Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Tuesday, June 29, 2010
राममंदिर निर्माण की कवायद 16 अगस्त सेः तोगडिय़ा
जोधपुर। विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा है कि राममंदिर के निर्माण की कवायद आगामी 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। विहिप एवं मंदिर निर्माण में शामिल संगठन और साधु संत इसकी प्लानिंग कर रहे हैं।
तोगडिय़ा जालोर की एक दिवसीय यात्रा पर आए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में तोगडिय़ा ने रामंदिर निर्माण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी, लेकिन अपनी प्लानिंग का खुलासा नहीं किया। जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी के सवाल पर तोगडिय़ा ने कहा कि यह भाजपा का अपना मामला है। पार्टी अपना भला-बुरा खुद सोच सकती है।
उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कहती है, लेकिन भावों में इतनी वृद्धि नहीं हुई, जितनी इन्होंने कर दी है। तेल की कीमतें बढ़ा कर सरकार ने देशवासियों की कमर ही तोड़ दी है। अमेरिका में पिछले पांच साल से तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। फिर कांग्रेस सरकार ऐसा क्यों कर रही है? समझ नहीं आता।
तोगडिय़ा जालोर की एक दिवसीय यात्रा पर आए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में तोगडिय़ा ने रामंदिर निर्माण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी, लेकिन अपनी प्लानिंग का खुलासा नहीं किया। जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी के सवाल पर तोगडिय़ा ने कहा कि यह भाजपा का अपना मामला है। पार्टी अपना भला-बुरा खुद सोच सकती है।
उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कहती है, लेकिन भावों में इतनी वृद्धि नहीं हुई, जितनी इन्होंने कर दी है। तेल की कीमतें बढ़ा कर सरकार ने देशवासियों की कमर ही तोड़ दी है। अमेरिका में पिछले पांच साल से तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। फिर कांग्रेस सरकार ऐसा क्यों कर रही है? समझ नहीं आता।
सरदारपुरा जीएसएस पर लोगों ने किया प्रदर्शन
जोधपुर. हाजी बिल्डिंग स्थित हरिजन बस्ती में हाई वॉल्टेज से करीब एक दर्जन घरों में बिजली उपकरण जलने से नाराज लोगों ने सोमवार को सरदारपुरा सबडिवीजन पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।
हरिजन बस्ती में सोमवार को हाई वॉल्टेज आने से एक दर्जन घरों में टीवी, कूलर, फ्रिज, ट्यूब लाइटें, बल्ब, मोबाइल चार्जर जल गए। इससे नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सरदारपुरा सबडिवीजन पर प्रदर्शन किया। लोगों को समझाईश करने मौके पर सहायक अभियंता आर.एस. सोलंकी पहुंचे और उन्होंने एक कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जाकर रिपोर्ट लेने के आदेश दिए।
हरिजन बस्ती में सोमवार को हाई वॉल्टेज आने से एक दर्जन घरों में टीवी, कूलर, फ्रिज, ट्यूब लाइटें, बल्ब, मोबाइल चार्जर जल गए। इससे नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सरदारपुरा सबडिवीजन पर प्रदर्शन किया। लोगों को समझाईश करने मौके पर सहायक अभियंता आर.एस. सोलंकी पहुंचे और उन्होंने एक कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जाकर रिपोर्ट लेने के आदेश दिए।
सरस डेयरी का स्टेंर्डड दूध भी बंद
जोधपुर. जोधपुर सरस डेयरी ने तीसरे प्रोडेक्ट स्टैंर्डड दूध की प्रोसेसिंग व बुकिंग भी सोमवार से बंद हो गई है। इससे आम उपभोक्ता को भारी परेशानी हो रही है। जोधपुर सरस डेयरी को आस-पास के जिलों से फैटयुक्त दूध नहीं मिलने के कारण सोमवार से स्टैंडर्ड दूध की प्रोसेसिंग, सप्लाई व बुकिंग बंद कर दी है। इससे पहले पिछले सप्ताह टोंड दूध व डबल टोंड दूध की बुकिंग व प्रोसेसिंग बंद कर दी थी। डेयरी प्रबंधन के इस कदम से डेयरी के बूथ संचालकों में रोष बढऩे लगा है।
बाड़मेर से बंद पाली से आवक घटी
जोधपुर सरस डेयरी को बाड़मेर से दूध की आपूर्ति बंद होने तथा पाली से पहले की तुलना में आधे से कम दूध ही मिलने के कारण यह स्थिति बनी है।
बाड़मेर से बंद पाली से आवक घटी
जोधपुर सरस डेयरी को बाड़मेर से दूध की आपूर्ति बंद होने तथा पाली से पहले की तुलना में आधे से कम दूध ही मिलने के कारण यह स्थिति बनी है।
सजा घटाई, जुर्माना बरकरार
