जोधपुर. मथानिया थाना क्षेत्र के खारड़ा मेवासा गांव में चोरों ने एक शहीद के घर से उसकी वर्दी चुरा ली। पति की निशानी के रूप में संभाल कर रखी फौजी वर्दी की चोरी से उसकी पत्नी लीला देवी काफी आहत है। ऊपर से पुलिस उसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।
गुरुवार को उसने ग्रामीण एसपी के समक्ष पेश होकर चेतावनी दी कि पुलिस ने तीन दिन में चोरी के सामान के साथ पति की वर्दी बरामद नहीं की तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। इसके बाद ग्रामीण एसपी के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज हो पाया। लीलादेवी के पति सुरेशचंद्र शर्मा फौज में शहीद हो गए थे। वह गांव में रहती है। उसका बेटा जोधपुर में किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रहा है।
वह बेटे से मिलने 7 जून को जोधपुर आई थी। वह 18 जून को गांव लौटी तो पता चला कि चोरों ने घर के ताले तोड़ कर नकदी, जेवरात, अन्य सामान के साथ उसके पति की वर्दी भी चुरा ली। वह पुलिस थाने गई, मगर उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
एसपी शर्मा ने मथानिया पुलिस को मुकदमा दर्ज करने तथा उसके पति की निशानी जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया। मथानिया एसएचओ घेवरचंद ने बताया कि लीलादेवी पहले थाने आई थी, उन्होंने रिश्तेदारों पर शक जाहिर किया। बाद में वह नहीं आई, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। गुरुवार को उनका मुकदमा दर्ज कर लिया है, चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं।
Jodhpur or suncity all top news are here.Jodhpur's Today top news are only there.Jodhpur is India’s first city or starting of Thar desert. The area near the Jodhpur and western part of Rajasthan is know as Marwar and people is called Marwari and there language is Marwari. you can find all about jodhpur and rajasthan. Today jodhpur online news paper. E news paper epaper jodhpur online news. news at jodhpurnews
Friday, July 2, 2010
स्कूलों में मनाया प्रवेशोत्सव
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद गुरुवार से स्कूलों के खुलते ही चहल-पहल बढ़ गई। इसके साथ ही डेढ़ महीनेबाद बच्चों व उनके अभिभावकों की दिनचर्या भी बदल गई।
अपने नन्हे-मुन्नों को समय पर स्कूल भेजने के लिए माता पिता सुबह खुद भी जल्दी उठे और बच्चों को तैयार किया। रास्तों पर भी जगह जगह पर स्कूली बच्चों की रौनक दिखी। रंग बिरंगी यूनीफार्म पहने स्कूल बैग लिए बच्चे पैदल टोलियों के साथ ही विभिन्न संसाधनों से स्कूल की ओर जाते दिखे। इससे सड़कों पर खासी रेलमपेल रही। पिछले डेढ़ माह से सूने स्कूलों में भी फिर से रौनक लौट आई। अध्यापक अध्यापिकाएं आपस में मिलते बतियाते नजर आए।
अपने नन्हे-मुन्नों को समय पर स्कूल भेजने के लिए माता पिता सुबह खुद भी जल्दी उठे और बच्चों को तैयार किया। रास्तों पर भी जगह जगह पर स्कूली बच्चों की रौनक दिखी। रंग बिरंगी यूनीफार्म पहने स्कूल बैग लिए बच्चे पैदल टोलियों के साथ ही विभिन्न संसाधनों से स्कूल की ओर जाते दिखे। इससे सड़कों पर खासी रेलमपेल रही। पिछले डेढ़ माह से सूने स्कूलों में भी फिर से रौनक लौट आई। अध्यापक अध्यापिकाएं आपस में मिलते बतियाते नजर आए।
जोधपुर से दो बसें अमरनाथ रवाना
जोधपुर। इस बार की अमरनाथ यात्रा के लिए जोधपुर से गुरुवार को श्रद्धालुओं से भरी दो बसें बाबा बर्फानी के जयकारें लगाते हुए रवाना हो गई। दोनों बसों को संत राजाराम महाराज व संत कृपाराम महाराज ने ओउम् की झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
रातानाड़ा विकास समिति के तत्वावधान में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ चलों यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा में जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 190 महिला व पुरुष रवाना हुए। अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने रातानाड़ा स्थित गणेश मंदिर में श्री गणेश के दर्शन किए। इस दौरान संतों के साथ बड़ी संख्या में भक्तों के परिजन भी मौजूद थे।
रातानाड़ा विकास समिति के तत्वावधान में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ चलों यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा में जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 190 महिला व पुरुष रवाना हुए। अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने रातानाड़ा स्थित गणेश मंदिर में श्री गणेश के दर्शन किए। इस दौरान संतों के साथ बड़ी संख्या में भक्तों के परिजन भी मौजूद थे।
शिक्षकों ने कहा समानीकरण नहीं, मनमानीकरण हुआ
जोधपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)ने गुरुवार को प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी एवं विभाग के बाबुओं पर समानीकारण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना दे दिया। शिक्षकों ने उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा कार्यालय के बाहर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक धरना देकर भ्रष्ट जिला अधिकारी व इसमें लिप्त बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि समानीकरण के नाम पर किए गए मनमानीकरण में 54 लोगों से लेनदेन कर भ्रष्ट तरीके से नियम विरूद्ध चाहे गए स्थान पर लगाया गया है। जबकि केंसर, किडनी व अन्य असाध्य रोगों से पीडि़त शिक्षकों को बाहर लगा संवेदनहीनता का परिचय दिया गया है। उन्होंने उप निदेशक ओपी शर्मा को सूची व ज्ञापन देकर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है।
अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विदेश यात्रा से लौटने पर उनके निवास पर धरना दे प्रारंभिक शिक्षा विभाग की करतूतों की पोल खोलेंगे। उप निदेशक कार्यालय के बाहर दोपहर 3 बजे ही बड़ी संख्या में अध्यापक व अध्यापिकाएं काले रंग व भगवा रंग के झंडे तथा नारे लिखी तख्तियां लिए जम गए। अध्यापक अध्यापिकाओं ने समानीकरण को मनमानीकरण करार देते हुए नारेबाजी कर रोष जताया।
शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि समानीकरण के नाम पर किए गए मनमानीकरण में 54 लोगों से लेनदेन कर भ्रष्ट तरीके से नियम विरूद्ध चाहे गए स्थान पर लगाया गया है। जबकि केंसर, किडनी व अन्य असाध्य रोगों से पीडि़त शिक्षकों को बाहर लगा संवेदनहीनता का परिचय दिया गया है। उन्होंने उप निदेशक ओपी शर्मा को सूची व ज्ञापन देकर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है।
अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विदेश यात्रा से लौटने पर उनके निवास पर धरना दे प्रारंभिक शिक्षा विभाग की करतूतों की पोल खोलेंगे। उप निदेशक कार्यालय के बाहर दोपहर 3 बजे ही बड़ी संख्या में अध्यापक व अध्यापिकाएं काले रंग व भगवा रंग के झंडे तथा नारे लिखी तख्तियां लिए जम गए। अध्यापक अध्यापिकाओं ने समानीकरण को मनमानीकरण करार देते हुए नारेबाजी कर रोष जताया।
108 एंबुलेंसकर्मियों ने सीएम का पुतला जलाया
किसान भवन से राजीव गांधी चौराहे तक रैली निकाली।
जोधपुर। आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 के कर्मचारियों ने गुरुवार को किसान भवन से राजीव गांधी चौराहे तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। आपातकालीन सेवा का संचालन नई सेवा प्रदाता कंपनी को देने से नाराज 108 के कर्मचारी सड़कों पर उतर गए है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला हाथों में लिए नारे बाजी करते कर्मचारी पावटा किसान भवन से कलेक्ट्रट परिसर रोड़, हाईकोर्ट, उम्मेद उद्यान रोड़ होते हुए राजीव गांधी चौराहे पर पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों ने चौराहे पर चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया।
जोधपुर। आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 के कर्मचारियों ने गुरुवार को किसान भवन से राजीव गांधी चौराहे तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। आपातकालीन सेवा का संचालन नई सेवा प्रदाता कंपनी को देने से नाराज 108 के कर्मचारी सड़कों पर उतर गए है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला हाथों में लिए नारे बाजी करते कर्मचारी पावटा किसान भवन से कलेक्ट्रट परिसर रोड़, हाईकोर्ट, उम्मेद उद्यान रोड़ होते हुए राजीव गांधी चौराहे पर पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों ने चौराहे पर चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया।
शुरू नहीं हुई रैगिंग हेल्पलाइन
जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में नया सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन अभी तक शुरू नहीं हुई है।
गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया व यूजीसी ने सभी कॉलेजों में टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन एक साल बाद भी राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में इसे शुरू करने के लिए कवायद नहीं हुई है। इसको लेकर गत दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन को रिमाइंडर भेजा है।
इसके बाद भी केवल जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हेल्पलाइन शुरू हुई है, जबकि राज्य में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा निजी मेडिकल कॉलेजों और एक दर्जन निजी डेंटल कॉलेजों में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। एमसीआई ने टोल फ्री हेल्पलाइन के अलावा एंटी रैगिंग सेल बनाने के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर, सीनियर स्टूडेंट को शामिल कर एंटी रैगिंग स्क्वॉयड बनाने के भी निर्देश दिए थे
गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया व यूजीसी ने सभी कॉलेजों में टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन एक साल बाद भी राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में इसे शुरू करने के लिए कवायद नहीं हुई है। इसको लेकर गत दिनों चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन को रिमाइंडर भेजा है।
इसके बाद भी केवल जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हेल्पलाइन शुरू हुई है, जबकि राज्य में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा निजी मेडिकल कॉलेजों और एक दर्जन निजी डेंटल कॉलेजों में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। एमसीआई ने टोल फ्री हेल्पलाइन के अलावा एंटी रैगिंग सेल बनाने के साथ-साथ पुलिस, डॉक्टर, सीनियर स्टूडेंट को शामिल कर एंटी रैगिंग स्क्वॉयड बनाने के भी निर्देश दिए थे
Subscribe to:
Posts (Atom)