry was told that the boy had drunk alcohol. But no case of hand holding, because the nurse did not give its written report.



Nurses' Association here on Monday morning to meet President Ashok Choudhury of the issue with their officials arrived Umaid Hospital. Superintendent Dr. Narendra Changani here and additional principal chief at a meeting with Dr. Gupta bidi hospital expressed outrage over the shortcomings of security. He said that the night watchman let man out of the ward, the nurse to face the problem.

संतों ने निकाली शोभायात्रा Saints brought out procession...

जोधपुर. उत्तमराम महाराज के वार्षिक दीक्षा महोत्सव पर सोमवार को नागौरीगेट कागा रोड स्थित उत्तम आश्रम से संतों के सानिध्य में भक्तों ने शोभायात्रा निकाली। संत उत्तमराम के 103 वें वार्षिक दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष्य में गत 33 सालों से आश्रम में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज संतों के साथ भक्तों ने बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा कागा, नागौरीगेट, राम मौहल्ला होते हुए पुन: आश्रम परिसर आकर विसर्जित हुई। इसके बाद संतों ने वहां समाधि पूजन किया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने विश्वशांति एवं प्राकृतिक आपदा निवारण के लिए हवन किया।

Jodhpur. Uttamaram chef Festival on Monday at the annual initiation Nagureaget Kaga Best Ashram Road Ssanidhy saints procession brought out by the devotees. Saint Uttamaram initiation of the 103 th annual festival commemorating the last 33 years at the ashram are religious events. This link today with Bandbajoan procession taken out by devotees with the Saints. The procession Kaga, Nagureaget, Ram Maoahlla being re-immersed had come to the ashram premises. Veneration of saints then there was grave. Earlier, devotees have veneration for Biswshanti and natural disaster prevention.