जोधपुर। चेक अनादरण के मामले में एक साल के साधारण कारावास से दण्डित आरोपी की सजा घटाकर अपीलीय अदालत ने एक माह कर दी। आरोपी पर 42 हजार रूपए का जुर्माना बरकरार रखा गया है।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डी.पी. शर्मा ने सूरसागर निवासी भागूराम की अपील आंशिक रूप से मंजूर करते हुए यह आदेश पारित किया। अपीलार्थी का कहना था कि उसने अजीत कॉलोनी निवासी जितेन्द्र जैन से 27 हजार 500 रूपए उधार लिए थे और सिक्योरिटी के तौर पर खाली चेक दिए। जैन ने इसमें 40 हजार रूपए भरकर झूठा परिवाद दाखिल किया है, लेकिन साक्ष्य के आधार पर यह तथ्य साबित नहीं हो पाया। इसके उलट जैन की ओर से अधिवक्ता धीरेन्द्र दाधीच ने दलील दी कि बार-बार तकाजा करने पर भी भागूराम ने पैसा नहीं लौटाया और खाते में अपर्याप्त राशि होने पर भी चेक जारी कर दिया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपर सेशन न्यायाधीश ने भागूराम की अपील आंशिक रूप से मंजूर करते हुए निचली अदालत द्वारा सुनाई गई एक साल की सजा को एक माह में बदल दिया। साथ ही 42 हजार रूपए के जुर्माने की राशि में से 40 हजार रूपए परिवादी को क्षतिपूर्ति के रूप देने के निर्देश दिए।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डी.पी. शर्मा ने सूरसागर निवासी भागूराम की अपील आंशिक रूप से मंजूर करते हुए यह आदेश पारित किया। अपीलार्थी का कहना था कि उसने अजीत कॉलोनी निवासी जितेन्द्र जैन से 27 हजार 500 रूपए उधार लिए थे और सिक्योरिटी के तौर पर खाली चेक दिए। जैन ने इसमें 40 हजार रूपए भरकर झूठा परिवाद दाखिल किया है, लेकिन साक्ष्य के आधार पर यह तथ्य साबित नहीं हो पाया। इसके उलट जैन की ओर से अधिवक्ता धीरेन्द्र दाधीच ने दलील दी कि बार-बार तकाजा करने पर भी भागूराम ने पैसा नहीं लौटाया और खाते में अपर्याप्त राशि होने पर भी चेक जारी कर दिया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपर सेशन न्यायाधीश ने भागूराम की अपील आंशिक रूप से मंजूर करते हुए निचली अदालत द्वारा सुनाई गई एक साल की सजा को एक माह में बदल दिया। साथ ही 42 हजार रूपए के जुर्माने की राशि में से 40 हजार रूपए परिवादी को क्षतिपूर्ति के रूप देने के निर्देश दिए।
गर्मी से त्रस्त मारवाड़
जोधपुर. पूर्वी हवाओं के दबाव से मानसून राजस्थान के बॉर्डर पर आकर अटक गया है। इधर मारवाड़ में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्राकृतिक संशोधन एवं पर्यावरण विभाग काजरी के अध्यक्ष डॉ. अमल कर ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात में बादल बरसने के बाद मानसून पूर्वी हवाओं के चलने से राजस्थान बार्डर पर आकर रुक गया है। हवा का दबाव मध्यप्रदेश की ओर से आ रहा है। मारवाड़ में अभी बारिश के लिए अच्छी कंडीशन है। दो-तीन दिन में मानसून मारवाड़ में बरस सकता है
वन अधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक शुरू
जोधपुर. राजस्थान में सरिस्का, रणथंभोर, अभ्यारण्य, डेजर्ट नेशनल पार्क में वन्यजीवों को संरक्षण देने के लिए सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यो पर चर्चा होगी। इसके लिए वन विभाग अधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से जयपुर में शुरू हुई।
मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एमएल मीणा ने बताया कि माउंट आबू सेंच्यूरी, जैसलमेर डेजर्ट नेशनल पार्क व जोधपुर क्षेत्र के वन्यजीव क्षेत्रों में अब तक हुए विकास कार्यों के समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जोधपुर के माचिया बॉयलोजिकल पार्क की प्रगति रिपोर्ट पर भी विचार-विर्मश होगा। बैठक में जोधपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जयपुर, माउंट आबू, भरतपुर, रणथंभोर, सरिस्का आदि से आए वन अधिकारी भाग ले रहे हैं।
मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एमएल मीणा ने बताया कि माउंट आबू सेंच्यूरी, जैसलमेर डेजर्ट नेशनल पार्क व जोधपुर क्षेत्र के वन्यजीव क्षेत्रों में अब तक हुए विकास कार्यों के समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जोधपुर के माचिया बॉयलोजिकल पार्क की प्रगति रिपोर्ट पर भी विचार-विर्मश होगा। बैठक में जोधपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जयपुर, माउंट आबू, भरतपुर, रणथंभोर, सरिस्का आदि से आए वन अधिकारी भाग ले रहे हैं।
सीवेरज ओवरफ्लो से यातायात बाधित
जोधपुर. रेलवे स्टेडियम के सामने स्थित एक मेनहोल में पत्थर गिरने से हुए सीवरेज ओवरफ्लो के चलते सोमवार अलसुबह से खतरनाक पुलिया व डीआरएम पुलिया पर दो से ढाई फीट गंदा पानी जमा हो गया, जिससे दोपहर तक यातायात बाधित रहा। डीआरएम ऑफिस के समीप की पुलिया पर तो तीन फीट गंदा पानी जमा होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वाहन बंद हो गए। नगर निगम के सफाई कर्मचारी पांच घंटे इसका समाधान खोजने के लिए मशक्कत करते रहे, मगर दोपहर तक सफलता नहीं मिली। चार घंटे बाद पहुंची यातायात पुलिस ने बाद में यातायात को डाइवर्ट किया
Subscribe to:
Posts (Atom)